कोटक 811 क्या है ? kotak 811 kya hai 2023 कोटक 811 में खाता कैसे खोलें ?

2/5 - (1 vote)

kotak 811 kya hai 2023 कोटक 811 में खाता कैसे खोलें ? आजकल सभी बैंकों में खाता खोलना काफी आसान हो चुका है। इसके अलावा सभी बैंकिंग कंपनियों ने अपने मोबाइल ऐप लांच कर ग्राहकों को घर बैठे मोबाइल खाता खोलने की और बैंक सुविधाएं इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान की है।

kotak 811 kya hai

अब ग्राहक को किसी भी प्रकार के बैंक संबंधित काम को करने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती, वह घर बैठे ही अपने काम को कर सकता है। ऐसा ही एक मोबाइल ऐप कोटक 811 है। अगर आप को नहीं पता कि कोटक 811 क्या है, इसका उपयोग किस तरह करना है? और कोटक 811 में अकाउंट कैसे खोलें? तो आज का यह आर्टिकल विशेष रूप से आपके ही लिए है।

कोटक 811 क्या है। kotak 811 kya hai

कोटक महिंद्रा बैंक काफी बड़ा और भरोसेमंद बैंक है। भारत में लाखों लोग इस बैंक की सुविधा इस्तेमाल कर रहे है। कोटक 811 मोबाइल ऐप कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा मार्च 2017 में लांच किया था। यह 811 ऐप ऑनलाइन बचत खाता और जीरो बैलेंस खाता है। 811 एक फुल सर्विस डिजिटल बैंकिंग इकोसिस्टम ऐप है, जहां बैंक द्वारा कस्टमर को हर बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाती है।

New post:-(1 मिनट में) बैंक में खाता कैसे खोलते हैं? टेंशन हो जाएगा खत्म! 

कस्टमर 811 ऐप पर हर बैंक सुविधा जैसे की बैंक खाता खोलना, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन फैसिलिटी, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर जैसी सारी सुविधा उपयोग कर सकता है। 

कोटक बैंक ने 811 में अकाउंट खोलने के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं रखा है। इस खाते को खोलने की लिए किसी प्रकार के मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है। कोटक 811 में बचत खाता खोलकर आप सालाना 4% से 6% तक का ब्याज भी प्राप्त कर सकते हो।

New post:-कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे मिलेगा

kotak 811
kotak 811

कोटक 811 अकाउंट के प्रकार

कोटक 811 डिजिटल बैंक अकाउंट के चार प्रकार होते हैं। यह चार प्रकार के खाते आपके द्वारा बैंक खाता खोलते समय इस्तेमाल किए गए दस्तावेज और बैंक खाता खोलते वक्त की गई प्रक्रिया पर निर्भर करते हैं।

  • कोटक 811 लिमिटेड केवाईसी (Kotak 811 Limited KYC)
  • कोटक 811 लाइट(Kotak 811 Lite)
  • कोटक 811 फुल केवाईसी अकाउंट(Kotak 811 Full KYC Account
  • कोटक 811 एज(Kotak 811 Edge)

कोटक के चारों प्रकार के बैंक खातों की विशेषताएं

New post:-LIC Home Loan Apply 2023 Lic से होम लोन कैसे लें ?

  • कोटक 811 लिमिटेड केवाईसी
    • जीरो बैलेंस बचत खाता
    • बैंक खाता 12 महीनों के लिए वैद्य है
    • चेक बुक उपलब्ध है (चेक बुक चार्जेबल है)
    • मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं
    • ₹199 सालाना चार्जेस पर डेबिट कार्ड उपलब्ध है
    • सालाना 2 लॉक रुपए तक की क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
    • इस बचत खाते पर 4% से 6% सालाना ब्याज दर प्राप्त होगी।
  • कोटक 811 लाइट
    • किसी प्रकार का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है
    • कोई भी फिजिकल या वर्चुअल कार्ड उपलब्ध नहीं है।
    • ग्राहक कोटक 811 लाइट को 811 एज में बदल सकता है।
    • 12 महीनों तक खाता वैद्य होगा
    • अधिकतम 1 लाख रुपय तक सालाना क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
    • इस बचत खाते को इस्तेमाल करने पर 0% ब्याज दर है।

