Post Office FD plan Post Office Fixed Deposits : बढ़ती महंगाई के बीच लोगों की निवेश को लेकर समझ बढ़ रही है। आजकल लोग बैंकों से ज्यादा डाकघर में अपने पैसों का निवेश करना ज्यादा पंसद कर रहे है।
बैंक में जमा पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रहती है, क्योंकि किसी भी कारण अगर बैंक डिफाल्ट हो जाता है तो इस स्थिति में कड़ी मेहतनी की कमाई डूब जाने का खतरा रहता है।
जरुर पढ़ें :-post office rd scheme २०२२
वहीं डाकघर में जमा पैसों की सरकार गारंटी लेती है। पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत कई तरह के निवेश आते है। बहुत से लोग लंबे समय मे लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में निवेश करना पसंद करते है।
Table of Contents
Post Office FD plan in hindi
अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर पैसे लगाना चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस (Post office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) प्लान में निवेश कर सकते हैं।
जरुर पढ़ें :-post office rd scheme 100 रुपये लगाकर पाएं 16 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स
Post Office फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदें
- — भारत सरकार आपको डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटी देती है।
- — निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है।
- — आप एक से अधिक FD में निवेश कर सकते हैं।
- — FD अकाउंट ज्वाइंट भी हो सकता है।
- — आप FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
- — पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आईटीआर (ITR) फाइल करते वक्त टैक्स में छूट मिलेगी।
- — इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) तरीकों से की जा सकती है।
जरुर पढ़ें :-Senior Citizen Pension Scheme: जानिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
Post Office FD में ब्याज के अलावा कई सुविधाएं
पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपको ब्याज के अलावा कई सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें आपको रिटर्न के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी।
इसमें तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती है। यहां पर एफडी कराना भी काफी आसान है। पोस्ट ऑफिस में 1,2, 3, 5 साल के लिए एफडी करा सकते हैं।
जरुर पढ़ें :-LIC Saral Pension Yojana पॉलिसी में महज एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेंगे 12000 रुपये
Post Office FD पर कितना तक ब्याज मिलेगा ?
बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस अच्छा ब्याज देता है। डाक घर में 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
जरुर पढ़ें :-pension schemes 2022 -NPS: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 22000 रूपए महीना पेंशन, जानें स्कीम
एक साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी इतना ही ब्याज मिलता है। इसके अलावा 3 साल तक की FD पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है।
वहीं, 3 साल से 5 साल तक की FD पर 6.70 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
6 thoughts on “Post Office FD plan इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा बैंक से ज्यादा फायदा”