आ गया New Loan App पुरे 1 लाख का लोन लें Home credit Personal Loan

Rate this post

Home credit Loan app se loan Kaise le होम क्रेडिट लोन एप से इंडिया में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों लोन ले रखा है और मुख्य बात यह है कि यह ऐप एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित है. इस ऐप से आप ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं वह भी कम दस्तावेज के साथ.

अगर आपको भी 5000 या 10000 या 50000 या फिर ₹100000 तक का लोन चाहिए तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और स्टेप बाय स्टेप अप्लाई करके बताया गया. जिससे आपका लोन तुरंत अप्रूव हो जाएगा. अगर कोई भी स्टेप मिस करते हैं तो आपका लोन फिर रिजेक्ट हो सकता है.

home credit loan App se loan Kaise len
home credit loan App se loan Kaise len

इसे पढ़ें:-मुझे ₹10000 का लोन चाहिए अर्जेंट

Note :- नीचे अप्लाई करने का लिंक दिया गया है जिसमें प्रोसेस अच्छे से समझ कर होम क्रेडिट लोन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.

इस प्रकार होम क्रेडिट लोन एप से लोन कैसे अप्लाई करना है? ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क क्या लगेंगे, इसके अलावे योग्यता और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, और लोन अप्लाई करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी दी गई है पढ़े निचे.

Note:- कई बार ऐसा होता है कि इस तरह के लोन एप्लीकेशन जिनका प्रोफाइल अच्छा होता है उन्हें ही अधिक अमाउंट का लोन एप्रूव्ड करते है ऐसे में आप दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें और छोटे अमाउंट का लोन अप्लाई करें.

इसे पढ़ें:-My jio app से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें

होम क्रेडिट एप के बारे में जान लीजिए

अब ऐसे में जिस ऐप से लोन लेने जा रहे हैं उस ऐप के बारे में जानना भी जरूरी है तो होम क्रेडिट लोन एप पर्सनल लोन के अलावे भी कई अन्य प्रकार के सर्विस जैसे ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि से रिलेटेड सर्विस प्रदान करता है. इसके अलावा होम लोन भी प्रदान करता है.

इस ऐप को प्ले स्टोर में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है जो कि काफी शानदार है और इस ऐप को डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और कई लोग लोन ले चुके हैं. यह ऐप एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित है और किसी प्रकार का प्रॉब्लम होने पर कस्टमर केयर का सपोर्ट भी देखने को मिलता है. इस प्रकार इस ऐप को लोन के लिए आजमाया जा सकता है.

इसे पढ़ें:-सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा

लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • लोन लेने वाले आवेदक इंडियन नागरिक होने चाहिए.
  • अगर आप होम क्रेडिट के पहले से कस्टमर हैं तो उम्र 19 साल से लेकर 69 साल वाले लोग पात्र हैं.
  • अगर new कस्टमर है तो आपकी उम्र 19 साल से लेकर 68 साल तक मान्य है.
  • इस ऐप से आप ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं.
  • आपके पास पैन कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • एक बैंक का अकाउंट होना चाहिए जिसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो ताकि लोन अमाउंट ट्रांसफर होने पर आपको मैसेज मिल सके.
  • इस लोन के पात्र सेल्फ एंप्लॉयड या सैलरी वाले व्यक्ति क्या फिर पेंशन पाने वाले व्यक्ति है.
  • लोन का अप्रूवल 24 घंटा के अंदर हो जाता है लगभग.
  • और 100% परसेंट ऑनलाइन प्रोसेस मोबाइल से होगा

इसे पढ़ें:-सबसे best 10 लोन ऐप कौन कौन हैं ?

उदाहरण से समझें

अगर आपने होम क्रेडिट ऐप्स से ₹100000 का लोन लेने जा रहे हैं तब

Loan amount = ₹1लाख रूपये
भुगतान अवधि = 12 महीने के लिए
ब्याज दर = 24 परसेंट सालाना
Emi बनेगा = ₹ 9,456 रूपये
प्रोसेसिंग शुल्क = ₹ 1000
कन्वीनियंस शुल्क = ₹ 250 रूपये

टोटल लोन अमाउंट = ₹ 110,706 रूपये फाइनल रूप से आपको होम क्रेडिट लोन पे करना होगा.

