फ्रेंचाइजी कम्पनी | Dr Lal Pathlabs shop |
निवेश | 3 to 5 lakh |
प्रॉफिट या कमीशन | 25 aur 30 percent Commission |
बिजनेस सेक्टर | Healthcare sector / Diagnostic Centre |
Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi;-डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी कैसे लें इसकी जानकारी दी गई है. कैसे अप्लाई करना है? किन तरीकों को अपनाने से जल्द अप्रूवल मिलेगा?
उससे पहले अगर आप डॉक्टर लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. तो उसके बिजनेस मॉडल की जानकारी होनी चाहिए. Dr Lal Path Lab franchise का भविष्य में फ्यूचर कैसा है? प्रॉफिटेबल है या नहीं?
इन चीजों की कंप्लीट जानकारी होनी चाहिए और इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए कि आपके लिए यह फ्रेंचाइजी फायदेमंद है या नहीं.
हम सभी भारतीय लोग इस बात से अवगत हैं कि पिछले दो-तीन सालों में कोविड-19 के वजह से लगभग हर प्रकार की बिजनेस ध्वस्त हो गए.
लेकिन मार्केट में 100% से लेकर 500% मुनाफे में जो बिजनेस गया है वह है फार्मा कंपनी, दवाई बनाने वाली कंपनी, मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी. mens Healthcare Center.
जरुर पढ़े :-MBA चाय वाला का franchise कैसे लें ?
इस प्रकार डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी आपके लिए एक अवसर साबित हो सकता है क्योंकि यह एक मेडिकल Health Care diagnostic से जुड़ा हुआ है जहां पर डॉक्टर द्वारा लिखे गए जाँच का रिपोर्ट तैयार होता है. इसके अलावा तमाम तरह के मेडिकल टेस्टिंग किए जाते हैं.
Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi
इसकी सुविधा ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में अभी बहुत कम है इस प्रकार लोगों को दूर दूर जाना पड़ता है. और आज के समय में आप किसी भी मेडिकल लैबोरेट्री or पैथोलॉजिकल शॉप पर चले जाएं आपको लंबे-लंबे लाइन लिए मिल जाएंगे.
तो लोग जांच के लिए कई किलोमीटर यात्रा तय करते हैं. अगर आप आसपास डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी लेकर अपना जांच घर स्थापित करते हैं तो इसमें कमाई की भी बहुत संभावनाएं हैं.
जरुर पढ़े :-Amazon easy स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें
रिसर्च और सूत्रों की मानें तो आने वाले 10 से 20 साल मेडिकल क्षेत्र के लिए बहुत बूम और प्रगति वाला क्षेत्र रहने वाला है.(Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi)
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी कैसे लें हिंदी में
तो आइए जानते हैं कि आप मेडिकल हेल्थ केयर क्षेत्रों से जुड़कर किस तरह से अपने बिजनेस को भी नया आयाम दे सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं.
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल
डॉ लाल पैथ लैब लिमिटेड एक इंटरनेशनल ( with india ) लेवल पर diagnostic से रिलेटेड हेल्थ टेस्ट प्रदान करने वाली कंपनी है. जिसमें विभिन्न प्रकार के जांच और लेबोरेटरी जांच की जाती है. इस कंपनी की शुरुआत 1949 ईस्वी में डॉक्टर s.k. लाल ने की थी और इसकी सबसे पहली ब्रांच भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थापित हुई.
जान लीजिए कि डॉक्टर Lal Pathlabs कंपनी के पास अब तक 63 साल से अधिक का अनुभव है. इस कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है और यह कंपनी वर्तमान समय में 800 से अधिक शहरों में 2500 से अधिक ब्रांच खोले हुए हैं.(Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi)
जरुर पढ़े :-Nykaa ka franchise kaise le सौन्दर्य प्रसाधन का सामान
Tips :- आपके बैंक अकाउंट में 3 to 5 लाख रुपए पड़े हुए हैं तो बैंक में रखने से कोई फायदा नहीं है. क्योंकि आप उससे अगर बिजनेस में लगाते हैं तो वह returns देगा, आपको कमाई करके देगा , लेकिन अगर आप बैंक में रखते हैं तो उस पैसे की वैल्यू साल दर साल पर कम होती जाएगी और ब्याज दर भी बहुत कम मिलता है. हालाँकि इस पैसे को समझदार नागरिक या पूरी जानकारी -और सही जगह ही निवेश करें .
