Adani Power share price target 2023 से लेकर 2030 तक कितना जायेगा देखें: पिछले कुछ सालो से अडानी ग्रुप की सभी कंपनियां काफी ग्रोथ कर रही है। सभी कंपनियों ने अपने निवेशकों को भी अच्छा प्रॉफिट रिटर्न किया है।
विगत 4 वर्षों में अडानी पावर कंपनी के शेयर ने 80.6% का CAGR रिटर्न दिया है, जो की काफी अच्छे रिटर्न माना जाता है।
आज इस आर्टिकल में हम अडानी ग्रुप की कंपनियों का मूल्यांकन कर यह पता करेंगे कि आने वाले समय 2023 2024 2025 2026 2030 2040 में अडानी ग्रुप के शेयर की प्राइस क्या हो सकती है।
Adani Power share price 2023 2024 2025 2026 2030 2040
Adani Group की इस कंपनी की शुरुआत गौतम अडानी ने 22 अगस्त 1996 को की थी। कंपनी का Headquarter अहमदाबाद गुजरात में स्थित है यह कंपनी आज बैंक से लेकर हेल्थ सेक्टर तक काम कर रही है।
अडानी ग्रुप की कई सारी कंपनियां हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उसी तरह अडानी पावर भी अडानी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है जो भारत में सबसे बड़ी निजी थर्मल उत्पादक बिजली के रूप में जानी जाती है।
Adani Power share Fundamentals indicators overview
Company | Adani Power Limited |
MD/CEO | Mr. Anil Sardana |
NSE संकेत | ADANIPOWER |
market Cap | ₹86,318 Cr. |
P/E ratio (TTM) | 8.61 |
P/B Ratio | 4.68 |
Face Value | 10 |
52W High | 105.65 |
52W High | 432.50 |
इसे पढ़ें:-(सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040
Adani Power share price 2023
Adani power कंपनी अन्य कंपनियों के साथ समझौते कर उन्हें लंबे समय के लिए बिजली बेचती है। इसका मतलब कंपनी का रेवेन्यू बढ़ रहा है और कंपनी मुनाफा कमा रही है। आने वाला साल अडानी पावर कंपनी के लिए काफी फायदेमंद होगा।
Adani Power share target price 2023
- First Target price– 420
- Second target price –432
Adani Power share target price 2024
अडानी पावर कंपनी कोयले पर आधारित थर्मल पावर बिजली को बनाती है। बिजली बनाने के बाद अडानी पावर कंपनी से देश की अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियों तथा सरकारी कंपनियों को भी बेचती है। इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही पिछले चार-पांच वर्षों में सपने की बाजार में हिस्सेदारी कम हुई है।
इसे पढ़ें:-TATA Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
कंपनी की हिस्सेदारी 16.55% से घटकर 14.16% हो गई है। जिसे अच्छा नहीं माना जा रहा है लेकिन कंपनी के पास फ्यूचर के लिए काफी बेहतरीन प्रोजेक्ट है जिससे कंपनी ग्रोथ कर सकती है।
Adani Power share target price 2024
- First Target price – 445
- Second target price –470
Adani power share target price 2025
इसे पढ़ें:-Tata Motors Share Price target 2023-2030 कमाई का मौका
हालांकि कंपनी की रणनीति अभी ठीक नहीं है लगातार 2 वर्षों से कंपनी थोड़ा घाटा खा रही है। लेकिन भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट से कंपनी दोबारा ग्रो कर सकती है।
एक सूचना के अनुसार अडानी पावर लिमिटेड कंपनी को गुजरात ऊर्जा निगम लिमिटेड द्वारा 2000 मेगा वाट बिजली, महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी के द्वारा 3085 मेगावाट बिजली, हरियाणा डिस्कॉम ने 14 से 24 मेगावाट बिजली, साथ ही कर्नाटक डिस्कॉम कंपनी ने 1080 मेगावाट बिजली का आर्डर दिया है।
इसे पढ़ें:-बम्पर प्रॉफिट Tata power share price target 2023-2030 तक कितना जायेगा
अडानी पावर सभी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर चुकी है, और कंपनी का मैनेजमेंट काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है किसी से कंपनी के मुनाफे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Adani Power share target price 2025
- First Target price –490
- Second target price–520
Adani Power share target price 2026
इसे पढ़ें:-(100% सही) Adani Wilmar शेयर प्राइस Target 2023 से 2030 तक ?
