2023 (What is term insurance hindi )जब भी बात व्यक्ति के जीवन और भविष्य की आती है, तो उन्हें यह जरूर कहा जाता है, कि आप अपना लाइफ इंश्योरेंस करवा लें या टर्म इंश्योरेंस करवा लें। लेकिन लोगों को इन दोनों के बीच में बड़ी समस्या होती है कि लाइफ इंश्योरेंस उनके लिए बेहतर रहेगा या टर्म इंश्योरेंस।
टर्म इंश्योरेंस लेने से व्यक्ति को क्या फायदा है और ना लेने से क्या नुकसान। टर्म इंश्योरेंस से जुड़े लोगों के मन में कई सारे सवाल होते हैं जिसमें से एक मुख्य सवाल यह भी है कि टर्म इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टर्म इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है और इसके क्या फायदे हो सकते हैं।
Table of Contents
टर्म इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है। बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान 2023
Best term insurance plan | Annual premium | Term insurance plan value | Time in years |
ICICI iprotect term insurance | 29205 | 1 crore | 60 years |
HDFC protect 2 click term insurance | 42245 | 1 crore | 60 years |
Max Life smart term insurance plan | 21743 | 1 crore | 70 years |
Exide life smart term classic term insurance | 27090 | 1 crore | 50 years |
इसे पढ़ें:-LIC टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या हैं? फायदे,क्लेम करने की प्रक्रिया
टर्म इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है(What is term insurance hindi )
टर्म इंश्योरेंस का मतलब एक बेसिक लाइफ इंश्योरेंस होता है। इसे एक तरह का लाइफ इंश्योरेंस कह सकते हैं जिसमें कुछ सीमित समय के लिए आपको इंश्योरेंस दिया जाता है। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने 50 साल के लिए एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस लिया है तो इन 50 सालों के भीतर अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है यह वह शारीरिक रूप से अपंग हो जाता है,
तो बीमा कंपनी उसे 1 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करती है, और इसकी दूसरी खास बात यह है कि अगर किसी व्यक्ति ने 50 साल का टर्म इंश्योरेंस लिया है। 50 सालों के भीतर उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है ना ही उस व्यक्ति की मृत्यु होती है और ना ही व्यक्ति शारीरिक रूप से अपंग होता है, तो उसे टर्म इंश्योरेंस प्लान के नियम अनुसार कोई पैसा नहीं दिया जाता।
यह प्लान उन लोगों को लेना चाहिए जिन्हें जीवन में किसी प्रकार का कोई खतरा या असुरक्षा हो। टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद प्रीमियम भरते समय अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो एक करोड़ की धनराशि उसके परिवार को दी जाती है।
टर्म इंश्योरेंस किसे लेना चाहिए
देखिए अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो टर्म इंश्योरेंस उन व्यक्ति को लेना चाहिए जो high-risk वाले काम करते हैं। ऐसे काम जिसमें व्यक्ति की जान जाने के खतरे ज्यादा होते हैं,या फिर किसी प्राकृतिक आपदा के कारण कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से अपंग हो सकता है, उन्हें टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए।
क्योंकि टर्म इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस से पूरी तरह विपरीत है लाइफ इंश्योरेंस में आपको जीते जी और मरने के बाद भी पैसा मिलता है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस सीमित समय के लिए होता है अगर आपने टर्म इंश्योरेंस 50 वर्षों के लिए लिया है।
और इन 50 वर्षों में आपके साथ कोई दुर्घटना नहीं होती और ना ही आपकी आपातकालीन मृत्यु होती है। तो आपको टर्म इंश्योरेंस के नियम के अनुसार कोई रुपया नहीं दिया जाता।
टर्म इंश्योरेंस के कुछ नियम जान लें
टर्म इंश्योरेंस लेते समय कुछ नियमों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी होता है। टर्म इंश्योरेंस से जुड़े कुछ खास नियम इस प्रकार है।
इसे पढ़ें:-कोटक 811 क्या है ? kotak 811 kya hai 2023 कोटक 811 में खाता कैसे खोलें ?
- टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार यह इंश्योरेंस सभी उम्र के लोग ले सकते हैं लेकिन जिन लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक होगी उन्हें अधिक प्रीमियम भरना होगा और जिन लोगों की उम्र 50 वर्ष से कम होगी उन्हें कम प्रीमियम में यह इंश्योरेंस दिया जाएगा।
- आप टर्म इंश्योरेंस जब भी लें जब आपके जीवन को किसी प्रकार का कोई खतरा हो अन्यथा टर्म इंश्योरेंस का समय पूरा होने के बाद आपको किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं दिया जाएगा।
- टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार जब व्यक्ति की प्रीमियम भरते समय की हो या किसी दुर्घटना के कारण वह शारीरिक रूप से अपंग हो जाए तभी उसे इंश्योरेंस का सारा पैसा दिया जाता है। अगर व्यक्ति प्रीमियम भरते समय पूरे समय तक स्वस्थ रहता है और उसकी मृत्यु नहीं होती तो उसे किसी प्रकार का कोई रुपया नहीं दिया जाता है।
- टर्म इंश्योरेंस प्लान में यह सुविधा दी जाती है कि अगर व्यक्ति प्रीमियम भरने के दौरान शारीरिक रूप से अपंग हो जाए तो उसे कंपनी द्वारा एक साथ 1 करोड़ रुपए दे दिए जाते हैं। और अगर व्यक्ति चाहे तो उसे यह 1करोड़ रुपए की धनराशि हर महीने ₹20000 की किस्तों में मैं भी ले सकता है।
5 thoughts on “टर्म इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है ? फायदे, कौन करा सकता हैं ? What is term insurance hindi”