और इस तरह के बिजनेस अधिक ग्रोथ में होते हैं क्योंकि इसमें रिस्क नहीं होता. इसमें आपका एग्रीमेंट होता है. वह कंपनी रजिस्टर्ड होती है किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है शुरू में थोड़ी सी आपको मेहनत करनी पड़ेगी मैनेज करने के लिए. इसके बाद स्टाफ कर्मचारी ट्रेनिंग के बाद अपने आप ट्रेंड हो जाएंगे.
देखिए जब कोई कंपनी स्थापित हो जाती है और मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ने लगती है. तब वह अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए बड़े लेवल या बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए इसका विस्तार करना चाहती है. और इसके लिए वे चाहती है कि जो लोग भी बिजनेस में इच्छुक हैं वह कुछ पैसे इन्वेस्ट करके कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर इस कंपनी का ब्रांच खोलें.
जिसमें आप कंपनी के ब्रांड नेम को साथ में उसके पॉलिसी के अनुसार आप बिजनेस कर सकते हैं पूरी सपोर्ट कंपनी की तरफ से दी जाती है. आपको सिर्फ इन्वेस्टमेंट करना रहता है.
कंपनी चाहती है कि उनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप भी कमाई करें और कुछ कमीशन कंपनी को भी जाता है उसमें. इस प्रकार इस कंपनी का विस्तार भी हो रहा है और आपको भी कमाई का जरिया मिल गया.
और आपको पता ही है कि आज के समय में किसी बिजनेस को खड़ा करने के लिए आईडिया के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत होती है और बिजनेस यूं ही नहीं खड़े हो जाते. उसके पीछे कई वर्षों का संघर्ष भी शामिल होता है. तो यह आपके लिए अवसर साबित होने वाला है क्योंकि ये बिजनेस पहले से मार्केट में ब्रांड के रूप में स्थापित है और आप कुछ इन्वेस्टमेंट करके शुरुआत के महीने से भी अपना इनकम शुरू कर सकते हैं.
डॉ लाल पैथ लैब का फ्रेंचाइजी क्यों लें ?
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी आपको इसलिए लेनी चाहिए क्योंकि या मेडिकल हेल्थ केयर से जुड़ा हुआ क्षेत्र है और इस क्षेत्र में कभी मंदी नहीं आती. अपने पैसा इन्वेस्ट करके बिजनेस शुरू कर दिया है तो इसमें आपको किसी तरह का लॉस होने की संभावना नहीं है.
जरुर पढ़े :-मोंटे कार्लो शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे लें
अगर आप किसी अन्य क्षेत्रों में बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आप पूरी तरह से रिसर्च करें और भविष्य भी देखें कि उसका मार्केट cap कैसा है,आने वाला भविष्य में वह बिजनेस चलेगा कि नहीं इन सभी बातों का ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया जा सकता है.Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी की विशेषता
- हेल्थ केयर के क्षेत्र में बहुत बड़ा ब्रांड है.
- इसकी डिमांड पर पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है.
- कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं.
- यहां पर हाई प्रॉफिट इनकम जनरेट कर सकते हैं.
- यहां पर कस्टमर केयर का अच्छा सपोर्ट मिलता है.
- ट्रेनिंग अच्छी सर्विस प्रोवाइड की जाती है.
- डॉ लाल पैथ लैब ऑनलाइन रिपोर्ट या टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
- कुल मिलाकर या हेल्थ केयर से जुड़ी हुई कंपनी होने के कारण कभी भी लॉस में नहीं जाएगी.
