SAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030,2040: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है। यह कंपनी भारत में मौजूद सभी स्टील कंपनियों से ज्यादा स्टील बनाने वाली कंपनी है।
यह एक सरकारी कंपनी है जो कि बड़े पैमाने पर देश-विदेश में स्टील सप्लाई करती है। सेल की मार्केट वैल्यू भी काफी अच्छी है और पिछले कुछ सालों से लगातार सेल मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अब तक जिन लोगों ने सेल में पैसे निवेश किए हैं उन्हें सेल द्वारा अच्छा प्रॉफिट रिटर्न किया गया है। इसीलिए सभी निवेशक सेल में निवेश करने के लिए उत्सुक रहते हैं।
चलिए आज इस आर्टिकल में हम जानते हैं साल 2023 2024 2025 2026 2030 और 2040 में सेल कंपनी के शेयर का प्राइस target कितना रहने का अनुमान हैं ?
SAIL कम्पनी के बारे में overview
Company | STEEL AUTHORITY OF INDIA LTD. |
Industry | Iron & Steel |
Volume | 22,866,118 |
Mkt Cap (Rs. Cr.) | 36,761 |
52 Week High | 112.35 |
52 Week Low | 63.60 |
TTM PE | 8.20 |
इसे पढ़ें:-Adani Power share price 2023 2024 2025 2026 2030 2040
SAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030,2040
Steel authority of India की शुरुआत 19 जनवरी 1954 में की गई थी। यह कंपनी देश के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आती है। कंपनी देश की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली 7 कंपनियों में से एक है।
कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और कंपनी के अध्यक्ष श्री सोमा मंडल जी हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी में कुल 61989 कर्मचारी कार्यरत हैं।
आंकड़ों के अनुसार SAIL की मार्केट कैप वैल्यू 33000 हजार करोड रुपए है। फिलहाल कंपनी के एक स्टॉक की कीमत ₹80 से ₹90 के बीच है।
इसे पढ़ें:-(सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040
SAIL Share target price 2023
मौजूदा शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर की कीमत अभी ₹80 से ₹90 के बीच है।
कंपनी के शेयर्स ने लगातार पिछले कुछ समय में 12% तक का CAGR रिटर्न दिया है। जोकी कंपनी का एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन पिछले वर्ष सितंबर 2022 से पिछले 3 माह में कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट आई है।
कंपनी ने अपनी रिपोर्ट पिछले 3 महीने लॉस होने की सूचना दी है। लॉस का कारण कंपनी के बढ़ते हुए खर्चे को बताया जा रहा है।
इसे पढ़ें:-TATA Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
Sail share target price 2023
- First Target price – 88 रुपए
- Second target price– 94 रुपए
1st price Target | 88 रुपए |
2nd price Target | 94 रुपए |
SAIL Share target price 2024
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कच्चे माल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है। अगर उतार-चढ़ाव इसी तरह चलता रहा तो कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर काफी नुकसान हो सकता है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी पर ₹ 31,369 हजार.करोड़ रुपये का कर्जा भी है। कंपनी के पास देश में काफी सारी जमीन उपलब्ध है। इस साल पेश होने वाले केंद्रीय बजट में सरकार ने यह रिपोर्ट दी है कि आने वाले समय में घरेलू स्टील की मांग काफी बढ़ सकती है।
इसे पढ़ें:-Tata Motors Share Price target 2023-2030 कमाई का मौका
इसके साथ सरकार ने यह दावा किया है कि 7. 5 लाख करोड़ रुपए सरकारी केपेस पर खर्च किए जाएंगे जिसमें सरकारी हॉस्पिटल ,सड़के, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बंदरगाह एवं प्रधानमंत्री आवास योजना बनाए जाएंगे।
इससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में स्टील की डिमांड बढ़ सकती है जिससे कंपनी को फायदा हो सकता है।
इसे पढ़ें:-बेचें या hold करें Paradeep Phosphates Share price update
SAIL Share target price 2024
- First Target price – 90 रुपए
- Second target price–100 रुपए
1st price Target | 90 रुपए |
2nd price Target | 100 रुपए |
SAIL share target price 2025
वर्ष 2022 में डोमेस्टिक स्टील का प्रोडक्शन 18% तक बढ़ा था और कंजप्शन 12% तक बड़ा था। भविष्य में स्टील का उपयोग और बढ़ने की आशंका है, साथ ही कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के बढ़ने की भी आशंका है।
कंपनी के पास अच्छी मार्केटिंग टीम है। अब कम्पनी को अपने संसाधनों का उपयोग करने का समय आ गया है।
कंपनी के पास भरी डीलर नेटवर्क मौजूद है,उन्हे आगे काफी ज्यादा ऑर्डर मिल सकता है और बिक्री भी बाद सकती है। कंपनी के शेयर की कीमत भी बड़ सकते है।
इसे पढ़ें:-बम्पर प्रॉफिट Tata power share price target 2023-2030 तक कितना जायेगा
SAIL Share Price Target 2025
- First Target price –120 रुपए
- Second Target price–132 रुपए
1st price Target | 120 रुपए |
2nd price Target | 132 रुपए |
SAIL Share Price Target 2026
SAIL एक सरकारी कंपनी है, लेकिन फिर भी पिछले कुछ वर्षों में सेल कंपनी अपनी बिक्री में कोई इजाफा नहीं कर पाई। इसलिए अब मैनेजमेंट को अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाकर बिक्री बढ़ाना होगी।
इस कंपनी में निवेश करते समय आपको कच्चे माल के दामों को ध्यान में रखना होगा अगर कच्चे दाम के माल कम ज्यादा होते हैं तो इससे कंपनी के प्रॉफिट पर फर्क पड़ सकता है।
इसे पढ़ें:-(100% सही) Adani Wilmar शेयर प्राइस Target 2023 से 2030 तक ?
