सभी लोगों को अपनी लाइफ का टाइम इंश्योरेंस अवश्य कराना चाहिए। जीवन में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर या किसी प्रकार की आपत्ती आने पर टर्म इंश्योरेंस से आपको काफी सहायता मिल जाती है।
यदि घर में कमाने वाला मुख्य व्यक्ति ही किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए तो परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो सकती है। इसलिए सभी व्यक्तियों को अपना टर्म इंश्योरेंस करवाना चाहिए।
जब आप टर्म इंश्योरेंस लेने की सोचते हैं, तो यह भी सोचते होंगे कि इसका प्रीमियम कितना होगा। अगर आप 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की इसका प्रीमियम कितना होगा? तो आज का आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
Table of Contents
25 लाख के टर्म इंश्योरेंस का वार्षिक और मासिक प्रीमियम
टर्म इंश्योरेंस प्लान और कंपनी | वार्षिक प्रीमियम | मासिक प्रीमियम | टर्म इंश्योरेंस क्लेम रेट |
एसबीआई लाइफ एशिल्ड नेक्स्ट टर्म इंश्योरेंस | ₹27500 | ₹2291 | 98.5% |
बजाज रिलायंस स्मार्ट प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस | ₹31400 | ₹2600 | 99.3% |
टाटा एआईए सम्पूर्ण रक्षा सुप्रीम टर्म इंश्योरेंस | ₹42507 | ₹3542 | 95.3% |
आदित्य बिरला सन डिजिशील्ड टर्म इंश्योरेंस | ₹29870 | ₹2489 | 97.9% |
भारतीय एक्सा लाइफ ई प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस | ₹26448 | ₹2200 | 95.8% |
कोटक ई टर्म प्लान टर्म इंश्योरेंस | ₹4800 | ₹400 | 96.6% |
एगोन लाइफ टर्म प्लान | ₹3080 | ₹300 | 97.7% |
Term insurance में ध्यान रखने योग्य
इसे पढ़ें:-50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा ?
टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा यह आपकी उम्र पर निर्भर करता है। इसके अलावा टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस कितने सालों के लिए लिया जा रहा है, उस पर भी निर्भर करता है। अगर आपकी उम्र कम है और आप ज्यादा समय के लिए तब इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम कम भरना होगा और यदि आपकी उम्र अधिक है, तो आपको अधिक प्रीमियम भरना होगा।
25 लाख के टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा 2023
टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कई चीजों पर निर्भर करता है। जब भी आप किसी कंपनी से टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो कंपनी द्वारा आपकी उम्र प्लान की अवधि को देखकर प्रीमियम तय किया जाता है। अगर आपकी उम्र अधिक है तो आपको प्रीमियम ज्यादा भरना पड़ सकता है। इसीलिए टर्म इंश्योरेंस लेते समय इंश्योरेंस कितने सालों का लेना है यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि टर्म इंश्योरेंस में मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता।
इसे पढ़ें:-cheak करें 1 करोड़ Term insurance का प्रीमियम कितना हैं ?
अगर आपको लगता है कि जिस तरह का काम आप कर रहे हैं उसमें आपको जान जाने का खतरा है तो आप जब तक रिटायर नहीं हो जाते तब तक के लिए टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं। अगर टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम भरते समय आप किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो आपके परिवार को सारा पैसा दे दिया जाता है।
टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते समय ध्यान रखने वाली बातें
टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यानर खना चाहिए, जो कि इस प्रकार है।
- टर्म इंश्योरेंस प्लान पूरी तरह प्योर लाइफ इंश्योरेंस है इसमें मेच्योरिटी टाइम पूरा होने के बाद आपको किसी प्रकार का बेनिफिट नहीं मिलता।
- कई कंपनियां ऐसी हैं, जो काफी कम प्रीमियम में टर्म इंश्योरेंस प्लान देती है। लेकिन यह प्लान नशा करने वाले ग्राहकों को महंगा पड़ सकता है।
- किसी भी प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले आप एक बार अवश्य सोच लें कि आपको यह प्लान कितने वर्षों तक के लिए लेना है। क्योंकि टर्म इंश्योरेंस में जमा किए गए पैसे आपको दोबारा वापस नहीं मिलते।
FAQ
सबसे अच्छा टर्म इन्शुरन्स कौन सा है?
सबसे अच्छा टर्म insurance चुनने के के लिए कई फैक्टर को देखना पड़ता है जैसे की किफायती प्रीमियम ,फ्लेक्सिबल प्रीमियम भुगतान का आप्शन ,क्लेम अनुपात आदि .प्रमुख best टर्म insurance -मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान ,आईसीआईसीआई प्रु आइप्रोटेक्ट स्मार्ट ,टाटा aia लाइफ insurance सम्पूर्ण रक्षा सुप्रीम इत्यादि शामिल हैं .
1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम क्या है?
कई अलग अलग कंपनियों ने 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए प्लान लांच कर रखी हैं जिसमे वे 1 करोड़ तक का टर्म insurance कवर करती है .कुछ प्रमुख कम्पनियों का सालाना 1 करोड़ के प्रीमियम इस प्रकार है – मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान का सालाना प्रीमियम 10,208 रूपये ,टाटा एआइये संपूर्ण रक्षा सुप्रीम का सालाना प्रीमियम 10,738 रूपये ,exide लाइफ elite टर्म प्लान का सालाना प्रीमियम 8,334 रुपया होगा इत्यादि .
50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम
50 लाख लाइफ कवर के साथ एक टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते है और अगले 35 वर्षों के लिए भुगतान कर सकते हैं, आपका प्रीमियम होगा लगभग रु. 3,599 प्रति वर्ष हालाँकि अलग अलग कंपनी के टर्म प्लान का प्रीमियम अलग अलग है .
टर्म इन्शुरन्स कितने साल का होता है?
टर्म लाइफ इंश्योरेंस सामान्य तौर पर 5, 10, 15, 30 या 75 साल तक की अवधि के लिए होता है और मृत्यु लाभ केवल तब ही दिया जाता है जब बीमा पॉलिसी की अवधि के दौरान निधन होता है। टर्म इन्शुरन्स की पालिसी बीमाधारक की मृत्यु के साथ ही समाप्त हो जाती है।