Best Loan App in India भारत में शीर्ष लोन ऐप की लिस्ट 2024

5/5 - (1 vote)

ऑनलाइन लोन लेने के लिए अगर आप Best Loan App in India की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है। वैसे market में लोन देनेवाली हजारो app हैं जो की instant लोन ,कम सिबिल स्कोर और बिना सैलरी स्लिप के देने का दावा करती है लेकिन कई app लोगो को लोन के नाम पर ठगने का प्रयास करती हैं इसीलिए आपके लिए रियल और 100% safe app का लिस्ट लाया गया है जहाँ से आप लोन अर्जेंट में पर्सनल लोन apply कर सकते हैं .

लोन लेने के लिए सही लोन ऐप का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ताकि आप बीना किसी समस्या के लोन ले सकें एवं आसानी से उसका भुगतान कर सकें। 

Best Loan App in India

Best loan app in India best instant loan app
Loan App Loan Amount Interest RateRatings
Pay sense5 हजार से 5 लाख रुपए16 से 36 प्रतिशत4 रेटिंग्स
LazyPay10 हजार से 1 लाख रुपए15 से 32 प्रतिशत4.4 रेटिंग्स
Zest money 1 हजार से 10 लाख रुपएअधिकतम 36 प्रतिशत4.6 रेटिंग्स 
Dhani1 हजार से 15 लाख 13.99 प्रतिशत से शुरू4 रेटिंग्स
Home Credit10 हजार से 2 लाख रुपए19 से 56 प्रतिशत4.3 रेटिंग्स
CASHe7 हजार रुपए से 4 लाख रुपए27 से 33 प्रतिशत3.6 रेटिंग्स
Kredit Bee 1 हजार से 2 लाख रुपए0 से 29.95 प्रतिशत4.1 रेटिंग्स
Nira 5 हजार से 1 लाख रुपए24 से 36 प्रतिशत4.2 रेटिंग्स
mPocket500 से 30 हजार52 प्रतिशत से शुरू4.2 रेटिंग्स
Flex salary4 हजार से 2 लाखअधिकतम 36 प्रतिशत तक3.7 रेटिंग्स
Money Tap30 हजार से 5 लाख13 से 36 प्रतिशत 4.1 रेटिंग्स
Money View5 हजार से 5 लाख रुपए16 से 39 प्रतिशत4.5 रेटिंग्स
Smart coin4 हजार से 1 लाख रुपए तक0 से 30 प्रतिशत तक3.9 रेटिंग्स
Stashfin1 हजार से 5 लाख रुपए9.99 प्रतिशत से 35.99 4 रेटिंग्स
Loan tap 25 हजार से 10 लाख रुपए18 से 30 प्रतिशत3.7 रेटिंग्स
IndiaLendsअधिकतम 50 लाख रुपए10.75 प्रतिशत से शुरू3.8 रेटिंग्स
Cash bean1500 से 60 हजार रुपएअधिकतम 26 प्रतिशत4.3 रेटिंग्स

इसे पढ़ें:-CASHe Loan App से लोन कैसे लें

सबसे बढ़िया लोन देने वाला ऐप कौन सा है 

अगर आप लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया लोन देने वाले ऐप को खोज रहे हैं, तो आपको बता दें की RBI या NFBC द्वारा अप्रूव्ड लोन ऐप ऋण लेने के लिए सबसे बढ़िया लोन ऐप साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप ऊपर बताई गई सूची के Loan App में से अपने अनुसार किसी भी एक Loan App को चुन सकते हैं। 

Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता 

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 या 21 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला नौकरी पेशा होना चाहिए या उनके पास आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए
  • सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए (जीरो सिबिल स्कोर हो तो भी लोन ले सकते हैं)

इसे पढ़ें:-RBI जारी किया Fake loan app list 2024

Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो या सेल्फी
  • बैंक अकाउंट खाता
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए

इसे पढ़ें:-Tatkal Loan kaise le तत्काल लोन लेना हर ग्राहक की जरूरत होती है

Loan App से लोन कैसे लें

Loan App से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आप लोन लेने के लिए ऊपर बताई गई लिस्ट में से किसी भी एक ऐप (Pay sense, LazyPay, Zest money, Dhani, Home Credit आदि) को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ऐप को ओपन कर अपना मोबाइल नंबर डालना है। नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इसे आपको दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि का नंबर।
  • इसके बाद आपको आपकी पात्रता अनुसार लोन की राशि बताई जाएगी। आप अपनी जरूरत अनुसार लोन राशि का चुनाव कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे आपका एड्रेस, आप कहां काम करते हैं आदि की डिटेल्स डालनी है। 
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है। कई ऐप में आपको केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड डिटेल्स डालकर ओटीपी द्वारा सत्यापन भी करना पड़ सकता है।
  • सारी डिटेल्स भरने के बाद कुछ समय भीतर ही आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा। यह राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी। 

इसे पढ़ें:-मोबाइल से लोन लेना बहुत ही आसान है

नोट – लोन ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया लगभग समान ही है। ज्यादा राशि का लोन देने वाले ऐप में आपको ज्यादा डिटेल्स भरनी होती है जबकि अगर आप कम राशि का लोन देने वाले ऐप से लोन लेते हैं, तो यह दो से 4 डॉक्यूमेंट की डिटेल्स भरने पर ही आपको लोन दे देते हैं। इसके अलावा आपको लोन की किश्तों का भी ध्यान रखना है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए लोन की किश्त का भुगतान समय से करें। 

कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है

तुरंत लोन लेने के लिए आपके सभी दस्तावेज और KYC कंप्लीट होनी चाहिए। KYC यानी आपके मोबाइल नंबर से आपका बैंक खाता और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। अगर आपके सभी दस्तावेज पूरे हैं, तो आप ऊपर बताए गए लोन ऐप से तुरंत लोन ले सकते हैं।

इसे पढ़ें:-5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या करें

मुझे तुरंत लोन चाहिए

आजकल लोन लेना बहुत आसान हो गया है। आप चाहे एक स्टूडेंट हों, नौकरी करते हों, गैर नौकरीपेशा हों या ग्रहणी हों आप बड़े ही आसानी से लोन ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता आदि की आवश्यकता होती है, जिसके बारे में आप आर्टिकल में पढ़ चुके हैं। आप अपनी पात्रता अनुसार किसी भी RBI रजिस्टर्ड लोन ऐप से लोन ले सकते हैं।

FAQs

सबसे बढ़िया लोन ऐप कौन सा है?

अगर आप लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया लोन ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो आपको RBI registered लोन ऐप जैसे Kissht App, Early salary, Money View, Zest money जैसे ऐप इस इस्तेमाल करना चाहिए।

RBI registered Loan App List कौन सी है?

RBI द्वारा रजिस्टर्ड ऐप से लोन लेना सुरक्षित होता है। Kredit Bee, Navi Loan, Stashfin, India lend जैसे लोन ऐप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड हैं। 

सबसे आसान लोन लेने का तरीका

ऑनलाइन लोन लेना, लोन लेने का आसन तरीका है। हालांकि आपको लोन लेने से पहले ऐप के बारे में सारी जानकारी हासिल करने के बाद ही लोन लेना चाहिए।

Leave a Comment