Small Loan App एक लोन एप्लीकेशन है, जिससे 1 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है। यह लोन ऐप NFBC द्वारा रजिस्टर्ड है, जो की RBI के नियमों के अंतर्गत काम करता है।
Small Loan App Se Loan Kaise Le। स्मॉल लोन ऐप से लोन कैसे लें
स्माल लोन ऐप पर लगने वाले चार्जेस और फीस इस प्रकार है –
लोन राशि | 1 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक |
ब्याज दर (Small Loan Interest Rate) | 0 से लेकर 29.95 प्रतिशत तक प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | 2 से 7 प्रतिशत तक |
Small Loan App Fees and Charges | 20 रुपए से लेकर 350 रुपए One time service फीस |
भुगतान अवधि (Small Loan App Tenure) | 91 दिनों से लेकर 15 माह तक |
इसे पढ़ें:-Home credit Loan app से लोन apply करें
Small Loan App लोन के प्रकार
स्माल लोन ऐप तीन प्रकार के लोन पेश करता है। जिसमें Flexi Personal Loan, Personal Loan for Salaried और Online Purchase Loan शामिल हैं।
- Flexi Personal Loan से आप 10 मिनट के भीतर 1000 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन के भुगतान के लिए आपको 91 दिनों से लेकर 6 माह तक का समय दिया जाता है।
- Personal Loan for Salaried से 10 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है जिसके भुगतान अवधि 3 माह से लेकर 15 माह के बीच होती है। इस लोन के लिए आपको आधार, पैन के साथ सैलरी स्लिप की जरूरत होती है।
- Online Purchase Loan से आप Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफार्म से कोई भी खरीद सकते हैं, और बाद में EMI के जरिए इसका भुगतान कर सकते हैं।
इसे पढ़ें:-मुझे ₹10000 का लोन चाहिए अर्जेंट
Small Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता
- लोन लेने वाला आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक को उम्र 21 या उससे अधिक होनी चाहिए
- आवेदक या तो नौकरीपेशा होना चाहिए या उनके पास आय का स्त्रोत होना चाहिए।
- सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए (पहली बार लोन ले रहे हैं तो जीरो सिबिल स्कोर पर लोन लिया जा सकता है)
Small Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड और बैंक खाता से लिंक हो)
Small Loan App से लोन की प्रक्रिया
- Small Loan App से लोन लेने के लिए ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करिए।
- ऐप को ओपन करने के बाद आपको Privacy Policy और कुछ Terms and conditions बताई जाएंगी। जिन्हें पढ़कर आपको एक्सेप्ट करना है।
- इसके बाद आपको कुछ Permission को भी allow करना है।
- अब आपको ऐप के होमपेज पर Me के ऑप्शन पर जाकर Login Right way पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए ऐप में लॉगिन करना है।
- लॉगिन कारण के बाद होमपेज पर दिए गए Start Loan के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको अपने आधार कार्ड के आगे और पीछे की और पैन कार्ड की क्लियर पिक अपलोड करनी है।
- इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है।
- अगर आप लोन के लिए eligible पाए जाते हैं, तो लोन की राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
इसे पढ़ें:-सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा
Small Loan App से लोन लेने के फायदे और विशेषताएं
- स्माल लोन ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है।
- पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया है। जिससे आप घर बैठे ही आसानी से लोन ले सकते हैं।
- स्माल ऐप से न केवल पर्सनल लोन लिया जा सकता है बल्कि Online Purchase Loan के जरिए आप EMI पर कोई वस्तु भी खरीद सकते हैं।
- लोन का भुगतान करना बहुत ही आसान है, जिसे आप आसान किस्तों में भर सकते हैं।
इसे पढ़ें:-Top 10 Instant Loan App in India
Small Loan App Customer Care Number
Small Loan App से लोन लेने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी जानने, समस्या का निवारण प्राप्त करने या शिकायत करने हेतु आप Small Loan App Customer Care Details पर संपर्क कर सकते हैं।
Customer Care Number: मौजूद नहीं
Small Loan App Email ID: [email protected]
Address – 32, Nav Trilik Chs Bldg, L N Road, Dombivli(e), Mumbai, Maharashtra, 421204 I
FAQs
Small Loan App से कितना लोन मिलता है?
Small Loan App से 1 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
क्या स्माल लोन ऐप सुरक्षित है?
स्माल लोन ऐप NFBC द्वारा रजिस्टर्ड है और यह RBI के नियमों के तहत कार्य करता है।
कौन से ऐप से तुरंत लोन मिल जायेगा?
Money Tap, Kredit Bee, True Balance, CASHe ऐसे लोन ऐप हैं, जिनसे आप तुरंत लोन ले सकते हैं।
क्या मुझे तुरंत लोन मिल सकता है?
तुरंत लोन लेने के लिए आप लोन ऐप को चुन सकते हैं। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है, तो आपको न्यूनतम ब्याज दर पर तुरंत लोन प्रदान कर दिया जाता है।