SAIL Share Price Target 2026
- First Target price –140 रुपए
- Second Target price–152 रुपए
1st price Target | 140 रुपए |
2nd price Target | 152 रुपए |
SAIL Share Price Target 2030
कंपनी भारत की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है। सेल कंपनी कच्चे माल के साथ कोयले के स्त्रोत पर भी निर्भर करती है अगर कोयले की कीमत में उतार-चढ़ाव होता है तो कंपनी के रेवेन्यू में भी उतार-चढ़ाव देखा जाता है। अगर कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सभी महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है। अगर कंपनी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करती है तभी आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
SAIL Share Price Target 2030
- First Target price–300 रुपए
- Second Target price–350 रुपए
1st price Target | 300 रुपए |
2nd price Target | 350 रुपए |
SAIL Share Price Target 2040
साल 2022–23 में पेश हुए केंद्रीय बजट में यह देखने को मिलता है कि सरकार काफी सारा पैसा देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने वाली है। सेल एक सरकारी कंपनी है इसलिए इसे सरकार द्वारा चलाई गई योजना को काफी लाभ मिल सकता है सरकार योजना के अंतर्गत जिन भी क्षेत्रों में विकास करेगी वहां निर्माण के लिए सेल कंपनी का स्टील ही इस्तेमाल किया जाएगा। आने वाले समय में सेल कंपनी के पास ग्रो करने के लिए काफी सारे रास्ते मौजूद होंगे। कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़ेगी और कंपनी के शेयर की कीमत भी काफी बढ़ सकती है।
SAIL share target price 2040
- First Target price –520 रुपए
- Second target price– 570 रुपए
SAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030,2040
SAIL Share Price Target 2023 | First Target price – 88 रुपए Second target price– 94 रुपए |
SAIL Share Price Target 2024 | First Target price – 90 रुपए Second target price–100 रुपए |
SAIL Share Price Target 2025 | First Target price –120 रुपए Second Target price–132 रुपए |
SAIL Share Price Target 2026 | First Target price –140 रुपए Second Target price–152 रुपए |
SAIL Share Price Target 2030 | First Target price–300 रुपए Second Target price–350 रुपए |
SAIL Share Price Target 2040 | First Target price–520 रुपए Second target price–570 रुपए |
SAIL कंपनी की ताकत
- पिछले 5 सालों में 13% तक कंपनी की बिक्री में वृद्धि हुई है।
- कंपनी के पास 56 दिनों तक का नगद रूपांतरण चक्र मौजूद है।
- कंपनी के पास शेयर मार्केट में 65% प्रमोटर होल्डिंग है
- पिछले 5 वर्षों में कंपनी के प्रॉफिट में 25% की वृद्धि हुई है।
SAIL कंपनी की कमजोरियां
- कंपनी के ऊपर 37676 करोड रुपए का कर्ज है।
- कंपनी का क्विक रेशों और करंट रेशों दोनों काफी नीचे हैं।
- पिछले 5 सालों में कंपनी का ROE 3% है जो कि काफी बुरा माना जाता है।
- पिछले 3 सालों में कंपनी की बिक्री में कुछ खास ग्रोथ नहीं देखी गई।
SAIL company के competitor
- टाटा स्टील
- जेएसडब्ल्यू स्टील
- जिंदल स्टील
- हिंदुस्तान जिंक
SAIL स्टील निर्माण क्षेत्र का भविष्य
सेल अभी स्टील निर्माण के सेक्टर में काम कर रहा है। बात अगर भविष्य की जाए तो सरकार द्वारा ही नहीं बल्कि आम लोगों द्वारा भी अपने विकास के लिए हर कोशिश की जा रही है।
आने वाले समय में देश ही नहीं दुनिया के हर देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जाएगा। भारत में भी सरकार द्वारा हर साल देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप करने के लिए योजनाएं बना जाती हैं।
इस साल भी सरकार ने काफी पैसा निवेश करने का प्लान बनाया है। जिसे देखकर यह लगता है कि आने वाले समय में सेल काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। जैसे-जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप होते जाएगा वैसे वैसे स्टील की डिमांड बढ़ती जाएगी और कंपनी द्वारा ग्रोथ कर पाएगी।
SAIL Share price का भविष्य
सेल एक सरकारी कंपनी कंपनी है इसीलिए सरकार द्वारा निकाली जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ सेल को अवश्य मिलेगा।
जिस तरह से जनसंख्या बढ़ती जा रही है, उस हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर काफी जल्दी डिवेलप किया जाएगा। देश में होने वाले हर काम जैसे कि सड़क निर्माण हॉस्पिटल निर्माण हवाई अड्डे बंदरगाह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सेल कंपनी को स्टील का ऑर्डर दिया जाएगा।
जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में सेल कंपनी के शेयर की कीमत काफी बढ़ सकती है।
मेरी राय
सेल कंपनी को लेकर मेरा मानना यह है कि अभी कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बढ़ाने में लगी है।
कंपनी अभी मार्केट पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दे रही जिस कारण कंपनी को थोड़ा नुकसान हो रहा है।
जो लोग थोड़े समय के लिए पैसा लगाकर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वह अभी कुछ समय तक रुक जाएं।
लेकिन जिन निवेशकों ने लंबे समय तक पैसा लगाने का मन बना लिया है वह निश्चिंत होकर अपना पैसा लगा दे कुछ सालों बाद आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।