तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें? जल्दी ये करें urgent need loan Instant Loan kaise Le

5/5 - (1 vote)

Online Instant loan लेना ग्राहकों के लिए अब और भी आसान हो गया। आप घर बैठे ही मोबाइल से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको हम लोन ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 5 मिनिट के अंदर तुरंत लोन दे सकते हैं। इन ऐप्स से इंस्टेंट लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। आप जरूरत के वक्त लोन ऐप्स से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। ये ऐप बिल्कुल सुरक्षित और आरबीआई द्वारा सर्टिफाइड हैं। 

Instant loan kaise le सबसे जल्दी लोन लेना है?

instant loan Kaise le online instant loan apply

इंस्टेंट लोन यानी की तुरंत लोन जो आप तत्काल लेना चाहते हैं। आपको इंस्टेंट लोन लेने से पहले उस प्रमुख लोन ऐप के बारे में और उनकी ब्याज दरों के बारे में आपको अवश्य जान लेना चाहिए, ताकि आपको उसका भुगतान करने में आसानी हो। नीचे बताई गई टेबल में आप इंस्टेंट लोन देने वाले लोन ऐप्स और उनकी ब्याज दरों को देख सकते हैं।

इसे पढ़ें:-instant बैंक से 10 हजार का लोन कैसे लें Apply Now

Loan App Instant Loan AmountInterest Rate 2023
Money View (मनी व्यू)10 हजार से 5 लाख1.33 से 2 परसेंट
Pay Sense(पे सेंस)5 हजार से 5 लाख1.08 से 2.33 परसेंट 
Kredit Bee(क्रेडिट बी)1 हजार से 1 लाख2 से 3 परसेंट
Nira App(नीरा ऐप)3 हजार से 1 लाख1.5 से 2.5 परसेंट
Dhani App(धनी ऐप)10 हजार से 15 लाख1 से 3 परसेंट

इंस्टेंट लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड

इसे पढ़ें:-Fake Loan app list 2024 (RBI ने जारी किया)

Instant loan लेने के लिए लोन ऐप लगभग एक जैसे ही पात्रता मानदंडों को रखता है। लेकिन यह आपके द्वारा ली जा रही लोन राशि पर निर्भर करता है। क्योंकि लोन राशि नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा पेशा की मासिक सैलरी के अनुसार भी तय की जाती है। आइए जानते हैं Instant Loan Eligibility Criteria क्या है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आय 18 या 21 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए। (अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो सिबिल स्कोर आपको इतना प्रभावित नहीं करता)
  • नौकरीपेशा या सेल्फ एम्लॉयड हो, (स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं)

इंस्टेंट लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपको इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट खाता
  • आपका बैंक और आधार कार्ड आपके एक ही मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • अगर नौकरीपेशा हैं तो सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट (सभी लोन ऐप के लिए मान्य नहीं है)

इसे पढ़ें:-तत्काल 2000 का लोन कैसे लें मोबाइल पर?

Instant Loan kaise Le video

Money View App से इंस्टेंट लोन कैसे लें

इंस्टेंट लोन लेने के लिए हम आपको Money View App की प्रोसेस बता रहे हैं। आप अन्य ऐप से भी लोन ले सकते हैं जिनकी प्रक्रिया भी लगभग इसी प्रकार की है।

  • Money View ऐप से लोन लेने के लिए आपको इसे अपने फोन में इंस्टाल करना है।
  • अब ऐप में आपको Get An Instant Loan पर जाना है।
  • इसके बाद अगर आप नौकरीपेशा हैं तो salaried पर क्लिक करिए या Self employed पर।
  • इसके बाद आपको लोन एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी चीजों को करना है।
  • आपको इसमें EMI Auto debit का विकल्प दिखेगा। जिसका मतलब है की लोन की EMI आते ही ऑटोमैटिक आपके खाते से कट जायेगी।
  • अगर आप ऐसा चाहते हैं तो आप इस पर टिक कर सकते हैं।
  • इन सभी को करने के बाद आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। जिसका भुगतान आप EMI के मध्यम से कर सकते हैं।

इसे पढ़ें:-(List 2024) कौन सा बैंक लोन जल्दी देता है?

बिना डॉक्यूमेंट्स के इंस्टेंट लोन कैसे मिलेगा

इंस्टेंट लोन या किसी भी प्रकार का लोन देने से पहले आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। लेकिन आजकल आप घर बैठे ही मोबाईल से लोन लेते हैं, तो आपको इतने कागज़ात की जरूरत नहीं होती है। आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है।

ऐसे में ये दोनों ही चीजें हर व्यक्ति के पास मिल जाएंगी जिन्हें आपकी पहचान का प्रमाण कहा जाता है। तो इस हिसाब से आप लोन लेने के लिए किसी विशेष डॉक्यूमेंट का प्रयोग कर ही नहीं रहे। केवल आपको आधार, पैन कार्ड के नंबर की अवश्यकता होती है। ऐसे में कहा जा सकता है की आपको बिना डॉक्यूमेंट्स के इंस्टेंट लोन मिल सकता है।

बिना क्रेडिट स्कोर के इंस्टेंट लोन कैसे लें

लोन लेने से पहले एक ग्राहक के मन में ये सवाल जरूर आता है की क्या मैं बिना क्रेडिट स्कोर के लोन ले सकता हूं, क्योंकि हर जगह लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है। तो इसका जवाब है हां, आप बिना क्रेडिट स्कोर के इंस्टेंट लोन ले सकते हैं

