मेरी सैलरी 10 हजार है मुझे कितना लोन मिल सकता है ? Loan on 10000 salary

4.8/5 - (15 votes)

Loan on 10000 salary कोई भी बैंक लोन देने से पहले ग्राहक के बैकग्राउंड, सिविल स्कोर और कई पहलुओं की जांच करता है जिसमें आय एक मुख्य कारक है। अधिकांश बैंक और लोन संस्थाएं 15 हज़ार या उससे अधिक आय वाले लोगों को लोन देना पसंद करती है।

लेकिन ऐसी कई अन्य बैंक संस्थान और माइक्रो फाइनेंस कंपनियां भी हैं जो ग्राहक की सुविधा के लिए 10000 की सैलरी और ऐसे ही कम आय वाले लोगों को लोन देने के लिए तैयार रहती हैं। कम आय वाले को अक्सर पर्सनल लोन दिया जाता है जिससे वे अपने अन्य कामों की पूर्ति भी कर सकते हैं। 

Loan on 10000 salary
Loan on 10000 salary

10000 की सैलरी पर कितना लोन मिलता है

जिन लोगों की आय 10000 से लेकर 35000 तक है उनकी गणना न्यूनतम आय में की जाती है। ऐसी कई बैंक हैं जो आपको 10 हज़ार से लेकर 15 हज़ार और उससे अधिक सैलरी में आसानी से लोन देने को तैयार हो जाती है। नीचे दी गई सूची में कम सैलरी में लोन देने वाली बैंक/ लोन संस्थान की सूची एवं उनकी ब्याज़ दरें बताई गई हैं।

इसे पढ़ें:-अर्जेंट 1000 का लोन कैसे लें ?

  • क्रेडिटबी 

ब्याज़ दर 29.85 – प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 10 हज़ार

  • CASHe

ब्याज़ दर – 2.25 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 12 हज़ार 

  • मनी व्यू 

ब्याज़ दर – 1.33 से शुरू

न्यूनतम आय – 13 हज़ार 500

इसे पढ़ें:-instant 5000 का लोन कैसे लें?

  • एक्सिस बैंक 

ब्याज़ दर – 10.49 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 15 हज़ार 

  • SBI बैंक 

ब्याज़ दर – 10.65 प्रतिशत से 15.15 प्रतिशत तक

न्यूनतम आय – 15 हज़ार 

  • स्टैशफिन  

ब्याज़ दर – 11.99 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 18 हज़ार 

  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

ब्याज़ दर – 11.49 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 22 हज़ार 

  • बजाज़ फिनसर्व 

ब्याज़ दर – 11 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 22 हज़ार

  • इंडसइंड बैंक

ब्याज़ दर – 10.49 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 25 हज़ार 

इसे पढ़ें:-Online 3 हजार का लोन कैसे लें?

  • कोटक महिंद्रा बैंक 

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 25 हज़ार

  • अर्ली सैलरी 

ब्याज़ दर – 11 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 25 हज़ार

  • HDFC बैंक 

ब्याज़ दर – 11 प्रतिशत से 21 प्रतिशत तक

न्यूनतम आय – 25 हज़ार 

  • टाटा कैपिटल्स 

ब्याज़ दर – 10.99 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 35 हज़ार

ब्याज़ दर – 10.75 प्रतिशत से शुरू

न्यूनतम आय – 30 हज़ार 

इसे पढ़ें:-10 से लेकर 30 हजार की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा ? 

कम सैलरी पर लोन लेने के लिए योग्यता व जरूरी दस्तावेज़

योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आय स्त्रोत होना चाहिए
  • स्वरोजगार और बिजनस करने वाले लोगों के पास बिजनस का प्रमाण होना चाहिए

इसे पढ़ें:-Lic से personal लोन कैसे ले ?

दस्तावेज़ :

  • आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर

निष्कर्ष

आज के लेख में आपने में आपने जाना 10000 हज़ार की सैलरी पर कितना लोन मिलता है। आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा अगर पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें।home loan on 10000 thousand salary

Leave a Comment