बाइक इंश्योरेंस से क्या फायदा है? 2024 BIke insurance benefit

5/5 - (16 votes)

BIke insurance benefit 2024 बाइक का इंश्योरेंस खत्म होने के बाद दोबारा इंश्योरेंस कराना काफी जरूरी होता है। लेकिन कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि बिना बाइक इंश्योरेंस चलाने में क्या समस्या है आखिर इंश्योरेंस उनके काम क्या आता है।

कई बार तो ऐसा होता है कि लोग 1 साल का बाइक इंश्योरेंस कराते हैं और वह ऐसे ही खत्म हो जाता है इसलिए लोगों के मन में सवाल आता है कि बाइक इंश्योरेंस होता क्या है और बाइक इंश्योरेंस से क्या फायदा है। व्हाट इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बाइक इंश्योरेंस से क्या फायदा है और बाइक इंश्योरेंस क्यों करवाना चाहिए

बाइक इंश्योरेंस क्या है ? BIke insurance benefit

बाइक इंश्योरेंस का मतलब  होता है आपकी गाड़ी का बीमा। इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपकी बाइक का बीमा किया जाता है जिसके अंतर्गत अगर आपकी बाइक का किसी दूसरी गाड़ी से एक्सीडेंट होता है तो एक्सीडेंट के दौरान होने वाले सारे नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। भारत शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी वाहन चालकों को गाड़ी का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध माना जाता है। 

1 साल का बाइक इंश्योरेंस कितने में

बाइक इंश्योरेंस में आपको एक्सीडेंट कवरेज दिया जाता है जिसके अंदर गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर या चोरी होने पर गाड़ी की कीमत के अनुसार बीमा कंपनी आपको पैसे देती है। बाइक इंश्योरेंस क्या है यह तो आप समझ ही गए होंगे तो चलिए अब बाइक इंश्योरेंस की कीमत भी जान लीजिए। कुछ मुख्य बीमा कंपनियों के बाइक इंश्योरेंस की कीमत इस प्रकार है।

Bajaj Allianz bike insurance price

इंजन की पावरThird party insurance price Comprehensive insurance priceYear
75 cc से कमअधिक520 रुपए+gst800रुपए+gst1
75cc/150cc तक850रुपए+gst960रुपए+gst1
150cc/350cc तक1500रुपए+gst1700रुपए+gst1  
350cc से अधिक2250रुपए+gst2400रुपए+gst

Reliance general bike insurance price

इंजन की पावरThird party insurance priceComprehensive insurance priceYear
75 cc से कम350रुपए+gst653रुपए+gst
75cc/150cc तक750रुपए+gst950रुपए+gst1
150cc/350cc तक1110रुपए+gst1300रुपए+gst1
350cc से अधिक1500रुपए+gst1900रुपए+gst1

कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस क्या होता है ?

IFFCO TOKIO general bike insurance price

इंजन की पावरThird party insurance priceComprehensive insurance priceYear
75 cc से कम650 रुपए+gst860रुपए+gst1
75cc/150cc तक900रुपए+gst1031रुपए+gst1
150cc/350cc तक1700रुपए+gst1934रुपए+gst1
350cc से अधिक2450रुपए+gst2800रुपए+gst1

बाइक इंश्योरेंस से क्या फायदा है 2024

बाइक का इंश्योरेंस करवाना बाइक चलाने वाले को और बाइक दोनों के लिए ही काफी महत्वपूर्ण होता है। बीमा कंपनी द्वारा आपकी बाइक की एक कीमत लगाई जाती है। उस कीमत के अनुसार आपको बीमा दिया जाता है।

बाइक इंश्योरेंस का मतलब होता है अगर आपकी गाड़ी चोरी होती है, या किसी दुर्घटना से ग्रस्त होती है। तो उसमें होने वाले नुकसान की सारी भरपाई बीमा कंपनी करती है। इसके अलावा भी बीमा कंपनी द्वारा कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों को दी जाती है जिससे बाइक इंश्योरेंस सभी ग्राहक आसानी से खरीद सके।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या क्या कवर होता है?

बाइक इंश्योरेंस से फायदा इंश्योरेंस के प्रकार पर निर्भर करता है मुख्य रूप से इंश्योरेंस दो प्रकार का होता है जिस के फायदे इस प्रकार से हैं।

ये भी जानना जरूरी हैं

1. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मुख्य रूप से सभी कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। इसके साथ भारत परिवहन मंत्रालय ने भी यह आदेश दिया है,कि सभी लोगों को अपने वाहन का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है।

इस इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट किसी दूसरी गाड़ी के साथ होता है, या किसी दूसरी गाड़ी से आपकी गाड़ी को नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी द्वारा आपकी गाड़ी के नुकसान के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की गाड़ी के नुकसान की भरपाई भी की जाती है। बीमा कंपनी का यह मानना है कि एक्सीडेंट में दोनों लोगों का नुकसान होता है।

इसलिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से दोनों के नुकसान की भरपाई की जाए। इस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बीमा कंपनी आपकी गाड़ी की कीमत के अनुसार केवल 60% से 70% नुकसान की भरपाई करती है।

Bike का इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है ?

2.कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस: कंप्रेसिव इंश्योरेंस देखा जाए तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के मुकाबले थोड़ा महंगा पड़ता है। वह इसलिए क्योंकि इस इंश्योरेंस में बीमा कंपनी केबल आपकी गाड़ी के नुकसान की भरपाई करती है। अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है, या एक्सीडेंट के कारण पूरी तरह नष्ट हो जाती है, तो बीमा कंपनी द्वारा आपको गाड़ी की कीमत के अनुसार धनराशि दी जाती है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बीमा कंपनी एक्सीडेंट के दौरान दोनों गाड़ियों के नुकसान की भरपाई करती है लेकिन इस इंश्योरेंस में अगर आपकी गाड़ी से किसी दूसरी गाड़ी को नुकसान होता है तो आपको खुद दूसरी गाड़ी के नुकसान की भरपाई करना होगी बीमा कंपनी उसकी भरपाई नहीं करेगी।

इस इंश्योरेंस में बीमा कंपनी आपको 100% तक इंश्योरेंस क्लेम फैसिलिटी देती है इसका मतलब आप अपनी गाड़ी की कीमत के अनुसार सारा पैसा बीमा कंपनी से ले सकते हैं।

Leave a Comment