2024 Best Instant Loan App Without Salary Slip

4.7/5 - (3 votes)

ऑनलाइन लोन लेना आज बहुत आसान हो गया है। आप Loan App के जरिए ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। लेकिन अधिकतर लोन ऐप में आवेदन के समय सैलेरी स्लिप मांगी जाती है। ऐसे में जिन लोगों के पास सैलरी स्लिप नहीं होती है, वे लोन

लेने में थोड़ी असुविधा का सामना करते हैं, लेकिन ऐसे कई लोन ऐप हैं जो बिना सैलरी स्लिप के भी लोन प्रदान करते हैं।  

बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाला बेस्ट इंस्टेंट ऐप

यह कुछ Loan App की सूची है, जिनका लोन लेने के लिए अधिकार इस्तेमाल किया जाता है, एवम यह बिना सैलरी स्लिप के लोन प्रदान करती हैं।

इसे पढ़ें:-My jio app से instant पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें

Nira Loan App

  • लोन राशि : 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक
  • ब्याज दरें : 2 से लेकर 3 प्रतिशत प्रतिमाह 
  • प्रोसेसिंग शुल्क : 1 से 4 प्रतिशत तक
  • भुगतान अवधि : 3 माह से 1 वर्ष तक 

CASHe Loan App

  • लोन राशि : 1 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक
  • ब्याज दरें : सालाना 30.42 प्रतिशत  
  • प्रोसेसिंग शुल्क : 1 से 2 प्रतिशत तक 
  • भुगतान अवधि : 3 माह से 12 माह तक

इसे पढ़ें:-सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा

Money Tap Loan App

  • लोन राशि : अधिकतम 5 लाख रुपए तक
  • ब्याज दरें : 1.08 प्रतिमाह से शुरू
  • प्रोसेसिंग शुल्क : 2 प्रतिशत तक + GST
  • भुगतान अवधि : 2 माह से 36 माह तक

Money View Loan App

  • लोन राशि : अधिकतम 5 लाख रुपए
  • ब्याज दरें : 1.33 प्रतिशत प्रतिमाह से शुरू
  • प्रोसेसिंग शुल्क : 2 प्रतिशत
  • भुगतान अवधि : अधिकतम 60 महीने 

इसे पढ़ें:-मात्र आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे लें ?

Kredit Bee Loan App

  • लोन राशि : 1000 रुपए से 50 हजार रुपए तक
  • ब्याज दरें : 2.49 प्रतिशत प्रतिमाह
  • प्रोसेसिंग शुल्क : 0 से लेकर 5 प्रतिशत (लोन राशि पर निर्भर)
  • भुगतान अवधि : 62 से 180 दिनों के लिए

Paysense Loan App

  • लोन राशि : 5 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक
  • ब्याज दरें : सालाना 16 से 36 प्रतिशत तक
  • प्रोसेसिंग शुल्क : लोन राशि का 2.5 प्रतिशत
  • भुगतान अवधि : 3 माह से 60 माह तक

इसे पढ़ें:-10 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ?

Kissht Loan App

  • लोन राशि : 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक
  • ब्याज दरें : सालाना 14 से 28 प्रतिशत
  • प्रोसेसिंग शुल्क : लोन राशि का 2.5 प्रतिशत
  • भुगतान अवधि : 3 माह से 24 माह तक

Smart coin Loan App

  • लोन राशि : 4 हजार से लेकर 1 लाख रुपए 
  • ब्याज दरें : सालाना 0 से लेकर 30 प्रतिशत तक 
  • प्रोसेसिंग शुल्क : लोन राशि का 2 से 5 प्रतिशत + GST 
  • भुगतान अवधि : 2 माह से 1 वर्ष तक 

mPokket Loan App

  • लोन राशि : 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक
  • ब्याज दरें : 2 से 4 प्रतिशत तक
  • प्रोसेसिंग शुल्क : 200 + GST 
  • भुगतान अवधि : 61 से 90 दिनों तक

इसे पढ़ें:-Online अर्जेंट ₹10000 का लोन कैसे लें? आधार कार्ड और पैन कार्ड पे

Home Credit Loan App

  • लोन राशि : 10 हजार से 2 लाख रुपए तक
  • ब्याज दरें : 2 प्रतिशत प्रतिमाह से शुरू
  • प्रोसेसिंग शुल्क : कोई शुल्क नहीं
  • भुगतान अवधि : अधिकतम 48 महीने तक

बिना सैलरी स्लिप के कितना लोन मिलता है

बिना सैलरी स्लिप के आप 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 30 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं। अगर आपको इससे अधिक राशि का लोन चाहिए, तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए। एवम इसके साथ ही आपको कुछ अधिक दस्तावेज भी जमा करने अवश्यकता पड़ सकती है। 

इसे पढ़ें:- तुरंत लोन अप्रूव करने वाले ऐप मात्र 2 मिनट में लोन मिल रहा है

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम आयु 18 या 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए (जीरो सिबिल स्कोर पर भी लोन लिया जा सकता है)

लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड 
  • बैंक अकाउंट खाता
  • आधार कार्ड बैंक खाता व मोबाइल नंबर आपस में लिंक होने चाहिए।

इसे पढ़ें:-आ गया स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा लोन ऐप

बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लें

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के लिए आप ऊपर बताए गए किसी भी एक लोन ऐप Kredit Bee, MoneyView, Money tap, Homecredit, Nira आदि) को चुन सकते हैं। इसके बाद आपको वह ऐप अपने गुगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टाल करना है।

  • Loan App को अपने फोन में इंस्टाल करने के बाद आपको ऐप ओपन करके भाषा का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए ऐप में लॉग इन करना है और अकाउंट बनाना है।
  • अगली स्टेप में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और आधार व पैन कार्ड का नंबर डालना है।
  • इसके बाद आपकी एलिजिब्लिटी के अनुसार आपको लोन राशि बताई जाएगी। जिसमें आप अपने अनुसार लोन राशि का चुनाव कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बैंक अकाउंट खाते की जानकारी डालना है, और अंत में अपना Kyc कंप्लीट करना है।
  • केवाईसी के लिए आपको आधार कार्ड का नंबर डालकर अपने फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करना है।
  • KYC और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका लोन अप्रूव का दिया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया द्वारा आप Loan App से लोन ले सकते हैं। हालांकि अलग-अलग Loan App से लेने की प्रक्रिया थोड़ी भिन्न हो सकती है, लेकिन अधिकतर लोन ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया समान ही होती है। 

FAQs

क्या हम बिना सैलरी स्लिप के लोन ले सकते हैं?

हां, बिल्कुल आप बिना सैलरी स्लिप के लोन ले सकते हैं।

अगर मैं वेतनभोगी नहीं हूं, तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?

वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी अगर दोनों ही लोन की पात्रता को पूरा करते हों तो वे व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। 

बिना सैलरी स्लिप के कौन सा ऐप लोन देता है?

mPokket, Money view, Moneytap, CASHe जैसे लोन ऐप बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाले ऐप हैं।

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो लोन लेने पर आपसे अधिक ब्याज नहीं वसूला जाता है।

Disclaimer 

किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें। Loanvalue.in पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर लेंवे किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

7 thoughts on “2024 Best Instant Loan App Without Salary Slip”

Leave a Comment