आ गया Post Office का मंथली income स्कीम 2023 Post Office income scheme 2023

Rate this post

Post Office income scheme 20223: डाक घर में एक बार निवेश कर हर महीने पाएं 4,950 रुपए, पढ़ें क्या है ये खास योजनापोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी योजना है.

Post Office income scheme
image credit : zeenews.india.com

जिसके जरिए पति और पत्नी, दोनों मिलकर सालाना 59,400 रुपए कमा सकते हैं, तो वहीं मंथली 4,950 रुपए कमा सकते हैं. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है. ये खाता सिंगल व ज्वाइंट, दोनों तरह से खोला जा सकता है.

New post office saving schemes 2023

पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) यानि डाकघर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाता रहता है. ताकि इन योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें और इनमें पैसा निवेश (Post Office Investment Scheme) कर अच्छा मुनाफा कमा सकें.

नया पोस्ट :-Post Office FD plan इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा

तो ऐसे में अब डाकघर की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ पति और पत्नी, दोनों एक साथ मिलकर उठा सकते हैं. दरअसल, 

हम डाकघर की विभिन्न योजनाओं में शामिल मंथली इनकम स्कीम की बात कर रहे हैं, इस योजना का लाभ आप भी उठा सकते हैं. तो आइये जानते हैं मंथली इनकम स्कीम के बारे में थोड़ा विस्तार से…

नया पोस्ट :-post office rd scheme 100 रुपये लगाकर पाएं 16 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स

post office मंथली इनकम स्कीम के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी योजना है. जिसके जरिए पति और पत्नी, दोनों मिलकर सालाना 59,400 रुपए कमा सकते हैं, तो वहीं मंथली 4,950 रुपए कमा सकते हैं. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है. ये खाता सिंगल व ज्वाइंट, दोनों तरह से खोला जा सकता है.

डाक खाते में निवेश कितना कर सकते हैं ?

  1. आप इसके सिंगल खाते (Single Account) में न्यूनतम 1 हजार रुपए और अधिकतम 5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.
  2. इसके साथ ही ज्वाइंट खाते (Joint Account) में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.

नया पोस्ट :-इस नए post office scheme में बुढ़ापे में पुरे 20.5 लाख रूपये मिलेंगे

पोस्ट office मंथली इनकम स्कीम के लाभ

  • इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके तहत 2 से 3 लोग मिलकर ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं. इसमें सभी सदस्यों को बराबर की राशि प्रदान की जाती है.
  • अगर आप चाहे, तो कभी भी ज्वाइंट एकाउंट को सिंगल एकाउंट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं.

कैसे काम करती है मंथली इनकम स्कीम

इस मंथली इनकम स्कीम के तहत सालाना 6.6 प्रतिशत तक की दर से ब्याज मिलता है. इस तरह आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर मिलेगा. इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है.

नया पोस्ट :-आ गया Post Office का ये FD स्कीम देश के 5 दिग्गज बैंको पर पड़ रहा भारी

मंथली इनकम स्कीम से इनकम कितना होगा ?

मान लें कि ज्वाइंट खाता में पति-पत्नी, दोनों ने मिलकर 9 लाख रुपए जमा किए हैं. आपको इस पर 6.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से सालाना 59,400 रुपए ब्याज मिलेगा, तो वहीं  मंथली के हिसाब से 4,950 रुपए ब्याज मिलेगा.

यानि इस तरह आप हर महीने 4,950 रुपए कमा सकते हैं. बता दें कि आपकी मूलभूत राशि पूरी तरह से सुरक्षित पड़ी रहेगी. ध्यान रहे कि आप इस स्कीम को 5 साल की अवधि के बाद फिर से बढ़ा सकते हैं.

नया पोस्ट :-Post Office में डबल हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख से हो जाएंगे सीधे 4 लाख