LIC Saral Pension Yojana पॉलिसी में महज एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेंगे 12000 रुपये

Rate this post

LIC Saral Pension Yojana Latest Updates: भविष्य में रेगुलर इनकम पाने के लिए आजकल कई तरह के स्कीम लोगों को अपनी ओर खींचने का काम कर रही है.

LIC Saral Pension Yojana details
image credit:Presentation Gov

LIC की सरल पेंशन योजना (Saral Pension)

LIC की सरल पेंशन योजना (Saral Pension) भी लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. पेंशन खत्म होने से रिटायरमेंट बाद भी इस योजना की मदद से आप घर बैठे हर महीने अच्छी खासी रकम अर्जित कर सकेंगे. 

New Post:-मुनाफा के लिए इस स्कीम में अकाउंट खोलें

आमतौर पर लोगों को 60 साल या उससे अधिक में पेंशन मिलता है. लेकिन इस पॉलिसी के जरिए आप 40 साल की उम्र से ही पेंशन का फायदा उठा सकते हैं.

इस पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी. वहीं पॉलिसीधारक के मृत्यु के पश्चात उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी वापस कर दी जाती है. 

इस स्कीम के तहत किसी भी व्यक्ति को पॉलिसी खरीदते वक्त सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. प्रीमियम के भुगतान के बाद से ही पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. ये एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है.

New Post:-NPS: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 22000 रूपए महीना पेंशन 

इस प्लान में पूरी जिंदगी पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलती है, अगर उपभोक्ता का निधन हो जाता है तो उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की पूरी राशि लौटा दी जाती है.

सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, इसका मतलब पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी में शुरुआत में जितनी पेंशन मिलेगी, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है. 

New Post:-Post Office FD plan इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा

इन दो तरीकों से ले सकते हैं सरल बीमा योजना 

  • लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस, यह योजना केवल पेंशनधारक के लिए है. यानि कि इससे मिलने वाले फायदे का लाभ पेंशन धारी व्यक्ति उठा सकता है.  
  • जब तक पेंशन धारी जिंदा हैं उन्हें पेंशन मिलती रहेगी, इसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिलेगा.
  • जॉइंट लाइफ पेंशन योजना, इसमें पति-पत्नी दोनों ही शामिल होते हैं. दोनों में से जो भी लंबे समय तक जीवित हैं उन्हें इस पेंशन योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा.
  • दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

New Post:-post office rd scheme 100 रुपये लगाकर पाएं 16 लाख रुपये