Low सिबिल पर लोन मिल रहा हैं No डॉक्यूमेंट Instant Personal Loan To Low Cibil Score

3.5/5 - (4 votes)

Instant Personal Loan To Low Cibil Score:- क्या आपको Low Cibil Score वाले Loan App के माध्यम से Instant Personal Loan प्राप्त करना है अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि आपको किस Loan App के माध्यम से Low Cibil Score पर तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है? तो इस लेख के माध्यम से हम आपको मुख्य रूप से ऐसे 5 Loan App के बारे में बताएंगे,

जिसके माध्यम से आपको बहुत ही कम सिविल स्कोर पर आपको अच्छा खासा loan प्राप्त कर सकते हैं और इन सभी लोन ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आपको इन ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने में किसी खास डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, तो नीचे दिए हुए निम्न Loan App के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी सुविधा अनुसार एक लोन ऐप का इस्तेमाल करके कम सिविल स्कोर पर लोन प्राप्त करें।

Instant Personal Loan To Low Cibil Score

कम ब्याज दर पर Instant Personal Loan करने वाले App के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको यह बता दें कि यह सभी App पूरी तरीके से सुरक्षित है और यह सभी ऐप आपको काफी आसानी से Google Play Store पर मिल जाएगा, जिन्हें डाउनलोड करने के पश्चात लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बिना सिबिल स्कोर के लोन देने वाले ऐप

#1. mPokket App – Low Cibil Score Personal Loan App

mPokket App एक ऐसा साधारण लोन ऐप है, जिसकी सहायता से आप तुरंत ₹500 से लेकर ₹30000 धनराशि तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। वैसे, इस लोन ऐप के माध्यम से लोन धनराशि प्राप्त करने के लिए 750 Cibil Score आदर्श स्कोर माना जाता है, लेकिन इस ऐप के माध्यम से 500 के सिविल स्कोर पर भी काफी आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है। mPokket App द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली पर्सनल सुविधा की विशेषताओं का वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

बिना सैलरी स्लिप के लोन ये एप दें रहा है बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप

mPokket App Personal Loan Features

  • Loan Amount:- ₹500 से ₹30,000
  • Interest Rate:- 0% to 4% per month
  • Tenure (समय अवधि):- 61 days to 120 days
  • Processing Fees:- ₹50 to ₹200 + 18% GST

Eligibility

  • आवेदक:- Student & Salaried
  • Minimum Cibil Score:- 500
  • Age:-  18 Years Plus
  • Minimum Salary:- ₹9000/Month

 भारत में सबसे best 10 लोन ऐप कौन कौन हैं ?

#2. Nira App – Low Cibil Score Personal Loan App

Low Cibil Score फॉर पर्सनल लोन की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप Nira App का इस्तेमाल कर सकते हैं। Nira App, personal loan प्राप्त करने के लिए एक सुरक्षित है जिसके माध्यम से आपको अधिकतम ₹100000 तक की धनराशि का लोन प्राप्त हो सकता है। अगर इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर की बात की जाए,

तो आपका सिविल इसको कम से कम 681 होना चाहिए और इस ऐप के माध्यम से लोन की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के 24 घंटे पश्चात लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में सुरक्षित पहुंच जाएगा। Nira App द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाला पर्सनल लोन की जो भी सुविधाएं हैं उसका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है साथ में Eligibility के बारे में भी बताया गया है।

(तत्काल) 5 मिनट में लोन कैसे लें ? 

Nira App Personal Loan Features

  • Loan Amount:- ₹5000 से ₹1,00,000
  • Interest Rate:- 24% से 36% P.A.
  • Tenure (समय अवधि):- 91 days to 24 Months
  • Processing Fees:- ₹350 + GST

Eligibility

  • आवेदक:- Salaried Person
  • Minimum Cibil Score:- 681
  • Age:-  22 Years – 59 Years
  • Minimum Salary:- ₹12,000 Per Month

तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें? जल्दी ये करें

#3. Kissht App – Low Cibil Score Personal Loan App

Kissht App एक RBI-Registered NBFC Loan App है, जिसके माध्यम से एक Salaried Person काफी आसानी से न्यूनतम ₹30,000 और अधिकतम ₹5,00,000 का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं तथा इस ऐप की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आपको इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त करने में मात्र 10 मिनट का समय लगेगा,

इसके अतिरिक्त 100% Digital Process है तथा इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil score कम से कम Kissht App द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाली Personal Loan की विशेषता तथा योग्यता की जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

अर्जेंट ₹1000 का लोन कैसे लें ?

Kissht App Personal Loan Features

  • Loan Amount:- ₹30,000 से ₹5,00,000
  • Interest Rate:- 14% to 25% per annum
  • Tenure (समय अवधि):- 3 Months to 36 Months
  • Processing Fees:- 3% + GST

Eligibility

  • आवेदक:- Salaried Person
  • Minimum Cibil Score:- almost 650
  • Age:-  18 years to 58 Years
  • Minimum Salary:- ₹15000/Month

#4. CASHe – Low Cibil Score Personal Loan App

अगर आपको 300 से 900 के बीच के Cibil Score के आधार पर अधिकतम ₹40,00,00 का पर्सनल लोन प्राप्त करना है, तो ऐसी स्थिति में CASHe Loan App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको काफी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त हो जाएगा तथा इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत साधारण है,

क्योंकि 100% डिजिटल प्रक्रिया होने के साथ-साथ 100% Paperless प्रक्रिया भी है तथा Processing fee के अलावा आपको अन्य किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 मिलियन से ज्यादा है तथा Rating 3.7 के साथ Review 929 है।

पीएम विश्वकर्मा लोन योजना से Loan कैसे मिलेगा?

CASHe App Personal Loan Features

  • Loan Amount:- ₹1000 से ₹4,00,000
  • Interest Rate:- 30.42% to 47.76% per annum
  • Tenure (समय अवधि):- 3 Months to 18 Months
  • Processing Fees:- 3% + GST

Eligibility

  • आवेदक:- Salaried Person
  • Minimum Cibil Score:- 300 से 900
  • Age:-  Above of 21 Years
  • Minimum Salary:- ₹12000/Month

Online लोन कैसे मिलेगा? Best ऑप्शन

#5. LazyPay – Low Cibil Score Personal Loan App

LazyPay भी एक Best Loan App है, जिसकी सहायता से आपको Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score कम से कम 600 होना चाहिए। यह एक ऐसा ऐप है, जिसकी सहायता से आप न केवल लोन ले सकते हैं, बल्कि Pay Later सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इस ऐप की मदद से Online पर कुछ छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य रूप से कहा जाए तो आप इस ऐप का इस्तेमाल Pay Later सुविधा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको एक भी पैसे इंटरेस्टेड देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, लेकिन आपको 15 से 30 दिनों के अंदर सभी पैसे देने पड़ेंगे, तो LazyPay से टीचर्स की जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

₹10000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी वालों को लोन

CASHe App Personal Loan Features

  • Loan Amount:- Up to Rs.10,000
  • Interest Rate:- 18% per annum
  • Tenure (समय अवधि):-  6 Months
  • Processing Fees:- ₹200

Eligibility

  • आवेदक:- Salaried Person
  • Minimum Cibil Score:- almost 600
  • Age:-  कम से कम 18 Years
  • Minimum Salary:- ₹30000/Month

Leave a Comment