इस नए Post Office Scheme में बुढ़ापे में पुरे 20.5 लाख रूपये मिलेंगे

Rate this post

post office scheme पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम दूर कर देगी बुढ़ापे में पैसों की चिंता, 15 लाख निवेश पर मिलेंगे इतने लाख रूपये

भारतीय डाक विभाग की स्मॉल सेविंग्स स्कीम हमेशा से ही निवेशकों की पहली पसंद रही है। इसकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, यही कारण है कि लोगों का इस पर काफी भरोसा होता है। डाकखाने में रिटर्न की भी गारंटी होती है।

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सभी उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता है। पोस्ट ऑफिस की तमाम स्कीमों में से एक ‘स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम’ (SCSS) है, जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है।

नया पोस्ट :-₹10 – ₹30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ?

स्कीम- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में एकमुश्त 15 लाख रुपये निवेश करता है, तो सालाना 7.4 प्रतिशत के ब्याज दर से 5 साल बाद यानी मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर कुल 20.55 लाख रुपये हो जाएंगे। इस प्रकार केवल 5 सालों में आपको कुल 5.55 लाख का ब्याज प्राप्त होगा। और  हर तिमाही के ब्‍याज के तौर पर 27,750 रुपये मिलेंगे।

नया पोस्ट :-आ गया Post Office का ये FD स्कीम देश के 5 दिग्गज बैंको पर पड़ रहा भारी

kew point of सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके बुढ़ापे के समय में पैसा आपका साथ नहीं छोड़े तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ने नया स्कीम लाया है.
  • इस स्कीम में सीनियर सिटीजन कुछ पैसे इन्वेस्ट करके maturity के बाद 20.55 लाख रूपये पा सकते हैं.
  • कई लोगों को जानकारी नहीं होती कि पैसे कहां निवेश किए जाएंगे अधिक रिटर्न्स मिले.
  • और उनमें से पोस्ट ऑफिस में निवेश सुरक्षित और गारंटीड होती हैं इस स्कीम में सबसे अधिक ब्याज दर मिलेगा. बैंको से भी अधिक
  • स्किम का नाम ” सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम “(SCSS) है
  • इस स्कीम में 60 वर्ष या उससे अधिक के व्यक्ति या रिटायरमेंट के बाद अकाउंट खुलवा सकते हैं.
  • यह स्कीम 5 साल के मेच्योरिटी पीरियड के साथ आता है.
  • इस स्कीम में ब्याज दरें प्रत्येक वर्ष 7.4% सबसे अधिक मिलेगा.
  • इस स्कीम मैं जो व्यक्ति एक साथ पूरे 15 लाख जमा करता है तो 5 साल के maturity के बाद पूरे 20.55लाख रुपए मिलेंगे.
  • 10.हर तिमाही के ब्‍याज के तौर पर 27,750 रुपये मिलेंगे

नया पोस्ट :-Post Office में डबल हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख से हो जाएंगे सीधे 4 लाख 

post office SCSS scheme के लिए पात्रता

इस योजना में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति 55 साल या उससे अधिक उम्र का है लेकिन 60 वर्ष से कम आयु का है और VRS (Voluntary Retirement Scheme) ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता है। लेकिन इसके लिए उसे रिटायरमेंट लेने के केवल 30 दिनो के भीतर ही इस अकाउंट को खुलवाना होगा।

अधिक जाकारी