पिछले कुछ सालों में अडानी पावर कंपनी के शेयर ने मल्टी बेगर रिटर्न बनाकर दिया है।
अडानी पावर कंपनी थर्मल बिजली बनाने का काम करती है। और जैसे-जैसे भारत की जनसंख्या बढ़ती जाएगी अर्थव्यवस्था बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे बिजली की खपत भी बढ़ती जाएगी।
कुछ सालों में बिजली की खपत ज्यादा होने के कारण अडानी पावर कंपनी बिजली का निर्माण भी ज्यादा करेगी। समय के साथ जनसंख्या का बढ़ना अडानी पावर के लिए मुनाफे का कारण हो सकता है।
Adani Power share target price 2026
- First Target price – 560
- Second target price–590
Adani Power share target price 2030
भारत देश दुनिया का तीसरा देश है जो बिजली का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। भारत में बिजली बड़ी मात्रा में उपयोग की जाती है। और अडानी पावर कंपनी भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी में से एक है। कंपनी का प्लस पॉइंट यह है कि लंबे समय में कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
भविष्य में क्लीन एनर्जी का उपयोग तेजी से बढ़ सकता है। अडानी पावर कंपनी ऐसे ही मौके के तलाश में है अडानी कंपनी ने क्लीन एनर्जी के द्वारा बिजली बनाकर दुनिया का पहला सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट डी ब्लॉक किया है।
इस पावर प्लांट से कंपनी बिना प्रदूषण किए बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिजली बना सकती है। आने वाले समय में क्लीन एनर्जी का समय होगा और अडानी कंपनी पहली कंपनी होगी जो ऐसे बनाएगी। इसे देखकर यह लगता है कि कंपनी प्रॉफिट जरूर बनाएगी।
Adani Power share target price 2030
- First Target price –910
- Second target price–970
Adani Power share target price 2040
इसे पढ़ें:-SBI से बिज़नेस लोन कैसे apply करें
2040 तक भारत की जनसंख्या काफी बढ़ चुकी होगी साथ ही बिजली की खपत भी दोगुना हो जाएगी। जिस तरह अडानी पावर कंपनी अभी तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाकर क्लीन एनर्जी और थर्मल एनर्जी बनाने का प्लान कर रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी पावर के क्षेत्र में काफी विकसित हो सकती है। शेयर बाजार में 2040 तक कंपनी की हिस्सेदारी 80% तक हो सकती है।
Adani Power share target price 2040
- First Target price – 1110
- Second target price–1225
Adani Power share price 2023 2024 2025 2026 2030 2040
Adani Power share target price 2023 | First Target price– 420 Second target price–432 |
Adani Power share target price 2024 | First Target price – 445 Second target price –470 |
Adani Power share target price 2025 | First Target price –490 Second target price–520 |
Adani Power share target price 2026 | First Target price – 560 Second target price–590 |
Adani Power share target price 2030 | First Target price –910 Second target price–970 |
Adani Power share target price 2040 | First Target price – 1110 Second target price–1225 |
Adani Power कंपनी की ताकत और विशेषता
- पिछले साल कंपनी ने काफी अच्छा रिवेन्यू बनाया और निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट रिटर्न किया।
- कंपनी को अडानी ग्रुप की अन्य कंपनी से सहायता मिलती रहती है।
- कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही अच्छा है
- कंपनी के पास बेहद अनुभवी और अग्रेसिव टीम है।
Adani Power कंपनी की खामियां
- अच्छा बिजनेस मॉडल होने के बाद भी अडानी पावर घाटे में चल रही है।
- अडानी पावर कंपनी के ऊपर ₹15,299.20 करोड़ रुपए का कर्ज है।
- कंपनी की उच्च शेयर होल्डिंग 25% पर गिरवी रखी हुई है।
- पिछले 3 वर्षों में कंपनी का 0.63 % का खराब ROCE रहा है ।
- भविष्य में कोयले की कमी होने पर अडानी पावर कंपनी नुकसान उठा सकती है।
Adani power company Competitors
- टाटा पावर
- पावर ग्रिड
- टोरेंट पावर
- जेएसडब्ल्यू पावर
Adani power shares future
Adani power कंपनी ने इस साल तो अच्छा रेवन्यू जनरेट किया है लेकिन अगर बात पिछले कुछ तीन-चार वर्षों की की जाए तो कंपनी ने लगातार घाटा खाया है।
Adani power कंपनी ने नए बिजनेस मॉडल के साथ अपनी कंपनी में बदलाव करने जा रही है साथ ही कंपनी को बिजली उत्पादन के लिए भारत के अनेक राज्यों से आर्डर आया है।
कंपनी ने हाल ही में कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं जिसे देखकर यह लगता है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयर का भाव बढ़ सकता है। आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है।
Adani power sector future
अडानी पावर फिलहाल बिजली निर्माण के सेक्टर में काम कर रही है बिजली की आवश्यकता हमेशा लोगों का रहती है और बिजली के बिना किसी भी प्रकार का काम संभव नहीं है।
आने वाले समय में भारत की आबादी बढ़ने पर बिजली की खपत भी बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। इसी के साथ कोयले की खपत होने के कारण बिजली की कमी तो आ सकती है लेकिन अडानी पावर कंपनी ने क्लीन एनर्जी थर्मल प्लांट डेवलप करके इस कमी को भी पूरा कर लिया है।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी किस सेक्टर में काम कर रही है उसका फ्यूचर काफी अच्छा रहेगा कंपनी भविष्य में काफी ग्रोथ करेगी।
मेरी राय (Adani Power share price)
बात अगर मेरी राय की की जाए तो अगर आप अडानी पावर कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो थोड़ा समय रुक जाएं। पिछले कुछ 3 वर्षों से लगातार घाटा खाने के बाद अब कंपनी के शेयर्स में कुछ सुधार आया है।
कंपनी धीरे-धीरे मार्केट में अपनी जगह बना रही है। अगर आप थोड़े समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है अगर लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बेझिझक निवेश कर सकते हैं। आने वाले समय में पावर सेक्टर में काफी स्कोप होगा अडानी पावर कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
1 thought on “(2023 से 2025 तक) Adani Power share price Target कितना जायेगा ?”