पीएनबी से कार लोन कैसे लें ? PNB Car Loan interest rate apply online

4.1/5 - (10 votes)

PNB car loan interest rate 2024 पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन कैसे लें – इस आर्टिकल में कंप्लीट जानकारी दी गई है कि आप कैसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं |

Table of Contents

पीएनबी कार लोन रिव्यू इन हिंदी

बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक
लोन अमाउंट 1 करोड़ तक
ब्याज दर 2023 8.93% *
प्रोसेसिंग शुल्क 1000 से लेकर 1500 तक
भुगतान अवधि नये वाहन के लिए 84 महिना
Old के लिए 60 महिना
लोन approvel time 1 Day

पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक है और अगर आप इस बैंक से car loan लेना चाहते हैं तो यह बैंक अफॉर्डेबल interest rate पर कार लोन 8.93% * (start) के हिसाब से प्रोवाइड कर रहा है |

इस बैंक का कार लोन की भुगतान अवधि 1 साल से लेकर 7 साल तक है .पंजाब नेशनल बैंक का इंटरेस्ट रेट, अलग-अलग फैक्टर पर भी डिपेंड करता है उसके अनुसार- अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो अधिक लोन मिल सकता है और कम emi चुकानी पड़ेगी | वही goverment कर्मचारियों को सस्ते ब्याज पर जबकि privet सेक्टर से जुड़े हुए या सेल्फ employed कर्मचारियों को अपेक्षाकृत अधिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध होता हैं.

अगर आप pnb Bank se car loan लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी कि आप कैसे apply करें नियम और शर्ते इत्यादि.

इसे पढ़े:-केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें

पीएनबी से कार लोन लेने का फायदा

  • Loan repayment tenure नए car के लिए 7 साल है | जबकि सेकंड हैंड car के लिए 5 साल |
  • कम प्रोसेसिंग चार्ज
  • सस्ता इंटरेस्ट रेट
  • मंथली इनकम और पेंसन only 25000 ₹ होना चाहिए( पेंशनर्स के लिए)
  • नए car के लिए मार्जिन 15% है |
  • सेकंड हैंड कार के लिए मार्जिन 25% हैं |

पीएनबी कार लोन अमाउंट

अगर आप pnb से New Car के लिए Loan लेते हैं तो लोन ऋण- आपके कार के on road price का 85% का लोन अमाउंट अप्रूव होगा जबकि यह ऋण old या used car के लिए 75% निर्धारित है |

इसे पढ़े:-कोटक बैंक से कार लोन कैसे लें 

पंजाब नेशनल बैंक किस तरह के वाहनों के लिए लोन देता है |

Punjab National Bank से यदि आप व्हीकल लोन लेते हैं,तो यह बैंक के अंतर्गत आपको

  • new car
  • used car
  • van
  • jeep
  • MUV
  • SUV
  • और E- vehicle इत्यादि के लिए लोन यह बैंक प्रोवाइड करता है |
Note:-सेकंड हैंड कारों के लिए इस बैंक पॉलिसी के अनुसार 3 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए तभी उस पर लोन अप्रूव होगा |

पीएनबी कार लोन इंटरेस्ट रेट 2024

इस समय PNB car loan interest rate की बात करें तो यहां 8.93% * स्टार्ट है |

और यह इंटरेस्ट रेट कई फैक्टर्स पर डिपेंड भी करता है जैसे आपका CIBIL score good है तो लोन भी अधिक मिलेगा और इंटरेस्ट रेट भी कम होगा |

इसे पढ़े:-(सस्ते ब्याज पे)-बैंक ऑफ बड़ौदा से महिला लोन कैसे लें 

कितना सिबिल स्कोर के अच्छा माना जाता है ?

सिबिल स्कोर रेंजवर्ग
750 से 900उत्कृष्ट
700 से 749अच्छा
650 से 699निष्पक्ष
550 से 649ख़राब

पीएनबी से कार लोन की भुगतान अवधि

पंजाब नेशनल बैंक से car लोन लेने के बाद उसका रीपेमेंट टाइम 1 साल से लेकर 7 साल तक यानी कि 84 month तक है वही बात करें सेकंड हैंड कार के लिए तो उसका loan रीपेमेंट टाइम है- 60 month |

इसे पढ़े:-instant बैंक से 10 हजार का लोन कैसे लें Apply Now

पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन लेने के लिए योग्यता

  1. भारत के नागरिक होना चाहिए |
  2. आयु कम से कम 21 ईयर होनी चाहिए |
  3. सिर्फ निजी इस्तेमाल के लिए पीएनबी से कार लोन ले सकते हैं |
  4. मासिक आय अब पेंशन 25000 ₹ न्यूनतम होनी चाहिए |

पीएनबी से कार लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ/ application form
2. Address proof / निवास प्रमण पत्र
3. पहचान पत्र के लिए आईडी कार्ड फोटो के साथ
4. पिछले 6 महीने के बैंक का स्टेटमेंट का ब्यौरा

इसे पढ़े:-(2024 में) Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन apply करें

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन हिडेन चार्जेस एंड फीस

पीएनबी से कार लोन लेने पर हिडेन चार्जेस Loan amount का 0.25% यानी की न्यूनतम राशि 1000₹ और अधिकतम राशि 1500₹ तक हिडेन चार्जेस के रूप में लग सकता है | और यह हिडेन चार्जेस पीएनबी से सेकंड हैंड कार के लिए लोन लेने पर समान रूप से लागू होता है |

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन कस्टमर केयर नंबर

Punjab National Bank 24*7 customer care toll-free number for all general enquiries is 18001802222 or 18001032222 .

FAQ

कार लोन कितने समय के लिए मिलता है?

लगभग सभी बैंको में नये कार या नये वाहन ऋण की भुगतान समय सीमा अधिकतम 5 साल से लेकर 7 साल के लिए होती है और न्यूनतम समय सीमा आपकी आवश्यकता के अनुसार इस प्रकार पंजाब नेशनल बैंक में अधिकतम कार लोन की भुगतान अवधि 84 महिना हैं.

बैंक से कार लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंको का चुनाव करना होगा इसके बाद आप सभी बैंको के ब्याज दर और प्रोसेसिंग तथा hidden शुल्क वेबसाइट से पता कर लें और कम ब्याज पर ऋण देनेवाले बैंक को चुन सकते हैं. हालाँकि प्रमुख बैंक स्टेट बैंक of इंडिया ,HDFC बैंक ,ICICI बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक आदि लोन फ़ास्ट और अधिक संख्या में लोगो को ऋण देने के मामले में आगे हैं.

मेरा सिबिल स्कोर 650 है क्या मुझे पीएनबी से कार लोन मिलेगा ?

पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार अगर आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 700 है तो आपको लोन आराम से मिल जायेगा वहीँ अगर सिबिल स्कोर 650 है तो बैंक अन्य योग्यताओ को देखकर ऋण प्रदान करने के लिए विचार कर सकता हैं हालाँकि कम सिबिल वालों को अपेक्षाकृत अधिक ब्याज लग सकता हैं.

सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी कार लोन पर ब्याज दर कितना हैं ?

सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी कार लोन पर ब्याज दर 8.95% हालंकि बैंक में ऑफर के दौरान और छुट मिलने की सम्भावना हैं *हालाँकि ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव होते रहता है तो ब्रांच जाकर या ऑफिसियल वेबसाइट से अपडेट पा सकते हैं.

निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने विस्तार से आपको बताया कि PNB se car loan कैसे लें Punjab National Bank से कार लोन कैसे ले सकते हैं | PNB car loan apply online| PNB car loan interest rate  कैसे करें | पीएनबी कार लोन इंटरेस्ट रेट इत्यादि टॉपिक को हमने किस आर्टिकल में पूरी तरह से कवर किया है और एक एक स्टेप करके आपको समझाया है कि किस प्रकार आप पीएनबी से कार के लिए लोन ले सकते हैं | आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा |

15 thoughts on “पीएनबी से कार लोन कैसे लें ? PNB Car Loan interest rate apply online”

Leave a Comment