मुझे ₹10000 का लोन चाहिए तुरंत 10 हजार का लोन कैसे मिलेगा 2024

5/5 - (3 votes)

मुझे ₹10000 का लोन चाहिए :-अगर आप ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो निचे सबसे बेहतर लोन संस्था का जिक्र किया गया है जहाँ से आप इंस्टेंट ऑनलाइन सिर्फ मोबाइल से only पैन कार्ड और आधार कार्ड से ₹5000 से लेकर ₹10000 का लोन अप्लाई कर सकते हैं. स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि किस प्रकार अप्लाई करेंगे तथा लोन लेते समय ध्यान रखने वाली बातों का भी जिक्र किया गया. अगर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा और इंस्टेंट लोन का अप्रूवल मिलेगा और आपके अकाउंट में 10000 का लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

instant 10000 ka loan Kaise len
instant 10000 ka loan Kaise len

इस बेस्ट एप्प से ₹5000 से लेकर ₹10000 का लोन अप्लाई करने का लिंक डायरेक्ट नीचे आर्टिकल में दिया गया है जहां से आप अप्लाई करते हैं तो आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा. 24 घंटे के अंदर अप्रूवल मिल जाएगा.

इसे पढ़ें:-➠ पैन और आधार कार्ड पे 50000 का लोन कैसे मिलेगा ?

लोन संस्था के बारे जान लें

इस लोन एप की की बात करें तो यह आरबीआई और नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनियों द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप है जिसका प्ले स्टोर में 4.3 की रेटिंग है जो कि काफी शानदार है और 5 करोड़ से अधिक लोगों ने लोन ले रखा है. यह ऐप true balance personal loan app है.

Note :- हमारी सलाह है कि जब भी आप इन लोन एप से लोन लेने जाए तो सबसे पहले यह चेक कर ले की ये एप्प आरबीआई,एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित हो इसके बाद इनसे छोटे अमाउंट का लोन अप्लाई करें रिस्क कम होगा जैसे ₹5000-₹10000 और इस प्रकार के लोन एप शॉर्ट टाइम के लिए ही लोन देते हैं. कोशिश करें कि समय से लोन का भुगतान हो जाएं.इससे आपका क्रेडिट और सिविल स्कोर अच्छा बना रहता है.

इसे पढ़ें:-बजाज फाइनेंस से personal लोन कैसे ले 

10 हजार का लोन अप्लाई करते समय ध्यान रखें

  • इस एप से आप ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  • ध्यान रखें इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल इमरजेंसी में लोन लेने के लिए ही करें और स्मॉल लोन अमाउंट लेने का प्रयास करें.
  • यह ऐप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित है.
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लोन आपके बैंक अकाउंट में अप्रूवल के बाद डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाता है.
  • आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए
  • इस ऐप से सेल्फ एंप्लॉयड या निश्चित आय वाले या सरकारी कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं.
  • मुख्य रूप से आपके पास कोई इनकम का स्रोत होना चाहिए.
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए और इन दोनों के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट होना चाहिए.
  • अगर आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है to लोन अमाउंट अधिक और ब्याज दर में छूट देखने के लिए मिल सकता है.

इसे पढ़ें:- श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें?

आइए उदाहरण से समझते हैं

आइए समझ लेते हैं कि ट्रू बैलेंस अगर आप 10000 का लोन अप्लाई करते हैं तो ब्याज दर, मंथली Emi क्या लगेगा और कितना आपको टोटल लोन पे करना होगा.

मान लीजिए आप ने truetrue balance loan App से ₹10000 का लोन लिया.

Loan amount =₹10000 रूपये
ब्याज दर =2.4% = ₹477 रूपये मंथली
प्रोसेसिंग शुल्क =₹600 रूपये+GST (₹108)=708₹
भुगतान अवधि =3 महीने के लिए
तब EMI बनेगा = ₹3,492 रूपये

इस प्रकार आपके लोन की भुगतान अवधि पूरा होने के बाद आपको total =₹11,185 रूपये का भुगतान करना होगा कंपनी को.

इसे पढ़ें:-MobiKwik एप से 60 हजार का लोन कैसे मिलेगा

₹10000 हजार का लोन कैसे अप्लाई करना है?

आइए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप कैसे अप्लाई करें

  1. सबसे पहले दिए गए लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर ले.
  2. मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा इसके बाद लॉगिन कर ले.
  3. पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए बेसिक डीटेल्स भरना होगा जैसे नाम पता इत्यादि.
  4. इसके बाद आपको kyc डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जिसमें आधार कार्ड,पैन कार्ड एवं एड्रेस प्रूफ शामिल है.
  5. इसके बाद अपनी लोन एलिजिबिलिटी चेक करें और लोन अमाउंट पर ब्याज दर और मंथली emi कितना होगा वहां पर show हो जाएग
  6. इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें और आपका एप्लीकेशन रिव्यु में चला जाएगा.
  7. आपका एप्लीकेशन अप्रूवल के बाद लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट क्रेडिट कर दी जाएगी.

इसे पढ़ें:-बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाला बेस्ट इंस्टेंट ऐप

ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क क्या होगा ?

अगर आप ट्रू बैलेंस लोन एप से लोन लेते हैं तो इस पर सालाना ब्याज दर 60% से लेकर 154.8% देखने के लिए मिल सकता है. इस ऐप से लोन लेने पर जो प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा वह लोन अमाउंट का 6% होगा.

इसे पढ़ें:-My jio app से instant पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें

भुगतान अवधि क्या होगी?

आपको जानकारी हो कि जितने भी ऑनलाइन लोन देने वाले लोन एप है वे short टाइम के लिए ही लोन देते हैं इस प्रकार ट्रू बैलेंस में आपको 62 दिन से लेकर 6 महीने तक का समय लोन भुगतान करने का मिलता है.

कस्टमर केयर नंबर

our customer care number 0120-4001028 and report the same to us with a screenshot of the message and calls of fraudsters.

Faq

इस एप से online कितने अमाउंट का लोन ले सकते हैं?

बता दें कि ट्रू बैलेंस लोन एप से आपको ₹5000 से लेकर ₹50000 तक लोन इंस्टेंट अप्लाई कर सकते हैं मोबाइल से.

True balance loan एप से लोन लेना कैसा रहेगा?

ट्रू बैलेंस लोन एप एक एनबीएफसी और आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप जोकि स्मॉल अमाउंट का लोन शार्ट टाइम के लिए देता है इस एप से अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने लोन ले रखा है और इस ऐप की प्ले स्टोर में रेटिंग 4.3 * की है. इस प्रकार हमारे रिकमेंडेशन है कि आपकी इस लोन एप्प से स्मॉल अमाउंट का लोन ले तो बेहतर रहेगा.

क्या पैन कार्ड और आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन मिल सकता है?

जी हां बिलकुल आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन देने वाली कई लोन एप्लीकेशन है जिसमें ट्रू बैलेंस, क्रेडिटबी, यदि कई एप्लीकेशन है जो कि स्मॉल लोन अमाउंट ₹500 से लेकर ₹10000 तक का लोन इंस्टेंट अप्रूव करती हैं. एक बात जान लीजिए की पैन कार्ड और आधार कार्ड में सारी इनफार्मेशन आवेदक का होता है इसीलिए अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

3 thoughts on “मुझे ₹10000 का लोन चाहिए तुरंत 10 हजार का लोन कैसे मिलेगा 2024”

  1. Xây dựng backlink chất lượng đòi hỏi sự am hiểu sâu về SEO. Doanh nghiệp nên nhờ đơn vị chuyên nghiệp tư vấn, thực hiện chiến lược backlink hiệu quả.

    Reply

Leave a Comment