60 हजार का लोन ले जाओं MobiKwik एप दे रहा 60 हजार का लोन Claim करें अभी Mobikwik se loan Kaise le

4.5/5 - (2 votes)

( Mobikwik zip Loan ) Mobikwik se loan Kaise le :-अगर आपको अर्जेंट पैसे की आवश्यकता है तो मोबिक्विक एप्स में एक Mobikwik zip ऑप्शन आता है इससे आप अधिकतम ₹60000 का लोन बिना ब्याज के 15 दिन के लिए ले सकते हैं साथ ही साथ स्पेशल पर्सनल लोन अधिकतम ₹2 लाख तक अप्लाई कर सकते हैं घर बैठे मोबाइल से और इस पर्सनल लोन में आप मंथली बेसिस पर EMI सेट कर सकते हैं. इसमें Mobikwik zip एक ऑप्शन है इसमें आप जीरो परसेंट ब्याज पर 15 दिन के लिए ₹60000 तक का लोन लेकर काम कर के फिर चुका सकते हैं.

Mobikwik se loan Kaise len Mobikwik zip loan kaise len
Mobikwik zip loan kaise len

हालांकि बता दे कि मोबिक्विक एप दो तरह का लोन प्रदान करता है -पहले ऑप्शन में आप ₹2 लाख तक का अधिकतम लोन अप्लाई कर सकते हैं और इसमें आप अपने अनुसार न्यूनतम मंथली ईएमआई सेट करके लोन पे कर सकते हैं. -वहीं दूसरी ऑप्शन में mobikwik zip लोन का ऑप्शन आता है जिसमें ₹60000 तक का अधिकतम लोन 15 दिनों के लिए ले सकते हैं बिना ब्याज के यानी 0% ब्याज पर और इसके बाद आप फिर उस पैसे को पे कर सकते हैं.

Note:- अगर आप Mobikwik zip ऑप्शन से लिया हुआ लोन का समय से भुगतान कर देते हैं तो पुनः यह मंथ में 15 दिन के लिए दूसरी बार एक्टिवेट हो जाएगा.
Note:- हालांकि बता दें आपको कि अगर ₹60000 का लोन लेते हैं तो कंपनी फ्री इंटरेस्ट रेट का क्लेम करती है लेकिन हमने पाया है कि ₹30000 तक ही कंपनी फ्री इंटरेस्ट दे पाती है. हालांकि समय-समय पर ऑफर में बदलाव करते रहते हैं.

इसे पढ़े:-मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड पे 10000 का लोन यहाँ से लें

MobiKwik zip Loan स्कीम क्या है?

मोबिक्विक के इस स्कीम का नाम Mobikwik zip hai जिसे अभी शॉपिंग कीजिए एंड बाद में पे कीजिए का claim करती है कंपनी. हालांकि इस ₹60,000 रुपए का लोन आप निम्न सर्विस के लिए use कर सकते हैं जैसे बिल का भुगतान या शॉपिंग करने के लिए फूड के लिए ट्रैवल इत्यादि के लिए लेकिन आपको ऐसा तरीका बताया जाएगा जिससे आप इस अमाउंट को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे.

Mobikwik personal लोन का proof देखिये

आपको बता दें कि हमें भी Mobikwik से लोन अप्रूव हुआ था जिसका स्क्रीनशॉट नीचे अब देख सकते हैं प्रमाण के लिए.

Mobikwik loan proof screenshot
Mobikwik loan proof screenshot

तो आइए आपको बता दें कि बिना ब्याज वाला लोन कैसे अप्लाई करेंगे और मैथिली ईएमआई वाला लोन कैसे अप्लाई करेंगे दोनों की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे फॉलो करते ही तुरंत आपके मोबाइल में लोन प्राप्त हो जाएगा और अप्लाई करने का लिंक नीचे दिया गया है जहां से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.

साथ ही साथ ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क योग्यता और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी पूरी जानकारी नीचे प्रदान की गई है.

इसे पढ़े:- Lic से लोन कैसे apply किया जाता हैं देखें प्रूफ

Mobikwik से लोन लेने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

अब जब आप मोबिक्विक से लोन अप्लाई करने जा ही रहे हैं तो यह प्रमुख बातों को आप ध्यान में रखें ताकि लोन अप्लाई करते समय किसी प्रकार की समस्या ना आए.

  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है.
  • मोबिक्विक एप में आपका फुल केवाईसी होना आवश्यक है.
  • इसमें लोन लेने के दो ऑप्शन है – पहला upto 2 लाख तक जिससे मंथली ब्याज के तौर पर चुका सकते हैं.
  • दूसरा ऑप्शन Mobikwik zip में shop and pay later जिसके अंतर्गत आप किसी भी सेवाओं से संबंधित रिचार्ज या बिल प्रदान करने के लिए आप ₹60000 तक का लोन ले सकते हैं.
  • मोबाइल नंबर आपके बैंक और आधार में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

इसे पढ़े:-navi app से सबसे फ़ास्ट लोन पाने का तरीका मोबाइल से apply करें

Mobikwik लोन अप्लाई प्रोसेस step by step

आइए जानते हैं कि मोबिक्विक app से पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • Mobikwik app से लोन अप्लाई करने के लिए ऐप को ओपन करें। 
  • स्क्रीन पर बूस्ट लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड करने के बाद required detail भरने के बाद continue करें। 
  • इसके अलावा, एड्रेस की डिटेल और प्रोफेशन के बारे में पूछा जाएगा, सही जानकारी देने के बाद continue पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, आपके लोन की approval के लिए Mobikwik के पास चला जाएगा। लोन पास होने पर पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

मोबिक्विक ज़िप लोन कैसे apply होगा ?

