Bike का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है ? Bike insurance cost in india 2024

5/5 - (25 votes)

Bike insurance cost in india क्या आपकी गाड़ी का बीमा भी खत्म हो चुका है और आप भी गाड़ी का बीमा करना चाहते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है। जिस तरह मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट लगाना जरूरी होता है उसी प्रकार गाड़ी के सभी कागज और बीमा कंप्लीट रखना भी बेहद जरूरी होता है।

मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है (Bajaj Allianz bike insurance price)

इंजन की पावरThird party insurance price Comprehensive insurance priceYear
75 cc से कमअधिक500 रुपए+gst700रुपए+gst1
75cc/150cc तक750रुपए+gst900रुपए+gst1
150cc/350cc तक1200रुपए+gst1400रुपए+gst1  
350cc से अधिक2350रुपए+gst2500रुपए+gst
Bike insurance cost in india

ये वाला देखें:-कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का खर्चा देख लो 2024

Bajaj Allianz भारत की सबसे पुरानी और जानी-मानी बीमा कंपनी है। यह कंपनी बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों से सबसे कम दामों पर बीमा उपलब्ध कराती है। इस कंपनी का बीमा क्लेम परसेंटेज काफी अच्छा है कंपनी ने काफी सारे ग्राहकों को बीमा क्लेम पर अच्छा खासा कवरेज दिया है। आप चाहे तो किसी भी ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पर इस कंपनी से इंश्योरेंस ले सकते हैं।

ये वाला देखें:-(1 मिनट में समझों) Third Party इंश्योरेंस क्या होता है ? 2024 किनके लिए बेहतर है और कवरेज देखें

Reliance general bike insurance price

इंजन की पावरThird party insurance priceComprehensive insurance priceYear
75 cc से कम300रुपए+gst553रुपए+gst
75cc/150cc तक550रुपए+gst750रुपए+gst1
150cc/350cc तक810रुपए+gst1000रुपए+gst1
350cc से अधिक1300रुपए+gst1500रुपए+gst1

Reliance general insurance कंपनी भारत की दूसरी जानी-मानी इंश्योरेंस कंपनी में से एक है। यह कंपनी काफी कम दाम में बाइक इंश्योरेंस प्रदान करती है। इसके अलावा इस कंपनी से बीमा क्लेम करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती आप वीडियो रिकॉर्डिंग से बीमा क्लेम कर सकते हो।

ये वाला देखें:-कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस क्या होता है? इसमें क्या कवर होता है और फायदे

IFFCO TOKIO general bike insurance price

इंजन की पावरThird party insurance priceComprehensive insurance priceYear
75 cc से कम450 रुपए+gst560रुपए+gst1
75cc/150cc तक600रुपए+gst731रुपए+gst1
150cc/350cc तक1400रुपए+gst1634रुपए+gst1
350cc से अधिक2250रुपए+gst2400रुपए+gst1

IFFCO TOKIO general insurance कंपनी से भी आप अपनी मोटरसाइकिल का बीमा करा सकते हैं। इस कंपनी द्वारा बीमा कराने पर और भी कई सारी सुविधा प्रदान की जाती हैं। इसमें आपको थर्ड पार्टी बीमा इंश्योरेंस के साथ रोड एक्सीडेंट पर वाहन चालक की मृत्यु होने पर भी बीमा दिया जाता है।

ये वाला देखें:-टर्म इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है ? फायदे, कौन करा सकता हैं ?

मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है Bike insurance cost in india

मोटरसाइकिल के इंश्योरेंस की कीमत मोटरसाइकिल के इंश्योरेंस के प्रकार पर निर्भर करता है। इंश्योरेंस कराने से पहले आपको यह पता होना चाहिए, कि इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं। आमतौर पर इंश्योरेंस तीन प्रकार के होते हैं।

1. फर्स्ट पार्टी

हम आपको बता दें कि फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस जैसा कुछ नहीं होता। भारत सरकार द्वारा यह साफ निर्देश दिया गया है कि सभी वाहन चालकों को अपने वाहन का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना होगा। बीमा कंपनी भी फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस के नाम पर आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ही देती है।

ये वाला देखें:-LIC टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या हैं? फायदे,क्लेम करने की प्रक्रिया

2.सेकंड पार्टी (कॉम्प्रिहेंसिव ऐड ऑन)

सेकंड पार्टी या कॉम्प्रिहेंसिव ऐड ऑन बीमा पॉलिसी के अनुसार जब आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट होता है या किसी और गाड़ी से आपके गाड़ी को नुकसान पहुंचता है तो बीमा कंपनी सिर्फ और सिर्फ आपकी गाड़ी का नुकसान भर्ती है। अगर आपकी गाड़ी ने एक्सीडेंट किया है और किसी दूसरे व्यक्ति की गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है तो वह नुकसान बीमा कंपनी नहीं भर्ती। इस बीमा में आपको लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है।

3.थर्ड पार्टी

भारत सरकार द्वारा भी सभी वाहन चालकों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि अगर आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट होता है या किसी और की गाड़ी से आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है, तो इस हालत में दोनों ही गाड़ी का जितना भी नुकसान होगा सारा बीमा कंपनी देगी। बीमा कंपनी द्वारा ही दोनों गाड़ी की रिपेयरिंग में लगने वाला सारा खर्चा दिया जाएगा। इसीलिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी होता है।

ये वाला देखें:-जाने सबसे अच्छा टर्म प्लान किस कंपनी का है?

मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कैसे करें

मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस करना आज काफी आसान हो चुका है आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपनी मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कर सकते हैं।

  • घर बैठे मोबाइल से मोटरसाइकिल अनुसार करने के लिए सबसे मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर पॉलिसी बाजार ऐप डाउनलोड करें
  • एप डाउनलोड करने के बाद उसमें से बाइक इंश्योरेंस का ऑप्शन चुने
  • बाइक इंश्योरेंस का ऑप्शन सुनने के बाद अपने गाड़ी का नंबर डालें
  • गाड़ी नंबर डालने के बाद आपके सामने बीमा का प्रकार जैसे की कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी आएगा बीमा का एक प्रकार चुने।
  • बीमा का प्रकार सुनने के बाद भुगतान करने के लिए आगे बढ़े
  • भुगतान करने से पहले बीमा से जुड़ी सारी शर्ते एवं नियम ध्यान से पढ़ें।
  • अब बीमा की राशि का भुगतान करें कुछ ही समय में आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस पेपर भेज दिए जाएंगे।