Post Office में डबल हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख से हो जाएंगे सीधे 4 लाख post office new scheme

post office new scheme ;-बता दे की पोस्ट ऑफिस की “किसान विकास पत्र स्कीम” में मौजूदा समय में सालाना 6.9 फीसदी की ब्याज दर मिल रहा है, इस सेविंग्स स्कीम में निवेश किया गया पैसा 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीनों में दोगुना हो जाता है। पोस्ट ऑफिस में मिनिमम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा, इस योजना में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।


Post office का नया स्कीम 2022 जो सिर्फ 5 सालों में करोड़पति बना देगा.

1.पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्कीम लेकर गया है जो कि बेहद सुरक्षित और हाई रिटर्न्स देने वाला है.

2.सभी लोग भविष्य के लिए पैसा बचाना तो चाहते है और उसको ऐसे जगह रखना चाहते हैं जहां पर प्रॉफिट भी हो सके, पैसा भी सुरक्षित रहे.

3.इसी बात ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस आपके लिए
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम 2022 लॉन्च किया है.

4.नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम 2022 के तहत मात्र ₹1000 में अकाउंट खोला जा सकता है.

5.इस सेविंग स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों के लिए होगी. Maturity होने के बाद आप इसे बढ़ा भी सकते हैं.

यह अकाउंट जॉइंट या सिंगल खोला जा सकता है.

इस स्कीम में बैंकों से अधिक रिटर्न्स यानी 6.8% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से मिलेगा.

और यह स्कीम धारा 80c के तहत टैक्स फ्री है. 9.यह स्कीम उनके लिए हैं जो चाहते हैं कि पैसे को कहीं इन्वेस्ट किया जाए ताकि 5 या 10 सालों बाद अधिक रिटर्न दे सके. 10.इस अकाउंट को किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खोला जा सकता है.

1 thought on “Post Office में डबल हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख से हो जाएंगे सीधे 4 लाख post office new scheme”

Leave a Comment