कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे मिलेगा Kotak Mahindra Bank Se Loan Lene Ka Process 2024

5/5 - (1 vote)

2024 कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने के मुख्यत: तीन प्रोसेस अर्थात आपको 3 तारीको के माध्यम से Kotak Mahindra Bank से Loan प्राप्त हो सकता है, लेकिन Kotak Mahindra Bank Se Kaise le 2024 ? के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको इस बात का ध्यान रखें आपको समय अवधि के भीतर ही अपना Loan Repayment करना पड़ेगा…

kotak mahindra bank se loan kaise len

यदि आप समय के अनुसार Loan Repayment नहीं खाते हैं, तो आपको Interest के अतिरिक्त Extra Charge देना पड़ेगा और साथ में हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि यदि Kotak Mahindra Bank में आपका Account है, तभी आपको Kotak Mahindra Bank से Loan प्राप्त हो सकते हैं,

इसे पढ़ें:-तुरंत 10000 रूपये का लोन प्रधानमंत्री योजना से कैसे लें 2024

तो आइए सर्वप्रथम हम आपको Mahindra Bank से लोन प्राप्त करने के 3 तरीके बताते हैं फिर हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आप इन 3 तरीकों के माध्यम से किस प्रकार से Kotak Mahindra Bank से Loan प्राप्त कर सकते हैं?

  1. Official Website से Loan प्राप्त करें
  2. App से Loan प्राप्त करें
  3. Branch से Loan प्राप्त करें

Official Website की सहायता से

इसे पढ़ें:-बिना सिबिल स्कोर के लोन देने वाले ऐप

Official Website की सहायता से Kotak Mahindra Bank  से लोन लेने का प्रोसेस अर्थात प्रक्रिया को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है, तो आइए अब हम आपको सबसे पहले Official Website के माध्यम से Kotak Mahindra Bank से लोन लेने का प्रोसेस बताते हैं।

#1. Loan Application Open करें

Kotak Mahindra Bank के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आप Kotak Mahindra Bank के Official Website पर जाए या फिर आप चाहे, तो डायरेक्ट इस लिंक Apply Loan पर क्लिक करके Kotak Mahindra Bank के Loan Apply Application Website पर जा सकते हैं।

इसे पढ़ें:-बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाला बेस्ट इंस्टेंट ऐप 

Loan Apply Application Website पर जाने के पश्चात आपको 3 Step में Loan Apply करना है वैसे, आप नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से आपको 3 स्टेप के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त हो जाएगा।

#2. Loan Application Fill करें

जब आप Kotak Mahindra Bank के Loan Apply Application Website पर जाएंगे, तो सबसे पहले Application वाला Option Open होगा, जिसमें आपको कुछ अपने Personal Detail (नीचे निम्न प्रकार से लिए गए हैं) दर्ज करना है, जिसके पश्चात आपको Verify With OTP का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

इसे पढ़ें:-My jio app से लोन कैसे अप्लाई करें

  • Kotak Bank Customer
  • Full Name
  • Mobile Number
  • Current City
  • Personal Email ID
  • Employment Type
  • Net Monthly In Hard Salary

#3. Verify OTP करें

Verify With OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप जो मोबाइल नंबर दर्ज किए होंगे, उस पर एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Tick Mark करना है, फिर आपको Verify पर क्लिक करना है।

#4. Loan Amount Required बताएं

जब आप OTP Verify कर लेंगे, तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उस Page में सबसे पहले आपसे Loan Amount Required पूछा जाएगा, तो आप अपनी जरूरत धनराशि के अनुसार Loan Amount दर्ज कर दे।

Loan Amount दर्ज करने के पश्चात उसके नीचे आपको Your PAN Detail का ऑप्शन मिलेगा, तो उसमे आपको Pan Card Number दर्ज करना है। Type Of Loan Required का ऑप्शन मिलेगा, तो उसे आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर ले, फिर आपको Tick Mark करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#5. CRN Number दर्ज़ करें

ऊपर की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपसे CRN Number पूछा जाएगा और CRN Number उसी के पास होगा, जिस व्यक्ति ने Kotak Mahindra Bank में Account Open किया होगा।

