Tata Motors Share PriceTarget 2023, 2024 2025, 2026, 2030 बम्पर ग्रोथ

4/5 - (1 vote)

टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में

Tata Motors Share Price target – यह कंपनी एक भारतीय ऑटोमोटिव मॅनिफॅक्चरिंग कंपनी हैं जो कि मुंबई में उनका हेडक्वार्टर स्थित हैं। यह रतन टाटा यानी टाटा ग्रुप का एक महत्त्वपूर्ण पार्ट हैं।

Tata Motors share price target 2023 to 2025

यह कंपनी बस, ट्रक, व्हॅन, पॅसेंजर कार, कोचेस, स्पोर्ट कारें, मिलिट्री कि गाडियां यह सब तयार करने का काम करती हैं। साल 1945 में जेआरडी टाटा ने इसकी शुरुवात कि थी। चलिये जानते हैं इस कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में।

जानकारी ( Tata Motors Share Price)

यह शेयर कि आज के समय ( अक्टुबर 2021) को देखें तो लगभग 378.50 रुपयों के आसपास चल रहा हैं। यह शेयर कि किंमत लगभग जनवरी 2015 में लगभग 582 रुपयों तक भी पहुँच गई थी जो की आजतक की सबसे ज्यादा प्राइस थी और अक्टुबर 2013 को यह 13 रुपयों तक निचे भी गई थीं।

New पोस्ट :-(Next 5 साल का अनुमान) SAIL Share Price Target 2023 से 2030 तक

अगर इसमें किसी शेयर होल्डर्स ने लंबे अवधी के नजर से निवेश किया होगा तो इस शेयर ने शेयर होल्डर्स को काफी अच्छा रिटर्न्स कमा कर दिया हैं।

टाटा मोटर्स ने कितने रिटर्न्स दिये हैं?

अगर टाटा मोटर्स के रिटर्न्स कि बात करें तो इसने 6 महिने में लगभग 20.56% रिटर्न्स दिये हैं। अगर पिछले 1 साल कि बात करें तो इसने लगभग 168.53% और आजतक कि बात करें तो इस शेयर ने 1092.99% से भी ज्यादा प्रतिशत रिटर्न्स दिये हैं। अगर रिटर्न्स कि बात करें तो इसने शेयर होल्डर्स को बहुत रिटर्न्स कमा के दिये हैं।

tata motors share price target
tata motors share price target

अब आप सोचेंगे कि शेयर पहले ही इतने रिटर्न्स दे चुका है यानी ओवरवाल्यु हैं फिर इसे क्यों खरीदें तो इसके बारे में हम पुरे विस्तार से आगे बतायेंगे की अब यह खरिदने योग्य है कि नहीं

टाटा मोटर्स के फायनाशियल रेकाॅर्ड (Tata Motors Financial Records )

New पोस्ट :-(2023 से 2025 तक) Adani Power share price Target कितना जायेगा ?

अगर इसके नेट प्रॉफिट कि बात करें तो साल 2020, 2021 और 2021 में यह लगभग -10950 और -13016 करोंड़ (Negative) था। अगर देखा जाये तो कोवीड कि वजह से इसके बिजनेस को बहुत नुकसान पहुंचा हैं।

अगर रेवेन्यू कि बात करें तो साल 2020 और 2021 को लगभग 2.64 और 2.54 लाख करोंड़ था।

अगर इसके इपीएस (अर्निंग पर शेयर बेसीक) कि बात करें तो यह साल 2020 और 2021 में लगभग 34.88 और 36.99 इतना था।

New पोस्ट :-(सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040

कंपनी की बढ़ती मार्किट वैल्यू के चलते Tata Motors share price target 2023 में आपको पहला टारगेट 650 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप 800 रुपए दूसरा टारगेट hit होने के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

जबरदस्त मुनाफा Tata motors शेयर price target 2023 से 2030 तक

टाटा मोटर्स शेयर आने वाले दिनों में कितना मुनाफा देगा? कहीं लॉस में तो नहीं जाएगा ? नीचे विश्लेषण किया गया है. टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस में 2017 से लेकर 3 अप्रैल 2020 के दरम्यान इस स्टॉक ने बोहोत जबरदस्त रिटर्न दिया

New पोस्ट :- TATA Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

इसमें जानकारी के तौर पर विभिन्न विश्लेषकों और कंपनी के फंडामेंटल पार्ट को ध्यान में रखते हुए…. आपके लिए जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है Tata Motors share price target 2022 5.इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि इसका शेयर भविष्य में कैसा होने वाला है.

year target price
20231st-650 रूपये and 2nd 800 रूपये
20241st-700 रूपये and 2nd 600 रूपये
2025update soon
2026update soon
2027update soon
2028update soon
2030update soon

टाटा मोटर्स भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिकल vehicle पर बहुत जोरों से काम कर रहा हैं बहुत से इन्वेस्टर है जो टाटा मोटर्स पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं हमारी यही राय रहेगी आगे शेयर की कीमत में तेजी जरूर दिखेगी

2024 में आपको इस शेयर का सबसे पहला टारगेट 570 और दूसरा टारगेट 600 रुपयो तक मिलने की संभावना है

टाटा मोटर्स के चेयरमैन चंद्रशेखर ने अपने शेयरधारकों को बताया कि

” टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी की ओर तेजी से कदम बढ़ाने वाला है “

टाटा मोटर्स भविष्य को देखते हुए काम कर रहा है टाटा मोटर्स अपने बिजनेस मॉडल को सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में ले जा रहा हैं .

मैनेजमेंट की मजबूत बिज़नस मॉडल के तहत Tata Motors share price target 2025 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 1600 रूपया के लिए निवेश की सोच सकते हैं। और फिर आपको दूसरा टारगेट 1850 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।

  • जगुआर लैंड रोवर जैसी कारें 15 साल में पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शिफ्ट हो जाएगी.
  • जगुआर लैंड रोवर जैसी कारें 15 साल में पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शिफ्ट हो जाएगी
  • अगर आप सटीक अनुमान लगाना चाहते हैं तो.. आपको इस कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करनी होगी
  • जैसे -कंपनी के फंडामेंटल्स, मैनेजमेंट, सेल्स ग्रोथ, कर्ज, और प्रॉफिट के बारे में पूरी रिसर्च करके आपको निवेश करना चाहिए

Tata Motors के रिजल्ट में सुधार

Tata Motors के रिजल्ट में नुकशान होते देखने को मिला है। पिछले 3 सालों का रिजल्ट देखे तो FY2019 में कंपनी ने 28,826.23 करोड़ का नुकशान दिखाया था।

उसके बाद FY2020 में 12,070.85 करोड़ का नुकशान पेश किया। फिर FY 2021 में 13,451.39 करोड़ का नुकशान दिखाया हैं। कंपनी के 3 सालों का रिजल्ट देखा जाए तो लगातार नुकशान होते देखने को मिला है। हालाकी नुकशान में जरुर सुधार देखने को मिला हैं। जिससे कंपनी के भबिस्य में आगे बढ़ने की पूरी संभावना बन रही हैं।

FAQ

Tata motors share price target in 2023 ?

पहला target आपको 630 से लेकर 650 तक देखने का अनुमान है वहीं 2nd प्राइस target 750 तो 800 के आसपास देखने को मिल सकता हैं .

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस का अगला टारगेट क्या है?

अगला target 650 क्रॉस करने का अनुमान हैं .

12 thoughts on “Tata Motors Share PriceTarget 2023, 2024 2025, 2026, 2030 बम्पर ग्रोथ”

Leave a Comment