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी अवसर
वर्तमान समय में हेल्थ केयर का सेक्टर बहुत बूम पर जा रहा है और आम आदमी से लेकर बड़े आदमी को मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है और इसमें डॉक्टर जांच के बाद ही अगला स्टेप लेते हैं.Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi
इस प्रकार आप अधिक डिमांड वाले या अर्बन वाले शहरों में फ्रेंचाइजी लेकर मेडिकल जांच घर खोलकर तमाम तरह के जांच तथा उसका रिपोर्ट बना कर दे सकते हैं. जिस की बहुत जरूरत है. जांच घर की व्यवस्था छोटे हॉस्पिटल में बहुत कम होती है इसकी व्यवस्था बहुत बड़े-बड़े हॉस्पिटल में होती है इस प्रकार आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
कमाई कितनी होगी
एक बात तो है अन्य क्षेत्रों के मुकाबले हेल्थ केयर क्षेत्रों में हाई इनकम रिटर्न्स शामिल होता है इसमें अन्य क्षेत्रों के मुकाबले हाई कमीशन भी बनता है. अब जितनी ज्यादा जांच करेंगे उसके हिसाब से प्रॉफिट बनेगा.
लगभग ऐस्टीमेटेड हर जांच पर आपको 50 से ₹60 की बचत हो सकती है और ऐसे में अगर आप 50 से 60 जांच हर रोज करते हैं. तो 3000 से ₹4000 की इनकम हो जाएगी. लेकिन यह ऐस्टीमेटेड बताया गया है इसमें अलग-अलग जांच का ऑप्शन भी होता है जिसमें अलग-अलग cost aur प्रॉफिट भी जुड़ जाता है.
और अगर आप आबादी वाले इलाके में करते हैं जहां पर आसपास हॉस्पिटल की संख्या अधिक है तो वहां पर आप की जांच की संख्या ऑटोमेटिक बढ़ जाएगी और कमाई के नए नए अवसर खुल जाएंगे.Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi
जरुर पढ़े :-मिठाई की दुकान कैसे खोलें? लाखों में कमाए
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी विनिवेश
इसमें मुख्य बात अब आती है कि डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेने के लिए निवेश कितना करना पड़ेगा तो आप जान लीजिए कि कंपनी दो तरह का फ्रेंचाइजी ऑफर करती है.
1.कलेक्शन सेंटर फ्रेंचाइजी
इस तरह का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें आपको जांच के लिए नमूने जमा करने होंगे. इसके बाद जहां पर मेन लेबोरेटरी होगी वहां पर आप को भेजना होगा इसके बाद वहां पर रिपोर्ट तैयार होकर आपके पास आएगा.
किसी तरह का रिपोर्ट 8 से 12 घंटे में तैयार हो जाता है. और इस तरह के फ्रेंचाइजी लेने में 3 से 5 लाख की कॉस्ट आएगी.
2.डायग्नोस्टिक सेंटर फ्रेंचाइजी.
इस तरह के फ्रेंचाइजी लेने पर यहां पर लेबोरेटरी से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी यहां पर रिपोर्ट की जांच होगी इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी.हर तरह की टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी. साथ ही टेस्टिंग से रिलेटेड सभी प्रकार के मशीन उपलब्ध रहेंगे.
इस तरह के फ्रेंचाइजी लेने में आपको 25 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आएगा.
हालांकि डायग्नोस्टिक सेंटर में कलेक्शन सेंटर फ्रेंचाइजी से अधिक प्रॉफिट जनरेट होगा. क्योंकि यहां पर कई कलेक्शन सेंटर से जांच के लिए सैंपल आएंगे और यहां से रिपोर्ट तैयार होगा.
Dr Lal Pathlabs Franchise कमीशन कितना मिलेगा
बिल्कुल यह जानना आवश्यक है कि जब आप इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो कमीशन कितना बनता है तो कंपनी के अनुसार आप जितने भी जांच करते हैं प्रत्येक जांच पर 25 से 30 परसेंट का कमीशन बनता है.
अगर आप ठीक-ठाक डिसीजन के साथ किसी अच्छे इलाके में इस की फ्रेंचाइजी लेकर शॉप स्थापित कर देते हैं तो मान कर चलिए एक लाख से लेकर दो लाख तक का रेगुलर हर मंथ इनकम होने लगेगा
और यह शहरी इलाके में स्थापित हो रहा है तो इसमें कमाई के चांस दुगने हो जाते हैं.
