Paytm Share Price Target 2023- 2030: Paytm कंपनी के शेयर 2019 में शेयर मार्केट पर टॉप पर थे। इसके बाद लगातार कंपनी में गिरावट देखी जा रही है। 2019 से लेकर 2021 तक कुछ समय तक पेटीएम कंपनी के शेयर अपनी ऊंचाइयों पर रहे लेकिन जल्द ही वे नीचे आ गए। शेयर मार्केट के अनुसार पेटीएम कंपनी के शेयर में 27% तक गिरावट आई है.
इसके साथ ही जिन निवेशकों ने पहले दिन ही पेटीएम में निवेश किया उन्हें उसी वक्त घाटा उठाना पड़ा। पेटीएम कंपनी के भाव लगातार गिरते जा रहे हैं और लोग इसमें निवेश करने से पहले काफी कन्फ्यूज हैं कि पेटीएम कंपनी का भविष्य कैसा रहेगा .
इसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर उन्हें आगे फायदा होगा या नहीं इन सभी सवालों के स्पष्ट संकेत या उत्तर न मिलने के कारण लोग पेटीएम में पैसा निवेश करने से घबरा रहे हैं तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं आने वाले समय 2023,2024 2025,2026,2030,2040 में पेटीएम का टारगेट शेयर प्राइस क्या हो सकता है।
Table of Contents
Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
पेटीएम में निवेश करने से पहले हम आपको पेटीएम कंपनी के बारे में प्रमुख जानकारी –
- पेटीएम कंपनी की शुरुआत साल 2010 में हुई इसकी शुरुआत शेखर शर्मा ने की।
- पेटीएम One 97 Communications के अंतर्गत आने वाली कंपनी है।
- पेटीएम पहले ई-कॉमर्स शॉपिंग कंपनी हुआ करती थी। इसके बाद उन्होंने अपना पेटीएम थ्रू मोबाइल एप लांच कर उसे बैंकिंग कंपनी बनाया।
- आज भारत के लगभग 60% लोग पेटीएम का इस्तेमाल मनी ट्रांसफर के लिए कर रहे हैं लेकिन फिर भी यह कंपनी प्रतिदिन घाटे में जा रही है।
- अगर बात पेटीएम के शेयर प्राइस की की जाए तो 23 जनवरी 2023 को पेटीएम शेयर की कीमत ₹550 थी और 23 जनवरी की शाम को पेटीएम शेयर की प्राइस ₹540 क्लोज हुई।
- इसी बात से पता लगाया जा सकता है की पेटीएम शेयर्स के भाव लगातार गिरते जा रहे हैं।
Paytm Share Price Target 2023
अगर बात पेटीएम शेयर टारगेट प्राइस 2023 की बात की जाए तो हम आपको बता दें पेटीएम कंपनी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है जिसकी सहायता से कंपनी ने अब तक लगभग 8300 करोड रुपए इकट्ठे किए हुए हैं।
पेटीएम कंपनी के हेड के अनुसार 2023 में पेटीएम कंपनी द्वारा 200 करोड़ रुपए कंपनी की नई स्ट्रेटजी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे और पेटीएम आईपीओ से इकट्ठा हुए पैसे पेटीएम के बिजनेस को बढ़ाने मे और पेटीएम में मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाएगा।
इसलिए संभावना है कि 2023 के आने वाले समय में पेटीएम के प्राइस में तेजी देखी जा सकती है। Share market इन्वेस्टर की रिसर्च के अनुसार आज पेटीएम की एक शेयर की कीमत ₹550 है जो कि 2023 में बढ़कर ₹600 से ₹650 प्रति शेयर तक हो सकती है।
- Paytm Share Price First Target 2023 ₹600 देख सकते हैं।
- Paytm Share Price Second Target 2023 ₹650 तक देखा जा सकता है।
Paytm Share Price Target 2024
अगर बात पेटीएम कंपनी के पिछले 2 साल के रिकॉर्ड की जाए तो पेटीएम कंपनी फिलहाल अपने बिजनेस को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है जिसके कारण उनके शेयर प्राइस की कीमत रोज गिर रही है।
लेकिन पेटीएम जिस प्रकार से भविष्य के लिए कंजूमर बेस, एडवांस पेमेंट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और मर्चेंट बेस रणनीति बनाने की तैयारी कर रहा है उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में पेटीएम के शेयर्स काफी तेजी से ऊपर बढ़ेंगे।
- Paytm Share Price First Target 2023 ₹655 देखने को मिल सकता है।
- Paytm Share Price Second Target 2023 ₹705 देखा जा सकता है।
(Next 5 साल का अनुमान) SAIL Share Price Target 2023 से 2030 तक
(2023 से 2025 तक) Adani Power share price Target कितना जायेगा ?
(सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040
TATA Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
Paytm Share Price Target 2025
अभी देखा जाए तो धीरे-धीरे पेटीएम कंपनी ग्रोथ कर रही है पेटीएम अपनी आईपीओ से काफी पैसा कंपनी में लेकर आई है। जिसे देखते हुए यह लगता है कि कुछ सालों में कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा लाकर देगी बात अगर Paytm se target price 2025 की की जाए तो पेटीएम के 1 शेयर की कीमत लगभग
- Paytm Share Price First Target 2023 ₹825 तक हो सकता है।
- Paytm Share Price Second Target 2023 ₹900 के करीब जा सकता है।
Paytm Share Price Target 2026
पेटीएम कंपनी अपने पेमेंट एप के सहारे उपभोक्ताओं को कई सारी सुविधाएं प्रदान कर रही है जिसके कारण करोड़ों लोग पेटीएम को इस्तेमाल कर रहे हैं अगर लोग इसी तरह पेटीएम का इस्तेमाल करते रहे तो आने वाले समय में निश्चित ही पेटीएम के शेयर में भारी उछाल देखा जा सकता है अगर बात पेटीएम केसर की जाए तो 2025 में पेटीएम की एक शेयर की कीमत लगभग
- Paytm Share Price First Target 2023 ₹1100 आस पास जा सकता है।
- Paytm Share Price Second Target 2023 ₹1190 देखने को मिल सकता है।
Paytm Share Price Target 2030
अगर बात पेटीएम के शेयर की कीमत 2030 के बारे में की जा रही है तो यह तो आप सभी जानते हैं कि 2030 तक पेटीएम कंपनी टेक्नोलॉजी में काफी आगे निकल चुकी होगी और आने वाले समय में टेक्नोलॉजी फील्ड ही सबसे आगे होगी इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पेटीएम कंपनी के शेयर की कीमत जरूर बढ़ेगी।
- Paytm Share Price First Target 2023 ₹2400 हो सकता है।
- Paytm Share Price Second Target 2023 ₹2530 दिखाई दे सकता है।
Paytm Share Price Target 2040
साल 2040 तक देश में टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुकी होगी। आजकल सभी क्षेत्रों में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे देखते हुए यह लगता है कि आने वाले समय में हर काम को करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा।
इसी के साथ जिस तरह पेटीएम अपने यूजर्स को टेक्नोलॉजी से जुड़ी सुविधाएं दे रहा है उसे देखकर यह लगता है कि आने वाले समय में पेटीएम कंपनी अच्छा खासा ग्रोथ कर सकती है। पेटीएम कंपनी के हेड ने भी यहां कहा है कि 2040 तक पेटीएम टॉप लीडिंग कंपनियों में से एक होगी। अगर बात पेटीएम की शेयर प्राइस की जाए तो पेटीएम के 1 शेयर की कीमत लगभग ₹4000 होगी।
- Paytm Share Price First Target 2023 ₹4000 आस पास जा सकता है।
- Paytm Share Price Second Target 2023 ₹4500 देखने को मिल सकता है।
Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
(Paytm) ऑनलाइन पेमेंट एंड बैंकिंग सेक्टर का भविष्य
फिलहाल देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी की काफी डिमांड है। आजकल सभी कामों को मोबाइल पर किया जा रहा है और पेटीएम कंपनी द्वारा भी सारी सुविधाएं मोबाइल पर ही दी जा रही है।
पेटीएम कंपनी फिलहाल ऑनलाइन सेक्टर पर काम कर रही है पेटीएम के साथ-साथ और भी कई कंपनियां है जो ऑनलाइन सेक्टर पर काम करने के साथ-साथ पेटीएम जैसे ही सुविधाएं प्रदान कर रही है, लेकिन पेटीएम की सुविधाएं और पेटीएम को इस्तेमाल करना उपभोक्ता के लिए काफी सरल होता है। जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में पेटीएम कंपनी ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों में सबसे टॉप पर होगी।
Paytm Share का भविष्य
शेयर मार्केट इन्वेस्टर हेड द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार यह दावा किया गया है कि जो निवेशक long-term तक पेटीएम में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए पेटीएम फायदेमंद साबित हो सकती है। आने वाले समय यानी कि 2025,2026,2030 से 2040 में काफी विकसित हो चुकी होगी, और आज पेटीएम द्वारा दी जाने वाली सर्विस सभी लोगों के लिए काफी यूज़फुल है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अगर आज पेटीएम शेयर्स के गिरते हुए भाव को नजरअंदाज कर दिया जाए तो भविष्य में पेटीएम कंपनी आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकती है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा टेक्नोलॉजी बढ़ती जाएगी.
पेटीएम मनी ट्रांसफर के अलावा लोगों को टिकट बुकिंग ,डॉक्टर अप्वाइंटमेंट ,फ्लाइट टिकट बुकिंग ,कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन ,कॉलेज फी सबमिशन जेसी सर्विसेस दे रहा है जिसका आने वाले समय में लोग बढ़-चढ़कर इस्तेमाल करेंगे इसलिए पेटीएम में निवेश करना भविष्य में लाभदायक साबित हो सकता है
मेरी राय
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले उस से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर लेना बेहद जरूरी है मेरे अनुसार किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी फ्यूचर ग्रोथ देखना बेहद जरूरी है हो सकता है कंपनी आज नुकसान उठा रही हो लेकिन कुछ सालों में कंपनी फायदा भी कमा सकती है इसीलिए कंपनी के पिछले वर्षों के सारे रिकॉर्ड देखकर उस में निवेश करना चाहिए।
अगर बात पेटीएम कंपनी में निवेश करने की की जाए तो फिलहाल तो पेटीएम कंपनी के शेयर में काफी गिरावट आ रही है अगर आप थोड़े समय के लिए इसमें पैसे निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो इन्वेस्ट कर सकते हैं इसके साथ-साथ इन्वेस्ट करने से पहले किसी फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही कंपनी में निवेश करें।
बम्पर प्रॉफिट Tata power share price target 2023-2030 तक कितना जायेगा
(100% सही) Adani Wilmar शेयर प्राइस Target 2023 से 2030 तक ?
➠ डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी कैसे लें Dr Lal Pathlabs Franchise
➠ Monte Carlo showroom franchise मोंटे कार्लो शोरूम की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें