आ गया Post Office का ये FD स्कीम देश के 5 दिग्गज बैंको पर पड़ रहा भारी post office fixed deposit scheme

post office fixed deposit scheme अगर आप भी कम समय में सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) प्लान में आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें आपको मुनाफे के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस FD है आसान : गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस में FD कराना भी बेहद आसान है। यह जानकारी इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर दी है। इस जानकारी के मुताबिक आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में FD करवा सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना में ओर क्या-क्या फायदे मिलते हैं

भले ही हम लोग बैंकों का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन ग्राहकों को लाभ देने के मामले पोस्ट ऑफिस के इस सेविंग स्कीम से पीछे हैं.

Read also:-इस स्कीम में Post Office में डबल हो जाएगा पैसा

कई लोगों को जानकारी नहीं होती है कि किस सेविंग स्कीम में निवेश किया जाए ताकि सबसे ज्यादा रिटर्न्स मिले तो आइए जानते हैं.

  • पोस्ट ऑफिस में FD कराने पर भारत सरकार आपको पूरी गारंटी देती है।
  • इसमें निवेशकों का पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है।
  • इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए आसानी से की जा सकती है।
  • इसमें आप 1 से ज्यादा FD में भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा FD अकाउंट भी आसानी से ज्वाइंट हो सकता है।
  • इसमें 5 साल के लिए फिक्स डिपॉजिट करने पर आपको आईटीआर फाइल करते वक्त टैक्स में छूट मिलेगी।
  • कोई भी आसानी से एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में अपनी कोई भी FD ट्रांसफर कर सकता है।

आपको जानकर के हैरानी होगी कि देश के पांच बड़े बैंक इस तरह से लोगों को उल्लू बना रहे हैं और खुद कमाई करके अमीर बनते जा रहे हैं…

लेकिन 1 साल में अधिक रिटर्ंस देने के मामले में पोस्ट ऑफिस इन पांच बैंकों का बाप है.

और ग्राहकों के पैसे से ही कमाई कर रहे हैं और बदले में ग्राहक को कम पैसे दे रहे हैं.

पोस्ट ऑफिस वैसे भी सेविंग स्कीम लाने के मामले में और हाई रिटर्न्स देने के मामले में बैंकों से कहीं आगे है.

पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम time deposit scheme आ चुकी है जो मार्केट के पांच दिग्गज बैंकों को 1 साल में रिटर्न्स देने के मामले में धराशाई कर रही है.

पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में 1 साल में ब्याज दर जाने से पहले इन बैंकों का ब्याज दर जान लीजिए.

अगर आप SBI बैंक की एफड़ी, HDFC बैंक एफड़ी, Punjab National Bank की एफड़ी aur ICICI बैंक मैं 1 साल का फिक्स डिपाजिट कराते हैं तो…. 10.इस पर ब्याज दर 1 साल में सिर्फ 5.10% मिलेगा. और राशि दो करोड़ से नीचे पर लागू है. 11.वहीं अगर आपको पोस्ट ऑफिस के न्यू टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल का फिक्स डिपाजिट कर आते हैं तो उस पर रिटर्न्स सबसे हाईएस्ट 6.8% हिसाब से मिलेगा.

1 thought on “आ गया Post Office का ये FD स्कीम देश के 5 दिग्गज बैंको पर पड़ रहा भारी post office fixed deposit scheme”

Leave a Comment