Snapit एप से लोन कैसे लिया जाता है ? Snapit App se loan Kaise len

Rate this post

Snapit Loan app इंटरेस्ट रेट Snapit App se loan Kaise len snapit लोन review

Loan का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कागज पत्र या तमाम तरह की फॉर्मेलिटी निभाना और लंबे-लंबे लाइन में लगना या कई दिनों तक इंतजार सभी लोगों के अनुभव में है . क्योंकि आप बैंक के लोन देने की रियलिटी तो जानते हैं . कई दिन लग जाते हैं .आप किसी भी तरह का लोन चाहे वह पर्सनल लोन हो, लेने जाते हैं तो कई सारे कागजों से दो-चार होना ही पड़ता है और चार-पांच दिन अप्रूव होने में लग जाते हैं लोन को |

और आपको यदि पैसे की बहुत ही जरूरत पड़ गई तो अब इस स्थिति में आप क्या करेंगे ?आजकल के परिवार या पड़ोसी से भी मदद मांगने जाते हैं तो उन लोगों के पास भी पैसे की कमी होती है तो दोस्तों एक ही आपके पास ऑप्शन बचता है या तो आप बैंक में घंटों लाइन में लगे और इसके बाद आप लोन अप्रूव कराएं या

अपने मोबाइल से एक ऐप डाउनलोड करें और सिर्फ 5 या 10 मिनट में बिना किसी डॉक्यूमेंट के तुरंत पर्सनल लोन ले वह भी 10000 तक अपने अकाउंट में .

इसे पढ़ें:- ये app सबसे फ़ास्ट और कम ब्याज पर लोन दे रहा हैं .

Snapit Loan app के बारे में जानें

जी हां इस लेख में मैं आपको snapit personal loan app के बारे में बताने वाला हूं जिस ऐप के हेल्प से आप घर बैठे सिर्फ और सिर्फ मोबाइल से 10000 तक का आप पर्सनल लोन ले सकते हैं वह भी सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर

Snapit loan app review हिंदी में (Snapit App se loan Kaise len)

Snapit लोन एप digital रूप मे भारत के कस्टमर के लिए पर्सनल लोन देने वाला एक ऐप है | snapit लोन एक मोबाइल फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है | जोकि बहुत ही फास्ट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है | इस ऐप को एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है |

इसे पढ़ें:-घर बैठे आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता हैं ?

Snapit app से कितना लोन लें सकते हैं?

Snapit एप ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है जो कि कम से कम 1000 से लेकर के 10000 तक मैक्सिमम अमाउंट हैं |

✅️ अगर आप का क्रेडिट और सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको और ज्यादा लोन अमाउंट मिल सकता है |

snapit लोन एप की खासियत

  • 100% online loan application process.
  • Simple & smart process
  • Affordable and low interest rates loan.
  • Loan application is secure and confidential.

इसे पढ़ें:-बिज़नेस के लिए लोन कैसे लिया जाता हैं ?

snapit लोन एप पर कितना ब्याज लगता है?

इस ऐप से आप पर्सनल लोन लेते हैं तो वार्षिक ब्याज दर कम से कम 20% परसेंट है और अधिक से अधिक 35% परसेंट तक जाता है

Snapit एप से लोन लेने पर प्रोसेससिंग शुल्क

बात करें प्रोसेसिंग चार्ज की तो आप जितने लोन अमाउंट लेते हैं,उसका कम से कम 5 परसेंट और अधिक से अधिक 20 परसेंट तक प्रोसेसिंग चार्ज है .और इस पर जीएसटी भी लगता है जो कि प्रोसेसिंग चार्ज का 18% परसेंट होता हैं |

इसे पढ़ें:-क्या आपको पैसे की इमरजेंसी है ? यहाँ से लोन लें

Snapit एप के लोन की भुगतान अवधि

यह ऐप पर्सनल लोन मिनिमम 91 दिन से लेकर 120 दिन यानी 3 मंथ के लिए देता है |

For example :-

इसको हम लोग आसान शब्दों में समझते हैं जब आप इस ऐप से 1000 तक का पर्सनल लोन लेते हैं और यह लोन 91 दिनों के लिए लेते हैं |

इस पर आपको एक का ₹51 का इंटरेस्ट देना होगा साथ ही साथ प्रोसेसिंग चार्ज 118₹(including 18% GST of processing fee(10%), which is Rs 18%)
इस प्रकार आपका फाइनली जो लोन अमाउंट आपको चुकाना होगा =1169 रूपये

इसे पढ़ें:- बिना सिबिल के लोन सबसे जल्दी मिलेगा

Why snapit loan क्या यह एक अच्छा विकल्प है?

  • Snapit loan से आप ऑनलाइन 24 * 7 पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • snapit loan क सर्विस पूरे इंडिया के लिए उपलब्ध है
  • इस से लोन अप्लाई करना बहुत आसान है सिर्फ मोबाइल से
  • रेगुलर कस्टमर को जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है उनको हाई पर्सनल लोन अमाउंट
  • और कम इंटरेस्ट के साथ low प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा

Snapit loan से लोन लेने की योग्यता क्या है?

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए
  • आपका मंथली सोर्स ऑफ इनकम होना चाहिए

इसे पढ़ें:-क्या आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं 

Snapit loan app से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • Aadhar card
  • PAN card
  • Income information

snapit loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

– Install Snapit loan APP and login with your phone number.
– Submit your information online, choose the loan term you want and submit your loan application. (Your information will only be used for loan review.)
– Approved. The money will be transferred to your bank account directly.
– Repay on time to raise your credit amount!

इसे पढ़ें:-Tata capital personal loan Kaise le

Snapit loan customer care number and address

Address: H. No. 63, Third Floor, Gali No. 20, Jakir Nagar Jamia, Okhla, New Delhi, South West Delhi, Delhi, India, 110025
Business Registration Certificate No :72900DL2020PTC361636
Customer Service Email: [email protected]
Customer Service Hotline: 7993410406

Conclusion

Snapit App se loan Kaise len दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने बताया कि स्नैपित लोन एप से आप पर्सनल लोन 10000 तक कैसे ले सकते हैं काफी लोगों को जानकारी नहीं रहती है जिससे वह परेशान रहते हैं की पैसे की व्यवस्था कैसे की जाए .तो दोस्तों एक बात हम जरूर कहना चाहेंगे अपनी ओर से कि जब भी आप लोन ले तो उतना ही अमाउंट लीजिए जितना आप बाद में चुका पाए