मोबिक्विक ज़िप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। ज़िप लोन से इमरजेंसी बिल पेमेंट करने, फ़ूड व गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए, ट्रेवल खर्च के लिए और मोबाइल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन आदि की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मिलता है। 

मोबिक्विक लोन को zip pay later के नाम से भी जाना जाता है। यह लोन अधिकतम 60000 रुपये तक का मिलता है। मोबिक्विक से ज़िप लोन लेने के लिए अकाउंट kyc होनी जरुरी है। 

  • ज़िप लोन अप्लाई करने के लिए मोबिक्विक अकाउंट में लॉगिन करें।
  • होम स्क्रीन पर See All Services पर क्लिक करें।
  • See All Services में जाकर Financial Services में जाकर pay later का चुनाव करें।
  • कन्फर्म करने के लिए Activate Now पर क्लिक करें।
  • मोबिक्विक द्वारा आपके वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Mobikwik लोन लेने का तरीका

मोबिक्विक एप के बारे में कौन नहीं जानता यह ऐप पेमेंट ट्रांसफर मोबाइल बैंकिंग, रिचार्ज सुविधाएं, शॉपिंग करने से लेकर तमाम तरह की सर्विस प्रदान करती हैं और आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है. इस ऐप का डाउनलोडिंग 5 करोड़ से अधिक है और इसकी रेटिंग 4.3 है.

इसे पढ़े:-100 % वादा है,(instant 1000 ka loan kaise le)

Mobikwik लोन फंड के लिए किससे टाइएप किया है

मोबिक्विक ने दो प्रमुख NBFC कंपनियां fullerton India credit Company Limited और Transactree technologies Private Limited ( land box ) साथ में landing partner Bank – IDFC first bank limited के साथ इस कंपनी का टाइएप है जिसके माध्यम से मोबिक्विक लोन फंड उपलब्ध कराता है.

इसे पढ़े:- ये काम करने पर तुरंत cibil score बढ़ जायेगा 2024

उदाहरण के लिए समझिये

आइये समझते हैं example के द्वारा

मान लिए आपने 50000 का mobikwik से Loan लिया

लोन अमाउंट = ₹50,000
ब्याज दर सालना =16%
भुगतान समयावधि =12 मंथ
प्रोसेसिंग शुल्क = (2%) मिनिमम 1000 रूपये
Emi मंथली = ₹4,537 रूपये होगी

Total ब्याज = ₹4,444 रूपये आप भुगतान करेंगे

आपको लोन अमाउंट = ₹49,000 आपके बैंक अकाउंट में आएगा

इस प्रकार आपको लोन लेने के बाद mobikwik को total लोन और ब्याज सहित = ₹55,444 रूपये का अंतिम रूप से भुगतान करेंगे.

इसे पढ़े:- आधार कार्ड पर online 50000 का लोन कैसे मिलेगा ये जानें

Mobikwik लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क

सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क है तो आइए इसे भी जान लेते हैं बता दें कि मोबिक्विक लोन आवेदकों से मंथली तौर पर ब्याज दर वसूल ता है इसमें आप

अगर आप अधिकतम 200000 तक का लोन लेते हैं तो उस पर ब्याज दर न्यूनतम 9% से लेकर 35.99%
होगा. लोन की भुगतान अवधि न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 24 महीने के लिए है. इसके अलावा इस पर 2 परसेंट से लेकर 4 परसेंट तक प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा. यह वेरी भी कर सकता है आवेदक के अनुसार.

Apply Here 1

Apply Here 2

इसे पढ़े:-श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए क्या करें

Mobikwik loan के लिए दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • फोटो या सेल्फी
  • डिजिटल सिगनेचर
  • फुल केवाईसी हुआ होना चाहिए

Mobikwik लोन कस्टमर केयर नंबर

मोबिक्विक लोन कस्टमर केयर का नंबर दिया गया है अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो आपकी टोल फ्री नंबर और कांटेक्ट फॉर्म के द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

We stay by the phone to help you through all your doubts and queries. For any assistance or clarification, please contact MobiKwik helpline number: 080-69808686 ( Monday to Saturday 9:00 am to 8:00 pm )

Address
Unit No. 102, 1st Floor, Block-B, Pegasus One,
Golf Course Road,
Sector-53, Gurugram,
Haryana-122003,
India

FAQ

Mobikwik में बिना ब्याज वाला लोन कैसे लें ?

मोबिक्विक से बिना ब्याज पर लोन प्राप्त करने हेतु आप न्यूनतम 1500 रूपये से लेकर 10 हजार तक apply कर सकते है जिसमे बिना अधिक कागजात के ये लोन लोन बिना ब्याज पर लेने की सुविधा प्रदान करता हैं.

मोबिक्विक से 10 हजार से अधिक का लोन पाने के लिए क्या करना होगा ?

इसके लिए आपको फुल KYC करना होगा मोबिक्विक एप में इसके बाद आप 240000 तक का लोन ले पाएंगे .

Mobikwik कितने प्रकार का लोन ऑफर करता हैं ?

यहाँ से आप 3 प्रकार के स्कीम के अंतर्गत लोन ले सकते है 1 .ZIP लोन इसमें इमरजेंसी में बिल या dth इत्यादि को रिचार्ज करने के लिए लिया जा सकता हैं. 2.shoping लोन एंड 3. personal लोंन ले सकते हैं.

9 thoughts on “60 हजार का लोन ले जाओं MobiKwik एप दे रहा 60 हजार का लोन Claim करें अभी Mobikwik se loan Kaise le”

Leave a Comment