बस आपका क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होना चाहिए। अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो क्रेडिट स्कोर आपको उतना प्रभावित नहीं करता। आप आसानी से बिना क्रेडिट स्कोर के लोन ले सकते हैं। आप अपने लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बनने लगता है, जो भविष्य में आपके काम आता है। नीचे कुछ लोन ऐप्स हैं, जो बिना क्रेडिट स्कोर के लोन देते है। 

इसे पढ़ें:- Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन apply करें

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन देने वाले एप्स

  • Paytm
  • Slice
  • Kredit Bee
  • Smart Coin 

इंस्टेंट लोन से पहले ध्यान देने वाली बातें

इंस्टेंट लोन लेने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखते हुए लोन लेना चाहिए।

  • लोन लेने से पहले अपनी जरूरत को समझे। अगर कोई लोन ऐप आपको ज्यादा राशि का लोन ऑफर भी कर रहा है तो आप बस जरूरत के अनुसार ही लोन अमाउंट निकालें।
  • लोन लेने से पहले मनी ऐप के बारे में अच्छे से जान लें। ये लोन ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड हों तो ही इनसे लोन लेंवे।
  • लोन लेने से पहले ब्याज दरों के बारे में पता कर लें। कई बार हम लोन तो बहुत कम ही राशि का लेते हैं लेकिन उसका ब्याज हमें दौगुनी या उससे ज्यादा भरना पड़ जाती है।
  • Emi का ध्यान रखें। कई लोन ऐप से अगर आप महीने की आखिरी तारीख को यानी की 30 तारीख को भी लोन लेते हैं, तो उसकी EMI अगली 1 तारीख को ही जेनरेट हो जाती है। इसलिए आपको लोन की ईएमआई के बारें में अच्छे से जान लेना चाहिए।

FAQ

मुझे तुरंत लोन चाहिये क्या करें ?

पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरुआत की है। यह सर्विस 24X7 उपलब्ध होगी। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2 मिनट में 3 Lakh तक का लोन मिलेगा। इसके अलावे कई online लोन देने वाली app और NBFC प्रमाणित लोन संस्था मौजूद है –

जैसे बजाज फिनसर्व ,टाटा कैपिटल ,श्रीराम फाइनेंस ,Kredit Bee,Nira App और Dhani App जैसे app को play store से डाउनलोड करके online लोन के लिए apply किया जा सकता है .

क्या मुझे एक दिन में लोन मिल सकता है?

जी बिलकुल इमेरजेंसी की स्तिथि में एक दिन में ही लोन एप्रूव्ड कई बैंक (खासकर privet बैंक) और NBFC रजिस्टर्ड लोन संस्थाए दोनों करती हैं .अगर सबसे फ़ास्ट लोन चाहिए तो आप privet बैंक जैसे- HDFC बैंक ,icici बैंक ,बंधन बैंक तथा लोन संस्थाए बजाज फिनसर्व ,navi app ,patym ,Dhani app इत्यादि तुरंत लोन प्रदान कर देते है .

हालाँकि सामान्य के मुकाबले आपसे अधिक ब्याज वसूला जाता है यह करीब बैंको में 11%-12% से स्टार्ट होगा जबकि अन्य लोन सस्थाओं में 15% से लेकर 40% सालाना तक जा सकता हैं.बिस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें –

सबसे जल्दी लोन कौन देता है?

सबसे फ़ास्ट लोन बैंको के मुकाबले RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित लोन app देते है जो की 100% डिजिटल होगा .अमूमन ये app अपेक्षाकृत अधिक ब्याज दर वसूलते है इनका ब्याज दर मंथली बेसिस पे होता है जो सामान्य रूप से 2 % or 3% मंथली स्टार्ट होता है और

ध्यान दें- जब भी इन online लोन app से लोन ले रहे हो तो ऋण इनसे कम समय के लिए लेना अच्छा होगा इसके अलावे cheak कर ले की ये RBI द्वारा प्रमाणित हो. प्रमुख लोन app पेटीएम, फ़ोन पे , गूगल पे ,बजाज फिनसर्व ,Kredit Bee, Smart Coin,Money View,Money tap PaySense इत्यादि .अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ें

500 क्रेडिट स्कोर के साथ मुझे पर्सनल लोन कहां मिल सकता है?

अगर आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर 300 से लेकर 600 के बिच हैं तो आपको लोन मिलने की सम्भावना कम होगी अगर approved भी होता हैं तो आपके द्वारा डिमांड की गई ऋण से कम ऋण मिलेगा और ब्याज दर का रेट high रहेगा

साथ साथ लोन रिजेक्शन की समस्या भी आ सकती हैं क्योकि हर लोन सस्थाएं 700+ सिबिल वाले को देना पसंद करती हैं. अगर आपका क्रेडिट कम या ख़राब हैं तो online लोन देने वाली app को चुन सकते हैं .

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड पर आपको कम से कम 500 रूपये से लेकर 50000 हजार तक का लोन मिल सकता है यह शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन होता है और ये instant लोन जो की डिजिटल होगा NBFC प्रमाणित लोन app तथा लोन संस्थाए करती हैं हालाँकि दस्तावेजो में आधार कार्ड के अलावे अन्य दस्तावेज भी चाहिए जैसे पैन कार्ड ,आय का स्रोत ,बैंक लेनदेन का स्टेटमेंट ,फोटो ,सिग्नेचर इत्यादि .

ध्यान दें की कोई भी लोन संस्था ऋण लेने वाले आवेदक का varification करके ही लोन प्रदान करने का निर्णय लेती है. अगर ऐसी कोई लोन app बिना प्रमाण के लोन देने का दावा करती है तो वो फेक भी हो सकती हैं. ऐसे में RBI बैंक द्वारा प्रमाणित app से ही लोन लें.

Leave a Comment