Indian Bank से कार लोन ऐसे apply करें? Indian Bank Car Loan kaise le

Rate this post

Indian Bank Car Loan and Interest Rate 2024

इंडियन बैंक से कार लोन कैसे लें? इंडियन बैंक से कार loan लेने का तरीका क्या है? इंडियन बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

क्या आप एक कार खरीदना चाहते हैं? कई लोगों का ड्रीम होता है कार खरीदना ! एक बात तो है आजकल की ऐसी जिंदगी हो गई हैं कि बिना गाड़ियों का आपका काम चल ही नहीं सकता है | और यदि आपकी छोटी फैमिली है तो आप चाहेंगे कि हम लोग कार से ही घूमने जाएं कहीं या कहीं टूर पर जाएं |

बैंक का नाम इंडियन बैंक
ब्याज दर 20237.90% से शुरू
लोन अमाउंटUp to 85% of on road price
प्रोसेसिंग शुल्कMax. of Rs. 10000
भुगतान अवधिनये कार के लिए Upto 7 years
पुरानी कार के लिए Upto 5 years
सिबिल स्कोर  Nil*

इसे पढ़ें :- बहुत ही कम ब्याज दर पर pnb से कार लोन apply करें

तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यदि आप इंडियन बैंक से car loan लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहिए पूरे विस्तार से बताएंगे की कार लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या होगा? लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या होगी? लोन के लिए चार्जिंग प्रोसेस क्या होगा? नया ब्याज दर क्या होगा?

इंडियन बैंक कार लोन स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Indian Bank का पूरे इंडिया में 2500 branches हैं | आपको बता दें कि indian bank कार लोन स्कीम के अंर्तगत आप कई तरह के सेगमेंट की कारें जैसे की -एसयूवी कार,हैचबैक कार, सेडान कार हो इसमें किसी भी सेगमेंट की कोई भी कार आप पर्सनल यूज़ के लिए ले सकते हैं |

इंडियन बैंक new car के लिए भी लोन सस्ते रेट पर प्रोवाइड करता है और आप अगर सेकंड हैंड का कार खरीदना चाहते हैं तो उस पर भी अफॉर्डेबल रेट पर लोन प्रोवाइड कराता है |

इंडियन बैंक 3 तरह के car पर लोन प्रदान करता है –

इसे पढ़ें :-सबसे फ़ास्ट बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें

  1. for New Car Loan
  2. Used Car Loan
  3. Loan Against Car
Note:- एक बात है कि जो भी आप कार ले रहे हैं वह कार आपके स्टेट अथॉरिटी के द्वारा approved हो 

इंडियन बैंक से कार लोन लेने के लाभ

इसे पढ़ें :-केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें

बात करें अगर आप इंडियन बैंक से कार लोन लेते हैं तो इसके कई सारे लाभ है और यह कम इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन भी उपलब्ध कराता है तो कुछ इसके लाभ हैं –

  • Interest rate starting @7.35%
  • Choose from multiple banks
  • New and used car loans
  • Quick and one step application
  • Car loan approval in 2 hours

इंडियन बैंक का कार लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या हैं?

इसे पढ़ें :-कोटक बैंक से कार लोन कैसे लें

यदि बात करें इंडियन बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट की | तो यदि आप नया कार लेने जा रहे हैं तो उस पर इंटरेस्ट रेट =7.05% per annum लगेगा |

यदि आप सेकंड हैंड की कार लेने के लिए जा रहे हैं और उस पर आप इंडियन बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं तो उस पर लोन का इंटरेस्ट रेट =12.90% per annum से स्टार्ट है|

इंडियन बैंक से कार लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना है?

