ऑनलाइन लोन लेने के लिए ग्राहकों द्वारा Loan App का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिसके लिए वे हर जगह Loan App के बारे में जानकारी ढूंढते हैं, ताकि उन्हें लोन लेने के लिए एक अच्छा लोन ऐप मिल सकें।
अगर आप लोन लेने के लिए एक अच्छे Loan App की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए सहायक हो सकता है। जिसमें हमने Top 10 Instant Loan App in India (भारत में शीर्ष 10 लोन ऐप) के बारे में जानकारी सांझा की है। तो चलिए जानते हैं सबसे अच्छे 10 लोन ऐप के बारे में।
Table of Contents
Top 10 Instant Loan App in India। भारत में शीर्ष 10 लोन ऐप
भारत में शीर्ष लोन ऐप की सूची नीचे बताई गई है। लोन ऐप द्वार दी जाने वाली ऋण राशि, ब्याज दर एवं प्रोसेसिंग फीस जैसी चीजें व्यक्ति की पात्रता एवं सिबिल स्कोर पर निर्भर करती हैं।
Money Tap
लोन राशि : अधिकतम 5 लाख रुपए
ब्याज दरें : 1.08 प्रतिशत प्रति माह
प्रोसेसिंग फीस : 2 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 2 माह से 36 माह तक
इसे पढ़ें:-Top 5 Loan App तुरंत लोन अप्रूव करने वाले ऐप मात्र 2 मिनट में लोन apply करें
CASHe Personal Loan
लोन राशि : 1 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : वार्षिक 30.42 प्रतिशत
प्रोसेसिंग फीस : 1 से 2 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 3 माह से 12 माह तक
True Balance
लोन राशि : 3 हजार से 5 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : 5 प्रतिशत प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीस : 0 से 0.7 प्रतिशत
भुगतान अवधि : 2 से तीन माह
इसे पढ़ें:-कम सिबिल स्क्रोर वालों के लिए सबसे बढ़िया पर्सनल लोन ऐप
Money View
लोन राशि : 10 हजार से 5 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : सालाना 16 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस : क्रेडिट स्कोर के अनुसार
भुगतान अवधि : 3 महीने से 5 साल तक
इसे पढ़ें:-जारी हुआ लिस्ट Best Loan App in India भारत में शीर्ष लोन ऐप की लिस्ट 2023
Nira Loan App
लोन राशि : 5 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक
Nira Loan App की ब्याज दरें : 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीस : 1 से 4 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 3 महीने से 2 साल तक
इसे पढ़ें :-nira app से लोन apply कैसे किया जाता हैं ?
Dhani
लोन राशि : 1 हजार से 15 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : 13.99 प्रतिशत से शुरू
प्रोसेसिंग फीस : 2 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 2 वर्ष
Slice
लोन राशि : 2 हजार से 10 लाख रूपए
ब्याज दरें : 12 से 15 प्रतिशत
प्रोसेसिंग फीस :0 प्रतिशत से शुरू
भुगतान अवधि :3 महीने से 1 साल
इसे पढ़ें:-इस app से मिनटों में 1 हजार से लेकर 3 लाख का लोन apply करें
Kredit Bee
लोन राशि : 1.50 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : सालाना 30 प्रतिशत तक
प्रोसेसिंग फीस : 6 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 2 वर्ष तक
Pay sense
लोन राशि : 5 हजार रुपए से 50 लाख रुपए
ब्याज दरें : सालाना 13 प्रतिशत
प्रोसेसिंग फीस : 1.4 से 2.3 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 3 महीने से 1 वर्ष तक
Smart coin
लोन राशि : 4 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक
ब्याज दरें : 0 प्रतिशत से शुरू (लोन राशि के अनुसार)
प्रोसेसिंग फीस : 2 से 5 प्रतिशत तक
भुगतान अवधि : 2 माह से 1 वर्ष तक
इसे पढ़ें:-मोबाइल से लोन लेना बहुत ही आसान है
Nira Loan App से लोन कैसे लें
आप ऊपर बताए गए किसी भी लोन ऐप से लोन ले सकते हैं। हम आपको Nira Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया बता रहे हैं, जो की बहुत ही आसान है। इसके अलावा ऊपर बताए गए लोन ऐप से भी लोन लेने की प्रक्रिया लगभग समान ही है।
Nira ऐप के संस्थापक रोहित सेन और नूपुर गुप्ता हैं। इस ऐप की प्ले स्टोर रेटिंग्स 4.3 है और इसे 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Nira Loan App से लोन लेने पर आपको 3 महीने से 24 महीने तक का Repayment period मिलता है। अगर आप इसकी EMI का भुगतान समय से करते हैं, तो यह आपको भविष्य में और अधिक राशि का लोन प्रदान करता है।
Nira Loan ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
- अगर आवेदक नौकरीपेशा हैं, तो मासिक वेतन 12 हजार रुपए होना चाहिए
- अगर आवेदक गैर नौकरीपेशा, स्टूडेंट या गृहिणी हैं तो से का कोई स्त्रोत होना चाहिए
- सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए (अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो जीरो सिबिल स्कोर पर लोन ले सकते हैं)
Nira Loan ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदक का स्वयं का बैंक खाता व मोबाइल नंबर
- आवेदक की सेल्फी
- पिछले तीन महीने का बैंक खाता स्टेटमेंट
- बैंक अकाउंट खाता, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर एक दूसरे से लिंक होना चाहिए
Nira Loan ऐप से लोन लेने के लिए प्रक्रिया
- Nira Loan App से लोन लेने के लिए इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप को ओपन करें व अपनी भाषा का चुनाव करके आगे बढ़े।
- अब आपको लोन राशि और Tenure यानी आपको कितने समय के लिए लोन चाहिए उसका चुनाव करिए।
- इसके बाद कुछ टर्म एंड कंडीशन्स के बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
- अब यह ऐप आपसे permission access मांगेगा अगर आप सहमत हैं, तो इसे access देकर आगे बढ़े।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नम्बर पर आए हुए OTP को एंटर करके वेरिफिकेशन करना है।
- इसके बाद अपनी अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, आप जहां काम करते हैं, उस कम्पनी का नाम, इमेल आईडी आदि को भरना है।
- अब अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने या इनकी जानकारी भरने को कहा जाएगा।
- आपको अपने डाक्यूमेंट्स की डिटेल्स अपलोड करके kyc करनी है। जिसमें आपको आधार कार्ड का नम्बर डालना होगा।
- Kyc कंप्लीट होने के बाद आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि 24 घंटों के भीतर आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
- ध्यान दें अगर आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं पाए जाते हैं, तो आप अगले 2 महीने बाद फिर नीरा पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे पढ़ें:-in (PDF) 2023 RBI Registered & NBFC Approved Loan App List
Nira Loan ऐप से लोन लेने के फायदे एवम विशेषताएं
- Nira Loan App से लोन लेना बहुत ही आसान है।
- इस ऐप से 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
- आप मोबाइल के जरिए ही नीरा ऐप से लोन ले सकते हैं।
- नीरा ऐप से कोई भी हिडन चार्जेस नहीं लिए जाते हैं। इस पर लगने वाले चार्जेस के बारे में पहले ही बता दिया जाता है।
- नीरा से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटर या सह-आवेदक की जरूरत नहीं होती है।
नोट : किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें। Loanvalue.in पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर लेंवे किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Nira Loan Customer Care Number
Nira Loan App से लोन लेने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, शिकायत दर्ज करने या समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आप नीचे बताए गए संपर्क विवरण पर संपर्क कर सकते हैं।
Nira Loan Customer Care Number:
Email ID:[email protected]
Nira Official Website: https://nirafinance.com/
Whatsapp Number: 9591196740
Nira Loan App Office Address: NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008
FAQs
मोबाइल नंबर से लोन कैसे लें?
आजकल आपका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खाता मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है, ऐसे में मोबाइल नंबर दस्तावेज से लिंक होने पर ही आप लोन ले सकते हैं।
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?
अगर आप तत्काल किसी अवश्यकता के चलते लोन लेना चाहते हैं तो आप Loan App द्वारा सही प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। दस्तावेज पूरे होने पर यह बहुत ही जल्दी लोन प्रदान करते हैं।
5 मिनट में कौन सा ऐप लोन देता है?
5 मिनट में लोन लेने के लिए आप ऊपर बताई गई सूची में से Dhani, Nira, Money View आदि लोन ऐप को चुन सकते हैं।