फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है first party bike insurance price

5/5 - (1 vote)

first party bike insurance price 2024 गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स रखना बेहद जरूरी होता है। उसी तरह गाड़ी का बीमा भी गाड़ी के लिए और गाड़ी चलाने वाले दोनों के लिए ही जरूरी होता है। अगर आपकी बाइक का इंश्योरेंस भी खत्म हो गया है और आप भी दोबारा बाइक का इंश्योरेंस करने की सोच रहे हैं लेकिन यह तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सा बाइक इंश्योरेंस आपके लिए बेहतर होगा।

और आप फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है यह जानना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है और इसके क्या फायदे हैं

फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है?

Bajaj Allianz first party bike insurance price 

इंजन की पावर CCFirst party insurance price Year
75cc से कम पावर वाले 450 रूपए+gst1
75cc/150cc670 रूपए+gst1
150cc/350cc956 रूपए+gst1
350cc से अधिक पावर वाले इंजन1359 रूपए+gst1

1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने में होता है?

Bajaj Allianz इंश्योरेंस कंपनी काफी लंबे समय से नई बाइक और पुरानी बाइक को इंश्योरेंस प्रदान करते आ रही है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को इंश्योरेंस के साथ रोड एक्सीडेंट लाइफ कवरेज की सुविधा भी देती है। कंपनी द्वारा जल्द से जल्द ग्राहकों का बीमा क्लेम कर दिया जाता है, और किसी कारणवश बीमा क्लेम करने की नौबत आने पर आप सिर्फ वीडियो वेरिफिकेशन से अपना बीमा क्लेम कर सकते हैं।

Reliance general first party bike insurance price 

इंजन की पावर CCFirst party insurance priceYear
75cc से कम पावर वाले400 रूपए+gst1
75cc/150cc700 रूपए+gst1
150cc/350cc1100 रूपए+gst1
350cc से अधिक पावर वाले इंजन1500 रूपए+gst1

Reliance general इंश्योरेंस कंपनी बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों से थोड़ी ज्यादा कीमत पर इंश्योरेंस प्रदान करती है। यह कंपनी ग्राहकों को दुर्घटना होने पर बाइक इंश्योरेंस क्लेम के साथ मेडिकल इंश्योरेंस भी प्रदान करती है। कंपनी द्वारा ग्राहकों को फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस के साथ own damage प्लान भी दिया जाता है।अगर ग्राहक चाहे तो कभी भी दुर्घटना होने पर या बाइक चोरी होने पर इंश्योरेंस क्लेम कर सकता है।

कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस क्या होता है ?

IFFCO TOKIO general  first party bike insurance price

इंजन की पावर CCFirst party insurance priceYear
75cc से कम पावर वाले300 रूपए+gst1
75cc/150cc550 रूपए+gst1
150cc/350cc900 रूपए+gst1
350cc से अधिक पावर वाले इंजन1300 रूपए+gst1

IFFCO TOKIO general insurance मार्केट में मौजूद सभी बीमा कंपनियों से काफी सस्ते दामों में बाइक इंश्योरेंस प्रदान करती है। यह कंपनी काफी लंबे समय से बीमा मार्केट में मौजूद है और कम रुपयों में काफी ज्यादा बीमा क्लेम देती है। इस कंपनी ने अब तक बीमा क्लेम में लगभग 70% लोगों को पूरी धनराशि या नुकसान का खर्चा प्रदान किया है। कम दामों में बाइक इंश्योरेंस के लिए यह कंपनी सबसे अच्छी मानी जाती है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या क्या कवर होता है?

फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है 2024

फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस कितने का होता है यह जानने से पहले फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्या होता है यह जानना जरूरी है। देखिए फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस जैसा कुछ नहीं होता। इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस के नाम पर आपको थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस दिया जाता है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा यह साफ निर्देश दिया गया है कि सभी वाहन चालकों को अपने वाहन का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना आवश्यक है। 

Bike का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है ?

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का मतलब जब आपकी गाड़ी का किसी दूसरी गाड़ी से एक्सीडेंट होता है तो इस स्थिति में बीमा कंपनी आपकी गाड़ी का और जिस गाड़ी का आपके साथ एक्सीडेंट हुआ है दोनों का सारा नुकसान भरेगी। बीमा कंपनी सिर्फ आपको फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस बताकर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ही देती है। फर्स्ट पार्टी बाइक इंश्योरेंस एक्सीडेंट का शिकार होने वाले दोनों लोगों को काफी फायदा पहुंचता है।

Leave a Comment