टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है? 2024 term insurance kitne saal ka hota hai

5/5 - (1 vote)

Term insurance kitne saal ka hota hai 2024 अपने जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना काफी अच्छा माना जाता है। जीवन में कभी भी खराब परिस्थिति आने पर टर्म इंश्योरेंस प्लान से आपको काफी सहायता मिल जाती है।

जो लोग टर्म इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं लेकिन टर्म इंश्योरेंस का सही प्लान चुनने में असमर्थ हैं, और टर्म इंश्योरेंस कितने साल का करवाएं एवं टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है यह सब सवालों से परेशान हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है।

टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है। सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान

टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है, यह जानने से पहले आपको टर्म इंश्योरेंस के सबसे अच्छे इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानना जरूरी है। जब आपको बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान और उनके फायदे के बारे में पता होगा तो आप आसानी से अपनी सुविधा के अनुसार प्लान सुन सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है ?

Best term insurance plan 2024Annual premium(in rupees)Sum assured 
एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट720050 लाख
आदित्य बिरला शिल्ड लाइफ टर्म इंश्योरेंस555050 लाख
कोटक ई टर्म प्लान515025लाख
बजाज एलाइंस लाइफ टर्म इंश्योरेंस146001 करोड़ 
एलआईसी  टर्म इंश्योरेंस149001 करोड़
पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस90001 करोड़
एसबीआई ईशील्ड नेक्स्ट टर्म इंश्योरेंस767025 लॉक

यह हमारे द्वारा बताए गए कुछ बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें ग्राहकों को टर्म इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पूरे जीवन भर की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इन सभी टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप चाहे तो प्रीमियम का भुगतान त्रैमासिक 6 मासिक और वार्षिक रूप से कर सकते हैं।

कोटक 811 क्या है ?

टर्म इंश्योरेंस कितने साल का होता है

देखिए टर्म इंश्योरेंस प्लान तो 50 साल से भी अधिक का होता है। लेकिन व्यक्ति को टर्म इंश्योरेंस प्लान तब तक के लिए लेना चाहिए जब तक वह अपने काम से रिटायर ना हो जाए।आमतौर पर सभी टर्म इंश्योरेंस देने वाले बैंक और कंपनियों द्वारा 1, 5,10 20, 30, 50, 60, 70, 90 सालों तक के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान दिया जाता है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान कितने साल के लिए लेना है।यह ग्राहक पर निर्भर करता है।ग्राहक चाहे तो अपने पूरे जीवन के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकता है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते समय आपको उनकी कुछ खास शर्तों के बारे में जानना जरूरी होता है।

जिसके बाद आप सही अंदाजा लगा कर अपने लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं। इसके अलावा टर्म इंश्योरेंस प्लान की कुछ खास विशेषताएं हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

LIC टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या हैं? 

टर्म इंश्योरेंस की कुछ खास विशेषताएं

टर्म इंश्योरेंस प्लान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जब आप टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं। ग्राहक में जितने सालों का टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया है अगर वह समय पूरा होने से पहले ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को टर्म इंश्योरेंस का सारा पैसा दे दिया जाता है।

अगर टर्म इंश्योरेंस पूरा होने के बाद ग्राहक की मृत्यु होती है तो उसे टर्म इंसुरेंस का कोई पैसा नहीं दिया जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि टर्म इंश्योरेंस में आपको सिर्फ आपातकालीन मृत्यु या दुर्घटना के कारण शारीरिक नुकसान होने पर टर्म इंश्योरेंस दिया जाता है।

50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम

जिन लोगों को काम करते समय जान का खतरा अधिक रहता है, या ऐसे लोग जो किसी खतरनाक जगह काम करते हैं।जहां उन्हें प्राकृतिक आपदा या किसी और कारण से शारीरिक नुकसान होने का डर है। वह लोग अपनी उम्र के हिसाब से टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते समय यह बात अवश्य याद रखें कि जितने सालोका आप टर्मिनेशंस ले रहे हैं जैसे कि 10 साल या 50 साल ,तो 50 साल का टर्म इंश्योरेंस प्लान पूरा होने से पहले यदि आप की मृत्यु होती है तो ही आपके घर वालों को पैसा दिया जाता है। अगर टर्म इंश्योरेंस के 50 साल पूरे होने तक आप सुरक्षित रहे और जीवित रहे तो आपको किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment