1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने में होता है? 1 year bike insurance price 

5/5 - (26 votes)

1 year bike insurance price/cost 2024 अगर आपकी बाइक का इंश्योरेंस खत्म हो गया है और आप दोबारा उसे रिन्यू कराना चाहते हैं। लेकिन उससे पहले यह पता लगाना जरूरी है कि 1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है। क्योंकि आए दिन इंश्योरेंस की कीमत बढ़ती जा रही है इसलिए अगर आप भी इंश्योरेंस कराने से पहले इंश्योरेंस की कीमत जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे 1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने में होता है और कैसे किया जाता है…

1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने में होता है।

Bajaj Allianz 1 year bike insurance price 

इंजन की पावर CCThird party insurance price Comprehensive insurance (add on own damage)priceYear
75cc से कम पावर वाले 470 रूपए+gst635 रूपए+gst1
75cc/150cc610 रूपए+gst750 रूपए+gst1
150cc/350cc976 रूपए+gst1000 रूपए+gst1
350cc से अधिक पावर वाले इंजन1309 रूपए+gst1500 रूपए+gst1

(थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या क्या कवरेज मिलता है?

Bajaj Allianz इंश्योरेंस कंपनी बाइक इंश्योरेंस प्रदान करने वाली सबसे पुरानी कंपनी है। अधिकतर वाहन चालक किसी कंपनी का इंश्योरेंस लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह कंपनी दूसरी अन्य कंपनियों से मुकाबले थोड़ा महंगा इंश्योरेंस देती है लेकिन कंपनी की इंश्योरेंस क्लेम पॉलिसी काफी बेहतर है। इस कंपनी द्वारा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ-साथ कंप्रेसिव इंश्योरेंस पर भी काफी प्रोफिट दिया जाता है।

Reliance general 1 year bike insurance price 

Bike का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है ?

इंजन की पावर CCThird party insurance priceComprehensive insurance ( add on own damage)priceYear
75cc से कम पावर वाले530 रूपए+gst719 रूपए+gst1
75cc/150cc690 रूपए+gst869 रूपए+gst1
150cc/350cc1260 रूपए+gst1540 रूपए+gst1
350cc से अधिक पावर वाले इंजन1730 रूपए+gst2200 रूपए+gst1

Reliance general इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 1 साल के लिए दिए जाने वाले बाइक इंश्योरेंस में कंप्रेसिव इंश्योरेंस एड ऑन own डैमेज पर काफी अच्छा ऑफर दिया जाता है। इस बीमा कंपनी द्वारा दुर्घटना होने पर अपने ग्राहकों को वीडियो वेरिफिकेशन कर 3 से 4 दिनों के अंदर इंश्योरेंस की राशि प्रदान की जाती है।

कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का खर्चा देख लो 2023

अगर आप ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी ढूंढ रहे हैं जिसमें आपकी गाड़ी को नुकसान होने पर पूरा नुकसान बीमा कंपनी दे तो यह कंपनी आपके लिए बेस्ट है।

IFFCO TOKIO general 1 year bike insurance price

इंजन की पावर CCThird party insurance priceComprehensive insurance(add on own damage)priceYear
75cc से कम पावर वाले370 रूपए+gst549 रूपए+gst1
75cc/150cc650 रूपए+gst810 रूपए+gst1
150cc/350cc1000 रूपए+gst1345 रूपए+gst1
350cc से अधिक पावर वाले इंजन1600 रूपए+gst2200 रूपए+gst1

IFFCO TOKIO general insurance काफी सस्ते दामों में बाइक इंश्योरेंस प्रदान करती है अगर आप कम पैसों में बाइक इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो इस कंपनी से इंश्योरेंस ले सकते हैं। इस कंपनी द्वारा आपकी गाड़ी की मार्केट वैल्यू के अनुसार बीमा इंश्योरेंस पॉलिसी दी जाती है। आपकी गाड़ी की कीमत के अनुसार लगभग 60% तक का नुकसान बीमा कंपनी एक्सीडेंट होने पर आपको देती है।

((1 मिनट में समझों) Third Party इंश्योरेंस क्या होता है ?

1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने में होता है

1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने का होगा यह आपके इंश्योरेंस प्लान पर निर्भर करता है। आप जिस तरह का प्लान अपनी गाड़ी के लिए चुनते हैं उसी हिसाब से आपको पैसे देना होंगे। आमतौर पर सभी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस या फिर कॉम्प्रिहेंसिव  बाइक इंश्योरेंस लेते हैं जिनकी कीमत के बारे में हमने आपको पर विस्तार में बताया है। तो चलिए अब जानते हैं इन दोनों बाइक इंश्योरेंस की कीमतों में इतना फर्क क्यों है

1. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस : जब भी आप बाइक इंश्योरेंस कराने के बारे में सोचते होंगे। तो आपने एक ना एक बार यह जरूर सोचा होगा कि बाइक का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस कराना बेहतर होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस जैसा कोई प्लान नहीं होता दरअसल बीमा कंपनी आपको थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस देती है। 

कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस क्या होता है? इसमें क्या कवर होता है और फायदे

इस बाइक इंश्योरेंस प्लान के भीतर जब आपकी गाड़ी का किसी दूसरी गाड़ी से एक्सीडेंट होता है तब आपकी गाड़ी का नुकसान एवं दूसरी गाड़ी जिसका आपसे एक्सीडेंट हुआ है उसका सारा नुकसान बीमा कंपनी देती है। बीमा कंपनी अपनी पॉलिसी के अनुसार आपकी गाड़ी के नुकसान की लगभग 60% कीमत आपको देती है क्योंकि इस पॉलिसी में गाड़ी के कुछ भागो के रिपेयरिंग का पैसा आपको ही देना होता है।

शासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि सभी वाहन चालक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लें ताकि एक्सीडेंट होने पर एक्सीडेंट में होने वाले नुकसान का फायदा दोनों व्यक्तियों को मिल सके।

टर्म इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है ? फायदे, कौन करा सकता हैं ?

2.कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस : यह बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से थोड़ा महंगा होता है। क्योंकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपकी गाड़ी की मार्केट वैल्यू के अनुसार 60% से 70% नुकसान की भरपाई की जाती है और साथ ही जिस गाड़ी का आपके साथ एक्सीडेंट हुआ है उसके नुकसान की भरपाई भी की जाती है। 

लेकिन इस इंश्योरेंस प्लांट में ऐसा कुछ नहीं है इस इंश्योरेंस प्लांस के अनुसार अगर आपकी बाइक का एक्सीडेंट होता है तो केवल आपकी बाइक का नुकसान ही बीमा कंपनी देगी। जिस व्यक्ति के साथ आपकी बाइक एक्सीडेंट हुआ है उस व्यक्ति के सारे नुकसान का खर्चा आपको देना होगा। कंपनी द्वारा आपकी बाइक के नुकसान की 100% धनराशि आपको दी जाती है।