post office rd scheme 100 रुपये लगाकर पाएं 16 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स

Rate this post

post office rd scheme २०२२ आज हम आपको पोस्ट आफिस की एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं, जिसमें आप सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर 16 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

जरुर पढ़े :-Post Office की इस स्कीम में निवेश कर बनाएं 35 लाख का फंड Post Office Gram Suraksha Yojana

पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है,

पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट

इसे आप महज 100 रुपये की छोटी सी राशि से भी शुरू कर सकते हैा। निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं है, आप जितना चाहें इसमें पैसा डाल सकते हैं।

जरुर पढ़े :-Senior Citizen Pension Scheme: जानिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

इस स्कीम के लिए अकाउंट पांच सालों के लिए खोला जाता है। हालांकि बैंक छह महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं।

post office rd scheme in hindi

इसमें जमा पैसों पर ब्याज कैलकुलेश हर तिमाही (सालाना रेट पर) होता है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट सहित) दिया जाता है।

जरुर पढ़े :-post office fd schemes गुना मुनाफा के लिए इस स्कीम में अकाउंट खोलें

post office rd scheme कितना मिलेगा ब्याज

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है।

भारत सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है।

जरुर पढ़े :-LIC Saral Pension Yojana पॉलिसी में महज एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेंगे 12000 रुपये

10 हजार हर महीने डालने पर मिलेंगे 16 लाख
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपये 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे।

हर महीने निवेश 10,000 रुपये
ब्याज 5.8%
मैच्योरिटी 10 साल

जरुर पढ़े :-NPS: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 22000 रूपए महीना पेंशन pension schemes 2022

10 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट = 16,28,963 रुपये

RD पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है, लेकिन पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है। जिन निवेशकों की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है वो फॉर्म 15G भरकर TDS पर छूट पा सकते हैं, जैसा कि FD में होता है।

1 thought on “post office rd scheme 100 रुपये लगाकर पाएं 16 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स”

Comments are closed.