पैन कार्ड से लोन मिल रहा है- kreditbee personal loan app

Rate this post

Kreditbee Personal Loan App सिर्फ पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ पर मात्र 10 मिनट के अंदर लोन दे रहा है. अगर आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है और बिना बैंक के चक्कर लगाए मोबाइल से ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹400000 तक का लोन डायरेक्ट अपने बैंक का अकाउंट ले सकते हैं किसी भी समय कभी भी. स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो करते हैं तो 10 मिनट के अंदर में आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. नीचे स्टेप बाय स्टेप बताकर लिंक भी दिया गया है जहां से डायरेक्ट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

kreditbee Personal Loan App से 1000 हजार से लेकर 4 Lakh तक का लोन

Kreditbee personal loan app se loan kaise len

आपको बता दें कि कई लोगों का कमेंट आया है कि हमारा लोन अप्रूव नहीं हो पा रहा है या रिजेक्ट हो जा रहा है या फिर हमने अप्लाई कर दिया है और कोई उधर से रिस्पांस नहीं आ रहा है तो आपको बता दे कि नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें. टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़े और समझेंगे तो आपको लोन तुरंत मिल जाएगा. और proof के लिए हम बता दें कि नीचे एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है जिसमें लोन अप्रूव हुआ है आप नीचे देख सकते हैं कि मेरे बैंक अकाउंट में क्रेडिटबी के तरफ से डायरेक्ट लोन ट्रांसफर हो चुका है.

इसे पढ़ें:-Top 10 Instant Loan App भारत में सबसे best 10 लोन ऐप

Proof Loading….

इस प्रकार क्रेडिटबी से लोन एप से लोन कैसे अप्लाई करना है,किन किन बातों को ध्यान में मे रखना है नीचे उदाहरण के साथ और स्टेप बाय स्टेप समझें.

क्रेडिटबी Loan एप के बारे में जानें

Kreditbee app के अनुसार यह ऐप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित है जिसको प्ले स्टोर में 4.5* की रेटिंग मिली है और एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. इस प्रकार क्रेडिटबी लोन एप का lending पार्टनर के रूप में 12 NBFC संस्थाएं जुड़ी हैं. इस ऐप के माध्यम से आप ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹400000 तक का लोन सिर्फ मोबाइल से अप्लाई करके घर बैठे अकाउंट में लोन अमाउंट पा सकते हैं.

इसे पढ़ें:-MobiKwik एप से 60 हजार का लोन apply करें

क्रेडिटबी से लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • इंडियन नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 या इससे ऊपर होनी चाहिए.
  • क्रेडिटबी एप से पर्सनल लोन सैलरी वाले लोग ,या फ्लेक्सी लोन, या फिर सेल्फ एंप्लॉयड लोग पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • जिन लोगों का कोई इनकम का स्रोत है या वह सरकारी या प्राइवेट संस्था में कर्मचारी हैं तो उनका लोन फास्ट अप्रूव हो जायेगा.
  • अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री या सिविल स्कोर अच्छी है मतलब 650 से ऊपर है तो लोन मिलने में आसानी हो जाएगी.
  • आपका बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड से में मोबाइल नंबर लिंक हुआ होना चाहिए.

इसे पढ़ें:-जिनका सिबिल स्कोर कम है वो यहाँ से लोन apply करें

उदाहरण के लिए

मान लीजिए आप ने क्रेडिटबी लोन एप से ₹50000 का लोन लिया.

लोन अमाउंट= ₹50000 रूपये
लोन भुगतान अवधि =12 महीने
ब्याज दर सालाना = 20% (yearly)
प्रोसेसिंग शुल्क = ₹1250 रूपये (2.5%)
न्यू कस्टमर के लिए 200 रूपये एक्स्ट्रा और साथ में GST ₹261 रूपये

इस प्रकार आपका कुल ब्याज दर =₹5,580 रूपये बनेगा
मंथली EMI = ₹4,632 रूपये
और लोन अमाउंट आपके खाते में सभी चार्जेस कट करने के बाद =₹48,289 रुपए आपके अकाउंट में आएगा.

इस प्रकार से आप टोटल लोन का भुगतान क्रेडिटबी लोन एप को = ₹55,580 रुपए फाइनल रूप से करेंगे.

इसे पढ़ें:-लोग श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे apply कर रहे है देखें

क्रेडिटबी लोन प्रोसेसिंग शुल्क और ब्याज दर

क्रेडिटबी लोन एप से लोन लेने पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क के मामले में बात करें तो ब्याज दरें वर्तमान समय में 0% -29.95% सालाना चार्ज की जा रहि है. और प्रोसेसिंग शुल्क के मामले में आपके लोन अमाउंट का 2.5% कटेगा साथ में जीएसटी और नए कस्टमर के लिए ₹200 एक्स्ट्रा चार्ज किए जाएंगे.

इसे पढ़ें:-आधार कार्ड और पैन कार्ड से 50 हजार का लोन तुरंत मिलेगा ऐसे

भुगतान अवधि और सिविल स्कोर

लोन के भुगतान अवधि के मामले में आप को कम से कम 3 महीने से लेकर 24 महीने का समयकाल मिल जाता है जिसमें आप लोन आसानी से चुका सकते हैं. और सिविल स्कोर अगर 650 या फिर इससे ऊपर हो तो लोन आसानी से किसी भी संस्था में मिल जाते हैं. अधिक सिविल स्कोर का मतलब आपको लोन मिलने के अधिक चांसेस.

इसे पढ़ें:- dhani app से लोन कैसे apply होता हैं देखें एक बार

लोन अप्लाई कैसे करना हैं?

क्रेडिटबी से लोन लेना सबसे सिंपल है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो करें

  1. सबसे पहले दिए गए लिंक से क्रेडिटबी लोन ऐप को डाउनलोड कर ले.
  2. इसके बाद sign up करना होगा जिसमें मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा और वेरीफाई हो जाएगा.
  3. इसके बाद अपना पैन कार्ड अपलोड करना होगा.
  4. अगले step में kyc डॉक्यूमेंट के साथ एड्रेस प्रूफ इत्यादि अपलोड कर दें इसके बाद आपका प्रोफाइल वेरीफाइड हो जाएगा.
  5. इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार लोन अमाउंट चुनना होगा और वहीं पर आपको मंथली ब्याज दर प्रोसेसिंग शुल्क और emi सब show हो जाएगा.
  6. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करें.
  7. क्रेडिटबी लोन एप के अधिकारी आपके पूरे इंफॉर्मेशन को चेक करेंगे अगर आप योग्य पाए जाते है तो आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कस्टमर केयर नंबर

अगर किसी प्रकार की समस्या आती है लोन लेने में तो क्रेडिटबी लोन एप के अधिकारी से या कस्टमर केयर से डायरेक्ट कॉल करके या उनके वेबसाइट पर जाकर बात कर सकते हैं.

Leave a Comment