यदि आपने Kotak Mahindra Bank में Account Open नहीं किया है, तो आपके सामने यह पेज ओपन नहीं होगा, इस स्थिति में आपको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना है।

#6. Current Address दर्ज़ करें

अब आपको Current Address की जानकारी देनी रहेगी, जिसमें आपसे यह पूछा जाएगा कि Is Your Current Address Updated In Aadhar? तो आपको अपने अनुसार Yes/No के ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है, फिर आपको Address के साथ आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है, फिर Tick Mark पर Click करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके Aadhar Card से जो Mobile Number Link होगा, उस पर एक OTP जाएगा, तो आपको प्राप्त OTP दर्ज कर देना है और फिर आपको Verify पर क्लिक करके OTP Verify कर देना है।

#7. Company Details दर्ज़ करें

Aadhar Card से Link Mobile Number पर प्राप्त OTP को Verify करने के पश्चात आप जहां पर कार्य करते हैं, वहां का Email ID दर्ज करना रहेगा और साथ में आपको Company का नाम दर्ज़ करना है। यदि आप Email ID दर्ज कर देते हैं, तो आपको Loan मिलने का चांस ज्यादा हो ज्यादा, तो आप दर्ज़ करे अन्यथा Continue के Option पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।

इसे पढ़ें:-सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा

#8. Loan Amount & Tenure select करें

इसके पश्चात आपके द्वारा दी हुई जानकारी और आपके सिविल स्कोर के आधार पर Loan Amount दिखाई देगा, तो आप जितने Loan के लिए eligible होंगे, आपको उसके अनुसार एक बार फिर से Loan Amount Select कर लेना है।

इसके बाद आपको Tenure अर्थात आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते है, Select कर लेना है और साथ में आप EMI भी देख सकते हैं, इसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

#9.  Bank Detail दर्ज़ करें

ऊपर की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात अब आपको अपना लोन प्राप्त करने के लिए Bank Detail दर्द करना है, जिसमे आपको अपने Bank का नाम, Account Number, IFSC code दर्ज करके आगे बढ़ जाना है।

#10. Auto Debit Set करें

Bank Detail दर्ज़ करें करने के पश्चात आपको Auto Debit Set करना है, जब आप Auto Debit Set करेंगे, तो समय पर EMI आपके Bank से automatic कट जायेगा, तो आप इसे करके आगे बढ़ जाएं।

#11. Loan प्राप्त करें

Auto Debit Set करने के पश्चात आप जितना भी Loan Amount Select लिए होंगे, वह amount कुछ समय के अंदर आपके Bank Account में पहुंच जाएगा, समान्यत: इसके लिए आपको कम से कम 72 घंटों का समय देना पड़ेगा।

Kotak Mahindra Bank के App की सहायता से

App का इस्तेमाल करके Kotak Mahindra Bank से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले आप Google Play Store पर चले जाएं, इसके बाद वहां से आप Kotak Mahindra Bank अर्थात Kotak 811 App Download करके Open करें।

Kotak 811 App Open करने के पश्चात आपको Loan का ऑप्शन मिलेगा, तो जैसे ही आप Loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने Loan Application Open हो जाएगा और फिर आपको Official Website की मदद से जो लोन लेने का प्रोसेस बताया गया है,

आपको वही प्रोसेस फॉलो करना है और फिर आपको काफी आसानी से Kotak Mahindra Bank की सहायता से ऑनलाइन लोन प्राप्त हो जाएगा, तो इस प्रकार से आप Kotak Bank से Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Branch की सहायता से

अगर आप Kotak Mahindra Bank की सहायता से Ofline माध्यम से Loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी Kotak Mahindra Bank के Branch पर जाना है,

फिर वहां से आपको जानकारी प्राप्त करनी है की आपको लोन कैसे मिल सकता है और उसी नियम के अनुसार आपको Loan Apply करना है, इसके आपको आसानी से Kotak Mahindra Bank की सहायता से Loan प्राप्त हो सकता है।

Leave a Comment