टॉप Personal Loan App in 2024 इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन

2/5 - (1 vote)

मनी टैप 1.08 प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज दर पर सबसे जल्दी लोन देने वाला ऐप है। यह ऐप RBI द्वारा रजिस्टर्ड है, जिससे आप 3 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। 

मनी टैप (Moneytap) अपने ग्राहकों को निजी जरूरतों से लेकर ट्रैवल करने, होम रेनोवेशन करने, शादी करने, मेडिकल खर्चे आदि के लिए लोन प्रदान करता है।

मनी टैप से कितना लोन मिलता है अधिकतम 5 लाख रुपए तक
मनी टैप की ब्याज दरें 1.08 प्रतिमाह से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क 2 प्रतिशत तक + GST
भुगतान अवधि 2 से 36 महीने तक

Personal Loan App। व्यक्तिगत लोन ऐप

Moneytap App एक पर्सनल लोन ऐप है, जिससे नौरकीपेशा और स्वनियोजित ग्राहक लोन ले सकते हैं। यह Android और iPhone यूजर दोनों के लिए अवेलेबल है। 

मनी टैप से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। यह तीन चरणों में पूर्ण हो जाता है। जिसमें आपको पहले ऐप को डाउनलोड करना होता है, फिर आवश्यक विवरण जमा कर लोन की राशि का चुनाव करना होता है। अंत में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

इसे पढ़ें:-instant 5000 का लोन कैसे लें?

मनी टैप (Moneytap) से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता की आयु न्युनतम 23 वर्ष से ज्यादा और 55 से कम होनी चाहिए
  • आवेदक नौकरीपेशा होना चाहिए व 20 हजार रुपए मासिक वेतन होना चाहिए
  • 6 महीने से एक ही नौकरी में होना चाहिए
  • स्वनियोजित आवेदक कम से कम 3 साल से व्यवसाय कर रहे हों

मनी टैप (Moneytap) से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड
  • सेल्फी (मनी टैप पर ली जा सकती है)
  • नौकरीपेशा व्यक्ति के कम्पनी की डिटेस्ल (जैसे नाम, पता आदि)
  • बैंक अकाउंट खाता व मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर आपस में लिंक होने चाहिए

इसे पढ़ें:-तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

मनी टैप (Moneytap) से लोन लेने की प्रक्रिया

  • Moneytap से लोन लेने के सबसे पहले इसे अपने फोन में डाउनलोड करें।
  • अब ऐप को ओपन कर इसमें Gmail या मोबाइल नंबर से साइन इन करना है, इसके बाद Terms and Conditions को पढ़कर Accept करें।
  • अब मोबाइल पर आए हुए OTP को दर्ज कर continue करें। 
  • अब आपको अपनी जीमेल आईडी को लिंक कर Permission को allow करना है।
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर, उम्र शहर का नाम जैसी जानकारी भरना है।
  • अगली स्टेप में सैलरी की डिटेल्स भरनी है। आपकी जानकारी के अनुसार ऐप आपकी पात्रता की जांच करेगा।
  • ऐप अनुसार बताई गई लोन राशि को आपको सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको KYC करने के लिए अपने दस्तावेज जैसे आधार की जानकारी भरनी है। आपकी KYC कंप्लीट होते ही लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

इसे पढ़ें:-Home credit Loan app अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है

मनी टैप (Moneytap) से लोन लेने के फायदे

  • सबसे जल्दी पर्सनल लोन देता है
  • यह आरबीआई द्वारा रेजिटर्ड है इसलिए इससे लोन लेना सुरक्षित है
  • कम दस्तावेजीकरण में अधिक राशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • बिना किसी ग्यारंटी के पांच लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • न्यूनतम ब्याज दर एवं आसान EMI भुगतान

इसे पढ़ें:-मुझे ₹10000 का लोन चाहिए अर्जेंट

मनी टैप (Moneytap) किन शहरों में लोन देता है

मनी टैप ऐप भारत के कई बड़े शहरों में लोन देता है। जिसमें दिल्ली, इंदौर, अहमदाबाद,भोपाल, अंबाला, आनंद, औरंगाबाद, बेंगलुरु, भरूच, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, नोएडा, दिल्ली, इरोड, फरीदाबाद, गांधीनगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, हरिद्वार, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर, मैसूर, कोच्ची, कोल्हापुर, कोलकाता, मैंगलोर, मोहाली, मुंबई, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, पंचकुला, पुणे, रायपुर, राजकोट, सलेम, सिकंदराबाद, सूरत, ठाणे, तिरुपति, त्रिची, वड़ोदरा , विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम ये सभी शहर शामिल हैं।

इसे पढ़ें:-बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाला बेस्ट इंस्टेंट ऐप 

Moneytap App Customer Care Number

मनी टैप ऐप से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने एवम शिकायत दर्ज करने या समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए ग्राहक नीचे बताए गए संपर्क विवरण द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

E-mail ID: [email protected]

Website: https://www.moneytap.com/ 

FAQs 

अगर मैं बेरोजगार हूं तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?

जी हां, बस आपके पास लोन की किश्त का भुगतान करने के लिए आय स्त्रोत होना चाहिए। इसके साथ ही गैर नौकरीपेशा व्यक्ति को लोन देते समय बैंक अधिक ब्याज भी वसूलती हैं। अगर आपके पास आय का कोई स्त्रोत है, तो आप लोन ले सकते हैं।

बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के तहत सरकार पथ विक्रेताओं को व्यापार शुरू करने हेतु बिना ब्याज के लोन प्रदान कर रही है।

पर्सनल लोन के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

मनी टैप ऐप द्वारा आप 1.08 प्रतिमाह की दर से शुरू होनी वाली ब्याज दर पर अपनी आवश्यकता अनुसार अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में कितना लोन मिलता है?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में पात्रता अनुसार उम्मीदवार को लघु उद्योग के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा। 

Leave a Comment