New post:-मुझे ₹10000 का लोन चाहिए तुरंत 10 हजार का लोन कैसे मिलेगा डायरेक्ट लिंक दिया गया है

  • कोटक 811 कंपलीट केवाईसी
    • मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है
    • बैंक से अनुरोध करने पर चेक बुक उपलब्ध है।
    • इसमें असीमित लेनदेन के साथ बचत खाते की सुविधा मिलती है।
    • सालाना ₹199 के चार्ज पर डेबिट कार्ड उपलब्ध।
    • असीमित लिमिट पर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध।
    • सालाना 4% से 6% ब्याज दर
  • कोटक 811 एज
    • मिनिमम मासिक बैलेंस ₹10000 मेंटेन करने की आवश्यकता है।
    • चेक बुक की सुविधा चार्जेबल है पहले 25 पन्ने तक निशुल्क चेक बुक।
    • डेबिट कार्ड प्लैटिनम प्राप्त होगा 150 रुपए सालाना चार्जेस पर
    • 4% से 6% तक सालाना ब्याज दर
    • प्रतिवर्ष असीमित क्रेडिट कार्ड लिमिट की सुविधा उपलब्ध।
    • एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा।

New post:-My jio app से लोन कैसे अप्लाई करें 

कोटक 811 के फायदे

  • कोटक 811 पर बचत खाता खोलने पर सालाना 4 से 6% ब्याज प्राप्त होगा।
  • खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार के मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने का आवश्यकता नहीं है।
  • घर बैठे हर प्रकार की बैंक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • कोटक 811 मोबाइल ऐप से ही 20,000 से लेकर 2 लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बचत खाते में वर्चुअल डेबिट कार्ड फ्री में मिलता है
  • घर बैठे वीडियो केवाईसी कर बचत खाता खोल सकते हैं।

कोटक 811 में खाता कैसे खोलें 

New post:-50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होगा 

  • कोटक 811 में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल में कोटक 811 एप डाउनलोड करें
  • एप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
  • लॉग इन करने के बाद आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालें।
  • अपना आधार वेरीफाई करें और अन्य जानकारी जैसे कि अपना नाम पता सारी जानकारी भरे।
  • फाइनल सबमिट पर क्लिक करें थोड़ी देर बाद वीडियो केवाईसी के लिए अप्लाई करें
  • कुछ समय बाद कोटक बैंक के अधिकारी द्वारा वीडियो केवाईसी कर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।

कोटक 811 कस्टमर केयर नंबर क्या है

कोटक 811 कस्टमर केयर नंबर 1860 266 0811 पर ग्राहक 9:30 से 6:00 के बीच में कभी भी कॉल कर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकता है। बैंक से संबंधित शिकायत करने के लिए ग्राहक 1860 266 2666 इस नंबर पर कॉल कर सकता है।

FAQ

कोटक 811 क्या है?

कोटक 811 एप जीरो बैलेंस बचत खाता है। जिसे आप अपने मोबाइल पर 5 मिनट में खोल सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

कोटक महिंद्रा सेविंग अकाउंट में आप अधिक से अधिक 20 हजार से लेकर 1लाख रुपए तक रख सकते हैं। इससे अधिक रुपयों का लेनदेन करने के लिए आपको फुल केवाईसी करानी होगी।

कोटक महिंद्रा बैंक में कौन सा खाता सबसे अच्छा माना जाता है?

कोटक 811 बचत खाता सबसे अच्छा माना जाता है। इस खाते में आपको न्यूनतम ₹10000 मेंटेन करने होंगे और यह खाता आपको वाक्य खातों से अधिक सुविधाएं प्रदान करता है।

9 thoughts on “कोटक 811 क्या है ? kotak 811 kya hai 2023 कोटक 811 में खाता कैसे खोलें ?”

Leave a Comment