इसे पढ़ें:-MobiKwik एप से 60 हजार का लोन

प्रोसेसिंग शुल्क और ब्याज दर

लोन लेते समय सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण फैक्टर यही होते हैं इस प्रकार होम क्रेडिट लोन एप से लोन लेने पर ब्याज दर सालाना 24% से 34% देखने को मिल सकता है और प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर लोन अमाउंट 2.5% परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है.

इसमें एक तरह का कन्वीनियंस शुल्क लिया जाता है जिसमें 250₹ रूपये फिक्स है. और इस लोन का भुगतान अवधि न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 48 महीने के लिए मिल जायेगा.

इसे पढ़ें:-(2023 में) Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन apply करें

एक बात का जरूर ख्याल रखें कि यह ब्याज दर और भुगतान अवधि सबके लिए एक समान नहीं रहेगी अगर आपका प्रोफाइल स्ट्रांग है तब या फिर सिबिल स्कोर अच्छा है और कोई इनकम का स्रोत है तब ब्याज दर कम होगा और भुगतान अवधि अधिक मिल जाएगी.

वहीं अगर आपका प्रोफाइल स्टेटस कमजोर है तो ब्याज दर अधिक लग सकते हैं. या फिर समय-समय पर यह लोन एप लोन संस्थाएं ब्याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी करती रहती हैं ऑफर के तौर पर.

इसे पढ़ें:-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

होम क्रेडिट लोन अप्लाई कैसे करें

  1. होम क्रेडिट लोन एप से लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले दिए गए लिंक से ऐप को डाउनलोड कर ले
  2. उसके बाद में लोन एप में रजिस्ट्रेशन कीजिए जिसमें मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से संपन्न होगा.
  3. उसके बाद अपना पर्सनल डिटेल्स डालना होगा.
  4. इसके बाद अपना kyc डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ लगेंगे.
  5. इसके बाद आप लोन अमाउंट चुन लेंगे वहीं पर आपको ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क और emi दिख जाएगी.
  6. लोन अप्लाई पर क्लिक कर दें
  7. लोन अप्रूवल मिलने के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

होम क्रेडिट लोन कस्टमर केयर नंबर

Contact Us

Corporate office

HOME CREDIT INDIA FINANCE PRIVATE LIMITED
Third floor, Tower C, DLF Infinity Towers, DLF Cyber
City Phase-II, Gurgaon, Haryana – 122002

Call us: 0124-662-8811

(Between 9:00 AM – 6:00 PM, Monday – Sunday)
Please keep your 10 digit Contract ID ready for
the verification.
Email us: [email protected]

Faq

होम क्रेडिट एप से मैक्सिमम कितना लोन ले सकते हैं?

होम क्रेडिट लोन एप से आपको ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं. हालांकि जब भी आप अधिकतम लोन राशि के लिए आवेदन करेंगे तो आपके प्रोफाइल का स्टेटस और स्कोर और सोर्स ऑफ इनकम इत्यादि की जांच की जाएगी. इन सबके बेसिस पर ही लोन एप्लीकेशन आपको लोन अप्रूव देगी अधिक अमाउंट का.

क्या होम क्रेडिट एप्प से लोन लेना सेफ है ?

आपको बता दें कि इस तो अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और कई लोगों ने लोन ले रखा है इस प्रकार की इस एप की प्ले स्टोर में रेटिंग 4.4* की है और यह ऐप एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित ऐप है. इस प्रकार इस ऐप को सेफ लोन संस्था की कैटेगरी में रखा जा सकता है . हालांकि हमारी सलाह है कि कोई भी लोन एप्लीकेशन हो उससे छोटे लोन का अमाउंट ही ले तो अच्छा रहेगा.

होम क्रेडिट लोन एप किस प्रकार के व्यक्तियों को लोन प्रदान करता है?

आपको बता दें कि होम क्रेडिट लोन एप से स्वरोजगार वाले व्यक्ति या फिर प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी हो या फिर पेंशन जिनको मिल रहा है वह इस लोन के पात्र हैं.

2 thoughts on “आ गया New Loan App पुरे 1 लाख का लोन लें Home credit Personal Loan”

Leave a Comment