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी के लिए जमीन
अगर आप इसमें सिर्फ कलेक्शन सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी अप्लाई कर रहे हैं तो उसके लिए जमीन 200 से लेकर 300 स्क्वायर फुट की आवश्यकता पड़ेगी.
और वही अगर diagnostic सेंटर फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो 3500 स्क्वायर फुट जमीन की आवश्यकता होगी और यह जमीन ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए.Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi
Tips :- शुरुआत में आप जमीन किराए पर ले लें जब इनकम होने लगे तब आप जमीन खरीद भी सकते हैं.
डॉ लाल पैथ लैब का का सेंटर किस स्टेट और जगह पर है.
अभी डॉक्टर लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी का डिमांड पूरे इंडिया में बहुत तेजी से फैल रहा है इसके साथ-साथ यह इंटरनेशनल मार्केट में भी फैल रहा है.
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता
अगर आप कलेक्शन सेंटर की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं तो इसमें अधिक डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आपको ट्रेनिंग दी जाएगी की किस तरह से आपको संभालना है.
कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति मेडिकल शॉप की फ्रेंचाइजी लेकर जुड़ रहा है वह पूरे डेडीकेशन के साथ काम करें.
लेकिन वही आप अगर diagnostic सेंटर की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो उसमें आप विशेष स्किल की आवश्यकता होगी जैसे लैब टेक्नीशियन स्टाफ. के अलावा अनुभव प्राप्त कंपाउंडर.
इत्यादि इसके साथ कंपनी पूरी जानकारी प्रदान करती है. और अगर आपने बीएससी नर्सिंग या पैरामेडिकल या किसी तरह का जेएनएम का कोर्स किया है तो यह और भी सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी.
official website – click here and apply now
Dr Lal Pathlabs फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन
- आवेदन के लिए आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां पर फ्रेंचाइजी details पढ़ने के बाद apply now के ऊपर click करें.
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन form खुलेगा वहां पर अपनी पूरी इंफॉर्मेशन डालकर submit पर click करें.
- इसके बाद आपको अधिकारी की तरफ से कांटेक्ट किया जाएगा.
- और फ्रेंचाइजी की details बताई जाएगी आपका मेडिकल बैकग्राउंड भी चेक किया जाएगा.
- अगर आपसे कंपनी के अधिकारी संतुष्ट होते हैं तो आपको फ्रेंचाइजी का अप्रूवल दे देंगे.
और अप्लाई करने का दूसरा क्विक तरीका है कि आप डायरेक्ट कस्टमर केयर से कॉल पर बात कर ले नीचे नंबर दिया जा रहा है. पूरी फ्रेंचाइजी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ले कितनी कॉस्ट आएगी कितनी इन्वेस्टमेंट आपको करनी होगी.
डॉ लाल पैथ लैब फ्रेंचाइजी कस्टमर केयर नंबर
Dr Lal PathLabs Ltd.
Tel: +91-124-3016-500
SAS Tower, Tower B, 12th Floor,
Sector-38, Medicity,
Gurgaon, Haryana-122001.
FAQ
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी के लिए निवेश कितना करना होगा?
जान लीजिए कि लाल पैथ लैब दो तरह का फ्रेंचाइजी ऑफर करता है अगर आप बेसिक कलेक्शन सेंटर का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें 3 से पांच लाख का कॉस्ट आएगा.
वहीं अगर इसमें diagnostic सेंटर का फ्रेंचाइजी लेंगे तो इसमें 25 लाख तक का कॉस्ट आएगा. इसमें lab से लेकर सभी प्रकार के जांच के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी.
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी में कमीशन कितना बनता है?
कंपनी के दावे के अनुसार प्रत्येक जांच पर 25 से 30 परसेंट का कमीशन बनता है. हालांकि अगर जांच की संख्या बढ़ती है तो आपके कमीशन में भी बढ़ोतरी होगी.
क्या डॉक्टर पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेना Profitable रहेगा?
जी बिल्कुल, इसकी अगर फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें किसी तरह की loss की संभावना नहीं रहेगी क्योंकि यह हेल्थ और मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ बिजनेस है और इस क्षेत्र के बिजनेस में मंदी नहीं आती है. और दिन पर दिन इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है. इस प्रकार कहे तो यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है.