इसे पढ़ें :-Yes Bank car loan कैसे लें

बात करें हैं प्रोसेसिंग चार्ज की तो इंडियन बैंक कार लोन लेने पर . यदि आप नया कार लेने के लिए जा रहे हैं तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज , जितने अमाउंट का आपने लोन लिया है उसका 0.40% चार्ज लेता है |

🌐Processing fee =0.40% of principal loan amount

और वही बात करें used कार की तो उस पर प्रोसेसिंग चार्ज 0.22% है . मतलब कि जितना आपने लोन अमाउंट लिया है उस पर 0.22% का चार्ज कटेगा अगर मैक्सिमम कहे तो 10,000 से अधिक नहीं होगा |

इंडियन बैंक कार लोन की समयावधि

इसे पढ़ें :-Union Bank से कार लोन कैसे लें

अब जान लेते हैं कि इंडियन बैंक कार लोन के लिए कितना tenure यानी कि कितना समय के लिए car loan देता है
तो लोन टेन्योर है 1 साल से लेकर 7 साल तक
Loan tenure = 1 year to 7 year

कार लोन लेने के लिए पात्रता

अगर आप इंडियन बैंक से कार लोन लेते है तो उसके लिए यह एलिजिबिलिटी का आप ध्यान रखिए तभी आप को लोन मिल पाएगा-

इसे पढ़ें :-(1 मिनट में ) सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं 

अगर आप हर महीने सैलरी वाले पर्सन है तो –

  • आपका उम्र कम से कम 21 वर्ष का हो अधिकतम 60 वर्ष की होनी चाहिए
  • आपका मंथली इनकम कम से कम 25000 हजार होना चाहिए
  • जॉब करते हुए कम से कम आप का 1 साल समय होना चाहिए |
  • आपका सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए लोन इस पर भी निर्भर करता है|

अगर आप इंडिविजुअल यानी कि व्यापारी या बिजनेसमैन हैं –

  • आपका ऐज कम से कम 21 साल और मैक्सिमम एज 65 साल होना चाहिए |
  • Minimum ITR – Rs. 4 lakh, Rs. 18 lakhs (for selected car models)
  • कम से कम 3 साल से आप कोई भी बिजनेस कर रहे हो |
  • और इनका एलिजिबिलिटी डिपेंड करेगा आपका जो लेटेस्ट सैलरी स्लिप है उस पर |

इंडियन बैंक से कार लोन लेने पर डॉक्यूमेंट

इसे पढ़ें :-तुरंत 100000 का लोन कैसे लें?

इंडियन बैंक से आप अगर car लोन लेने जा रहे हैं तो आपको डॉक्यूमेंट कुछ ले जाने होंगे तभी आप को लोन मिल पाएगा तो नीचे दिया गया है –

  • Identity proof ( anyone )
    Driving Licence/Aadhaar Card/Passport/PAN/Voter id
  • Latest salary slip
  • Bank statement for last 3 month
  • Job details proof

इंडियन बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन ?

  1. कार लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप इंडियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. वहां पर जाने के बाद आपको एक फॉर्म खुल करके आएगा उसको आप फील कर दें अपनी सारी डिटेल्स के साथ
  3. इसके बाद बैंक के तरफ से अधिकारी या कोई भी मैनेजर फोन करेंगे और आपको पूरी प्रोसेस समझाएंगे
  4. पुरी प्रोसेस समझने के बाद आपको बैंक जाना है जो नियरेस्ट ब्रांच हैं
  5. वहां पर सारे डॉक्यूमेंट वगैरह सब पेश करेंगे और लोन आसानी से आपको मिल जाएगा |

Indian Bank car loan customer care number -:

Bank for car loan queries is 9878981166

Conclusion :-

दोस्तों आपको बता दें कि इंडियन बैंक मे इलाहाबाद बैंक मर्ज हो चुका है या इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो चुका है | तो दोस्तों आप यदि कार लोन लेने के लिए इंडियन बैंक से लोन लेते हैं तो बहुत ही अफॉर्डेबल रेट में इंटरेस्ट रेट प्रोवाइड कर रहा है |

तो आपको इस आर्टिकल में दोस्तों हम ने बताया कि कैसे आप इंडियन बैंक से कार लोन सस्ते में ले सकते हैं और उसकी एलिजिबिलिटी क्या है? डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे सारे चीजों को हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया | यदि यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं |
आपको बता दें कि देश का नंबर वन फाइनेंस ब्लॉग अब हिंदी में है जिसका नाम है www.Loanvalue.in🙏

Leave a Comment