(5 step में) MBA चायवाला का फ्रेंचाइजी कैसे लें (बम्पर कमाई के लिए) MBA chai wala franchise in Hindi

4.9/5 - (15 votes)

Apply 2024 MBA chai wala franchise in Hindi :- वर्तमान समय में भारत के किसी भी Tier के शहरों में चले जाएं आपको हर जगह या कॉर्नर location पर चाय की दुकान मिल ही जाएंगी | आज के समय में चाय हमारे इंडियन समाज में फैशन के तौर पर प्रसिद्ध चुका है Tier-1, Tier-2, tier-3 जैसे शहरों में चाय की डिमांड अधिक है |

जहां स्टूडेंट रहते हैं उस एरिया में इसकी डिमांड बहुत अधिक रहती है | जब लोगों को थकान होती है, फ्रेशनेस महसूस करने के लिए भी चाय का सहारा लेते हैं इंडियन समाज में शहरों में लगभग दिन की शुरुआत चाय से ही की जा रही है | इस समय का ट्रेंड बन चुका है |

आप मध्यम फैमिली में देखे तो मेहमान नवाजी चाय बिस्कुट , चाय नमकीन , चाय पकौड़े से ही होता होता हैं वैसे राजनितिक गलियारे में भी चाय पर चर्चा होती है | हालाँकि की हमे Business पर ध्यान देना हैं लेकिन इस उदाह्र्ण से साफ हो जाता हैं की चाय के business में पोटेंशियल तो हैं |

Table of Contents

MBA chai wala franchise in Hindi

तो अगर आप भी अपना छोटा मोटा बिजनेस खोलना चाहते हैं? एमबीए चाय वाला का फ्रेंचाइजी लेकर अपने बिजनेस ड्रीम को अवसर में तब्दील कर सकते हैं इसमें प्रॉफिट की संभावना बहुत है?

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं? लेकिन कैसे अप्लाई करें? कितना इन्वेस्टमेंट आएगा? कितनी जमीन की जरूरत होगी? क्या प्रॉफिट मार्जिन होगा? सारी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है आपको जरूर पढ़ना चाहिए |

जरुर पढ़ें :-  पैसे छापो ekart logistics की frenchise लेकर

तो ऐसे में अगर आप एमबीए चायवाला से फ्रेंचाइजी लेकर के इस क्षेत्र में अपना बिजनेस आजमाते हैं तो अधिक ग्रोथ के अवसर देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें नुकसान की संभावना कम है |

शहर के चौक चौराहों पर शाम सुबह आपको चाय की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल जाएंगे |

TIPS:- अगर इसमें आपको अधिक प्रॉफिट कमाना हैं तो ध्यान रहे जहाँ student एरिया हो या महंगे इलाके में ही खोले यहाँ पर सेल अधिक होते हैं अन्य जगहों के मुकाबले आप प्रॉफिट दुगना बना सकते हैं 

यह एक ऐसा बिजनेस है जो एवरग्रीन कैटेगरी में आता है इसका मतलब की इसकी डिमांड कभी कम होने वाली नहीं है | इसकी डिमांड दिनों पर दिन बढ़ती जा रही है और युवाओं में इस समय बहुत ही फेमस होता जा रहा हैं |

इसे पढ़ें :-तत्काल 2000 का लोन कैसे लें मोबाइल पर?

और एक बात खास है कि जो एमबीए चायवाला ब्रांड है वह खास रूप से युवाओं में और देश में प्रसिद्ध हो चुका है जिससे अगर आप इस ब्रांड के साथ जाते हैं तो आपको नुकसान की संभावना कम ही है |

अब इसमें एक सवाल है कि इस शॉप को खोलने के लिए अच्छे जगह या लोकेशन का चुनाव करते हैं, जो खासतौर पर भीड़भाड़ वाला इलाका हो तो आपको प्रॉफिट मार्जिन की संभावना अधिक होगी तो आइए इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त करें |

mba chai wala franchise in hindi

जरुर पढ़ें :-अधिक प्रॉफिट के लिए Monte Carlo का शोरूम कैसे खोलें

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल

एमबीए चायवाला भारत में चाय बेचने वाले ( पेय पदार्थों) फ्रेंचाइजी बिजनेस के रूप में बहुत ही प्रसिद्ध है | इसकी शुरुआत 25 जुलाई 2017 में की गई थी और वर्तमान समय में इंडिया में एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लेकर कुल 500+ आउटलेट खोला जा चूका हैं | Mba chai wala franchise की डिमांड इस समय अधिक है | क्योंकि इसको स्थापित करने वाला एक यंग एज का नौजवान है,जो कि युवाओं में और देश के लोगों में प्रसिद्ध है |

कौन है एमबीए चायवाला? एमबीए चायवाला की शुरुआत कैसे हुई

इसे पढ़ें :-(List 2024) कौन सा बैंक लोन जल्दी देता है?

एमबीए चाय वाला के संस्थापक या मालिक Prafull Billare है | जिन्होंने 25 जुलाई 2017 को छोटे से चाय की दुकान के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था | उस छोटे चाय दुकान का इन्वेस्टमेंट ₹8000 के आसपास आया था और देखिए आज का समय है, एमबीए चायवाला कंपनी जिसकी वैल्यूएशन 10+ करोड से अधिक की हो चुकी है |

एमबीए चाय वाला के संस्थापक के बारे में संक्षिप्त जानकारी

Prafull Billare का जन्म 14 जनवरी 1996 में मध्य प्रदेश राज्य में हुआ था | अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वे एमबीए करना चाहते थे | लेकिन कुछ मार्क्स के कारण उन की बैक लग गई |

इसे पढ़ें :-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

इस प्रकार उन्होंने अपने घर में बिना किसी को बताए ₹8000 के इन्वेस्टमेंट साथ छोटी सी चाय की दुकान खोली | और वहां से इनकी सक्सेस की स्टोरी शुरू होती है | इनकी संघर्ष की कहानी जबरदस्त रही है | यूट्यूब में भी कई इनके इंटरव्यू है | यह इनकी रियल स्टोरी है |

mba chai wala franchise

जरुर पढ़ें :-हाई प्रॉफिट के लिए KFC की frenchise कैसे लें

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी कि menu items list

अगर आप एमबीए चायवाला से फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें फिलहाल पांच प्रकार के चाय इंक्लूड है |

  • Regular Chai
  • Masala Chai
  • Elaichi Chai
  • Chocolate Chai
  • Tulsi Chai

इसके अलावा ग्राहक डिमांड के अनुसार भी आइटम्स जोड़े जा सकते हैं | इसमें कॉफी ग्रीन टी और भी कई आइटम्स रख सकते हैं | इसमें नाश्ता के आइटम्स भी रखे जा सकते हैं |

जरुर पढ़ें :- इस नये बिज़नेस यानि Nykaa franchise कैसे लें

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी की विशेषता

  1. एमबीए चायवाला फेमस ब्रांड है |
  2. देश में युवा और लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है |
  3. यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है |
  4. अच्छा कस्टमर सपोर्ट |
  5. ब्रांड पहले से फेमस है इसलिए मार्केटिंग की जरूरत नहीं |
  6. कम स्टाफ की आवश्यकता है |

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए जमीन

अगर आप पीछे वाला का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसके लिए जमीन 100 स्क्वायर फीट से लेकर 200 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होगी जिसकी प्राइस के अनुसार वैल्यू की बात करें तो 2 से 5 लाख तक का खर्च आ सकता है |

इसे पढ़ें :-तत्काल 2000 का लोन कैसे लें मोबाइल पर?

Tips :- कोशिश करें कि जमीन आपका भीड़ भाड़ इलाका या स्टूडेंट एरिया या मॉल साइड या किसी इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास या मेन पॉइंट पर हो |
Tips:- कोशिश करें शुरुआत में जमीन किराए पर ही ले और जब प्रॉफिट होने लगे तब आप जमीन खरीद सकते हैं |

एमबीए चायवाला में निवेश cost in India

एमबीए चायवाला का फ्रेंचाइजी आप यदि लेते हैं तो उसका कॉस्ट इंडिया में कितना आएगा नीचे देखिए डिटेल्स के साथ –

  • जमीन :- 100 to 200 square ft.
  • जमीन में खर्च :- 2 से 5 लाख ( खरीदने पर ) और किराए पर लेने पर 10000 लेकर 15000 तक का खर्च पर मंथ |
  • Franchise fee :- 3 लाख रुपए
  • Maintenance and other cost :- 1 से लेकर के 2 लाख

Total cost = 7 to 10 lakh

इस प्रकार एमबीए चायवाला के फ्रेंचाइजी लेने पर 7 लाख से लेकर के 10 लाख तक का खर्च आ सकता है |

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी से लाभ प्रॉफिट मार्जिन

इसे पढ़ें :-सरकारी लोन स्कीम से लोन ऐसे apply करें

आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यह वर्तमान में फेमस ब्रांड बन चुका है और इसका तेजी से विस्तार हो रहा है लोग फ्रेंचाइजी लेने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं | और इनकी चाय की डिमांड भी है इस प्रकार इसमें प्रॉफिट मार्जिन की संभावना अधिक है |

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी चीजें

  • इसमें मिनिमम 5 सालों के लिए एग्रीमेंट साइन करना होगा |
  • कम से कम 100 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी |
  • शुरुआत में 1 से 3 कर्मचारी रख सकते हैं और अधिकतम आप कस्टमर सर्विस के डिमांड के अनुसार

एमबी चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए योग्यता

एमबीए चायवाला से फ्रेंचाइजी लेने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं है | इसमें पूरी ट्रेनिंग एमबीए चायवाला कस्टमर सर्विस के तरफ से पूरी तरह से गाइड की जाएगी |

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन

इसे पढ़ें :- बिज़नेस के लिए लोन कैसे और कहा मिलेगा देखें

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ चीजें आपको पहले से तैयार कर ले और डिसीजन ले ले | जैसे कि आपके पास पैसे 7 से 10 लाख तक होनी चाहिए |

  • इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • इसके बाद I want a franchise पर क्लिक करें |
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर पर आएगा उसको भरकर सबमिट कर दें |
  • इसके बाद आपको कस्टमर सर्विस के द्वारा कॉल बैक किया |
  • एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी की पूरी जानकारी दी जाएगी |
  • इसके बाद अगर एग्रीमेंट को साइन करते हैं तो आपको फ्रेंचाइजी मिल जाएगी |

MBA chaiwala franchise customer care number

Email : [email protected]
Phone: +91 72 2290 5222

Website : mbachaiwala.com

FAQ

MBA चाय वाला का फ्रेंचाइजी लेने में इंडिया में खर्च कितना आएगा?

अगर आप एमबीए चायवाला का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें इन्वेस्टमेंट के तौर पर 7 से 10 लाख तक रुपए खर्च होंगे |

MBA chai wala के संस्थापक कौन है?

बता दें कि एमबीए चायवाला का संस्थापक Prafull Billare है इन्होंने इस कंपनी को 5 साल पहले 25 जुलाई 2017 को इसकी शुरुआत की थी |

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए जमीन की आवश्यकता कितनी होगी?

अगर आप एमबीए चायवाला से फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें न्यूनतम 100 square fit. से लेकर 200 square fit. जमीन की आवश्यकता होगी |