LIC Bima Ratna Policy: एलआईसी ने लॉन्च की बीमा रत्न पॉलिसी

Rate this post

LIC Bima Ratna Policy: एलआईसी ने लॉन्च की बीमा रत्न पॉलिसी, जानें इस पॉलिसी के फायदे

ज्यादातर लोग कम जोखिम वाले निवेश को ही पसंद करते है। लोगों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलाआईसी LIC Bima Ratna Policy लेकर आया है

LIC Bima Ratna Policy
image credit: wikipedia

New Policy: LIC ने बताया है कि प्रति 1,000 रुपये के निवेश पर आपको 50 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा. ऐसे में 5 साल तक कम से कम 5 लाख की राशि निवेश करने पर बोनस के रूप में करीब 1,25,000 रुपये मिल जाएगा.

New Policy LIC in hindi

LIC New Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) ने अपना एक नया प्लान लॉन्च किया है.

इस नई बीमा पॉलिसी का नाम है बीमा रत्न पॉलिसी (Bima Ratna Policy). एलआईसी ने अपना आईपीओ लाने के बाद अपने एक नई बीमा पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम है बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) का टेबल नंबर 864 है.

New पोस्ट :-LIC टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या हैं? फायदे,क्लेम करने की प्रक्रिया

इस बीमा पॉलिसी में निवेश करने पर आपको बोनस का लाभ मिलेगा. ज्यादातर पॉलिसी में आपको कितना बोनस मिलेगा यह बाद में तय होता है लेकिन, बीमा रत्न पॉलिसी में निवेश करने से पहले ही आपको यह पता होगा कि आपको बोनस में कितनी राशि मिलेगी.

ऐसे में आप मैच्योरिटी पर कितनी राशि प्राप्त कर सकेंगे यह आपको पहले ही पता चल जाएगा. तो हम आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी के डिटेल्स के बारे में बताते हैं-

lic बीमा रत्न योजना पॉलिसी क्या है?

इस बीमा पॉलिसी में निवेश करने पर पॉलिसीधारक की मृत्यु (Death of Policyholder) हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है.

New पोस्ट :-LIC Home Loan Apply 2024 Lic से होम लोन कैसे लें ?

इसके साथ बीमाधारक की भविष्य की जरूरतों को ध्यान रखने के लिए बोनस की सुविधा भी दी जाएगी. इससे आप अपनी कैश की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

इस स्कीम के निवेशकों को कितना मिलेगा बोनस

आपको बता दें कि इस पॉलिसी के बारे में एलआईसी (LIC) ने बताया है कि प्रति 1,000 रुपये के निवेश पर आपको 50 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा.

New पोस्ट :-LIC Saral Pension Yojana पॉलिसी में महज एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेंगे 12000 रुपये

ऐसे में 5 साल तक कम से कम 5 लाख की राशि निवेश करने पर आपको बोनस के रूप में करीब 1,25,000 रुपये मिल जाएगा. वहीं अगर आप 6 से 10 साल के बीच का प्लान खरीदते हैं तो आपको बोनस के रूप में करीब 55 रुपये दिए जाएंगे.

lic के इस स्कीम में मैच्योरिटी पर कितना लाभ मिलेगा ?

वहीं एलआईसी ने बताया है कि 10 साल के बाद की अवधि के बीमा पर आपको 60 रुपये प्रति हजार रुपये पर बोनस के रूप में मिलेगा. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 15 साल के लिए यह पॉलिसी खरीदता है तो और 5 लाख का न्यूनतम निवेश करता हैं तो उसे 15 साल के बाद 9,12,500 रुपये मैच्योरिटी के रूप में मिलेगा.

New पोस्ट :-(Apply Link) LIC से पर्सनल लोन कैसे लें? 

वहीं पॉलिसी के 13वें और 14वें साल में आपको 25 प्रतिशत का मनी बैंक मिलेगा. ऐसे में आपको 13वें साल में 1.25 लाख रुपये मनी बैक के रूप में  मिल जाएगा. वही बची 7,62,500 रुपये आपको मैच्योरिटी पर मिलेंगे.

बता दें कि इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए.  

Leave a Comment