सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस किस कंपनी का है? cheapest term insurance company

1/5 - (1 vote)

सबसे सस्ता Term insurance किस कंपनी का है cheapest term insurance company in india :-टर्म इंश्योरेंस लेते समय बीमा धारक कई कारकों पर विचार करते हैं, जिसमें सबसे एहम होता है ये जानना की सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेन्स किस कंपनी का है। क्योंकि ऐसी कंपनियां कम प्रीमियम पर अधिक कवर प्रदान करती हैं और आपके बाद आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं।sabse sasta term insurance kis company ka hai

Table of Contents

सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस किस कंपनी का है ?

भारत में सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस LIC प्लान नंबर 854 का माना गया है। इस  पॉलिसी को सबसे सस्ती टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी मानी गई है। इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के मध्य होना चाहिए। LIC प्लान नंबर 854 पॉलिसी में आपको 50 लाख रुपए तक की पॉलिसी करवानी होती है। इसकी अवधि 10 साल से लेकर अधिकतम 40 साल तक हो सकती है। यह पॉलिसी ऐसे लोग खरीद सकते हैं जिनके पास स्वयं का आय स्त्रोत हो यानि वे खुद कमाते हों। वहीं महिलाओं के लिए LIC 854 टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम पर विशेष छूट प्रदान करती है।

10 सबसे सस्ते टर्म इंश्योरेंस प्लान्स

निचे आपको 10 ऐसी कंपनियों के बार में जानने को मिलेगा को कम प्रीमियम में अधिक कवरेज प्रदान करती हैं।

TATA AIA लाइफ इन्श्योरेन्स

यह कंपनी बीमा धारक की आवश्यकता के अनुसार पॉलिसी का अनुकूलन कर सकते हैं। यह आपको निम्न विशेषताएं प्रदान करता है

  • 99.06% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच इस इन्श्योरेन्स को खरीदा जा सकता है
  • 100 वर्ष तक का वाइड जीवन कवर
  •  महिलाओं के लिए किफायती प्रीमियम          

HDFC LIfe Life Click 2 प्रोटेक्ट लाइफ

यह पॉलिसी, धारक को हर प्रकार से सुरक्षा प्रदान कर कम से कम 36 प्रकार की गंभीर बीमारी एवं धारक की हुई मृत्यु पर परिवार जन को लाभ प्रदान करता है।

  • 99.07% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच इस इन्श्योरेन्स को खरीदा जा सकता है
  • सम्पूर्ण जीवन कवर प्रदान करता है
  • नियमित मासिक आय, रिटर्न ऑफ प्रीमियम

ICICI प्रू आई प्रोटेक्ट स्मार्ट

यह इन्श्योरेन्स प्लान धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को पॉलिसी का लाभ देता है और उनकी वित्तीय सुरक्षा को मजबूत कर उन्हें आर्थिक लाभ प्रदान करता है।

  • 97.84% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच इस इन्श्योरेन्स को खरीदा जा सकता है
  • 99 साल की उम्र तक कवरेज प्रदान करता है
  • दुर्घटनावश मृत्यु होने पर 2 करोड़ रुपए तक का कवर प्रदान करता है

MAX Life स्मार्ट सिक्युर प्लस प्लान

यह इन्श्योरेन्स, पॉलिसी धारक को अपनी हर वर्षगांठ पर बीमा राशि में 5 प्रतिशत तक वृद्धी प्रदान करता है। साथ ही किसी भी आपातकालीन जैसी स्थित में धारक को आर्थिक सुरक्षा प्रणाली प्रदान करता है।

  • 99.22% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  • टर्मिनल इलनेस और जॉइन्ट लाइफ कवर
  • प्रीमियम भुगतान चॉइस

PNB MetLife मेरा टर्म प्लान प्लस

यह पॉलिसी, धारक को अपने अनुसार बीमा सुरक्षा प्रणाली को अनुकूलित करने की छूट प्रदान करती है।

  • 97.18% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  • क्रिटिकल इलनेस और जॉइन्ट लाइफ कवर
  • टैक्स लाभ

SBI e-shield next

यह इन्श्योरेन्स आपको वर्तमान के साथ भविष्य के लिए भी सुरक्षा प्रणाली प्रदान करता है।

  • 94.52% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  • फ्लेक्जीबल पेमेंट
  • लाइफ स्टेज प्रोटेक्टेक्शन

Aditya Birla लाइफ शील्ड प्लान

इस इन्श्योरेन्स में ग्राहक को 8 अलग प्रकार के प्लान मिल जाते हैं जिसे आप अपने और अपने पैवर की आर्थिक सुरक्षा के लिए चुन सकते हैं।

  • 97.54% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  • रिटर्न ऑफ प्रीमियम
  • टर्मिनल इलनेस प्रोटेक्टेक्शन

BAJAJ Allianz स्मार्ट प्रोटेक्टशन गोल

यह पॉलिसी धारक की आवश्यकताओं के अनुसार विशेष सुविधा प्रदान करता है।

  • 98.02% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  •  टैक्स छूट
  • सेवानिवृत्त लाभ

Edelweiss टोकियो टोटल प्रोटेक्ट प्लस

यह प्लान पॉलिसी धारक के परिवार को चौतरफा आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

  • 83.44 दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 55 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  • टैक्स लाभ के साथ चाइल्ड फ्यूचर प्रोटेक्टिओन लाभ
  • किफायती प्रीमियम

Kotak e-term प्लान

यह प्लान ग्राहक की आकस्मिक मृत्यु होने, दुर्घटनावश अपंग होने पर कवरेज को बढ़ाने की सुविधा प्रदान करता है।

  • 96.38% तक दावा निपटान अनुपात
  • 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
  • मल्टपल प्लान और भुगतान विकल्प
  • फ्लेक्जीबल प्रीमियम ऑप्शन                          

FAQ; Term insurance से सम्बन्धित ग्राहक के मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं जैसे-

टर्म इंश्योरेंस के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या होनी चाहिए ?

टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए सबसे बेहतर उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होती है।

भारत में कितने टर्म इन्श्योरेन्स खरीद सकते हैं ?

आप अपनी जरूरतानुसार एक या एक से अधिक टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं।

सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान कौन सा है ?

सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान वह है जो आपको किफायती प्रीमियम में अधिक कवर प्रदान करता हो।

टर्म इन्श्योरेन्स कितने साल का होता है ?

टर्म इंश्योरेंस की अवधि को आप अनुसार 5, 10, 15, 30, 75 या 99 साल तक भी बढ़ा सकते हैं।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न पॉलिसी साइट्स एवं इंटरनेट माध्यमों से ली गई है। कोई भी बीमा या टर्म इन्श्योरेन्स लेते वक्त उसकी नियम एवं शर्ते अच्छे से जान लें। इसके साथ ही आप जो भी इन्श्योरेन्स या पॉलिसी खरीद रहे हैं उसकी प्रीमियम को लेकर ये सुनिश्चित कर लेंवे की आप प्रीमियम भरने के लिए सक्षम हों 

11 thoughts on “सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस किस कंपनी का है? cheapest term insurance company”

Leave a Comment