Post office FD schemes 2023 मुनाफा के लिए इस स्कीम में अकाउंट खोलें

Rate this post

Post Office FD Schemes 2023अगर आप कही पैसे इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं और सेफ रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपका अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही साथ ही और भी कई फायदे मिलेंगे

Post office FD schemes 2023
image credit: Times now

जरुर पढ़ें :-LIC Saral Pension Yojana पॉलिसी में महज एक बार जमा करें जीवन भर मिलेंगे 12000 रुपये

post office fd schemes in hindi

हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) के बारे में, खास बात यह है कि इस स्कीम में आपको बैंक से ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस स्कीम को डाकघर (Post Office) की FD भी कहते हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं। 

जरुर पढ़ें :-pension schemes 2023 -NPS: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 22000 रूपए महीना पेंशन

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की जानकरी

 इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। इसमें 1 साल की अवधि वाले एफडी अकाउंट पर मौजूदा समय में 5.5 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है।

जरुर पढ़ें 😛ost Office income scheme 2023 डाक घर में एक बार निवेश कर हर महीने पाएं 4,950 रुपए

पोस्ट office के इस fd में ब्याज दर

इसके अलावा 2 साल की एफडी और 3 साल वाली एफडी पर भी 5.5 फीसदी की समान दर से ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर 6.7 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ब्याज का भुगतान साला

जरुर पढ़ें :- Tata motors share price Target 2023 to 2025

ना आधार पर किया जाता है, लेकिन इसे तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत बेनेफिट मिलता है.

जरुर पढ़ें :-बच्चे के नाम खुलवाएं PPF खाता, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 32 लाख रुपये

कैसे कैलकुलेट करें

यानी अगर कोई 1 लाख रुपये की जमा से 5 साल मैच्योरिटी पीरियड वाला टर्म डिपॉजिट खुलवाता है तो 6.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद वह 1,39,407 रुपये का मालिक बन जाएगा।

जरुर पढ़ें :-पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम दूर कर देगी बुढ़ापे में पैसों की चिंता

अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit scheme benefits) में पैसा लगाते हैं और आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो आपका पैसा डबल होने में करीब 10.74 साल यानी 129 महीने लगें

कैसे करें Time Deposit स्कीम के लिए अप्लाई?

इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट (Time deposit Joint account) भी ओपन करा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं।