Home Loan For Army Person from sbi :- फिलहाल वर्तमान समय में State Bank of India (SBI) के द्वारा Defence/Army Person के लिए Shaurya Home Loan Scheme चलाई जा रही है, जिसके तहत किसी भी Army Person को 0% Processing Fees के साथ बहुत ही कम ब्याज दर पर एक लंबी अवधि के लिए होम लोन की सुविधा दी जा रही है।
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि कोई भी Army Person इस Shaurya Home Loan Scheme का लाभ कैसे प्राप्त कर सकता है, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बन रहे और साथ में आपको इस लेख के माध्यम से कुछ अन्य प्लेटफार्म के बारे में भी बताया जाएगा, जो मुख्य रूप से आर्मी पर्सन के लिए होम लोन प्रोवाइड कर रहे हैं।
Table of Contents
Home Loan For Army Person संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
Online लोन कैसे मिलेगा? Best ऑप्शन Bank और Finance Company से
State Bank of India द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Shaurya Home Loan Scheme संबंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है, उसका विवरण नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है, तो नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देकर Shaurya Home Loan Scheme की जरुरी बातें जान सकते हैं।
- Loan Amount:- Shaurya Home Loan Scheme के तहत आपको, जो Loan Amount प्राप्त होगा, वह आपके द्वारा दिए हुए Detail के आधार पर प्राप्त होगा, जिसके लिए आपको Eligibility Check करना पड़ेगा।
- Interest rate:- SBI के द्वारा डिफेंस या फिर आर्मी व्यक्ति के लिए जो लोन प्रोवाइड किया जाता है, उसका Interest rate 9.65% के आसपास हो सकता है और यदि आपका Cibil score बेहतर रहा, तो इससे भी कम हो सकता है।
- Cibil score:- सामान्य रूप से SBI उन्हीं व्यक्तियों को लोन देता है, जिनका Cibil score 700 से ज्यादा होता है, लेकिन Shaurya Home Loan Scheme के तहत होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 550 होना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा लोन योजना से Loan कैसे मिलेगा?
- Processing fees:- किसी भी आर्मी व्यक्ति के लिए SBI प्रोसेसिंग फीस 0% चार्ज करता है अर्थात आपको Processing fees के रूप में एक भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- Tenure:- आप Shaurya Home Loan Scheme के तहत जो Home Loan प्राप्त करेंगे, उसको चुकाने के लिए कम से कम 5 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष का समय मिल सकता है।
- Loan Approval Time:- जब आप Home Loan के लिए आवेदन कर देंगे, तो कम से कम 1 हफ्ते के अंदर Home Loan Amount आपके Bank Account में पहुंच जाएगा।
कागजात – Home Loan For Army Person Documents
Army Person के लिए Home Loan से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जाने के पश्चात आपको यह जानना आवश्यक है कि आपको यह लोन प्राप्त करने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
आ गया (NEW) गरीब लोन योजना २०२३
- Employer Identity Card
- Proof of Identity
- Proof of Residence
- All Property Papers
- Bank Details With 6 Month Bank Statement
- Income Proof
- Last 1 Year Loan Detail (यदि है, तब)
पात्रता – Home Loan For Army Person Eligibility
यदि आप Shaurya Home Loan Scheme के तहत होम लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए हुए पात्रता को पूरा करना पड़ेगा, तभी जाकर आप इस योजना के तहत होम लोन प्राप्त कर सकते हैं और नीचे बताए हुए पात्रता को आप काफी आसानी से पूरा भी कर सकते हैं।
- Age – कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 75 वर्ष होना अनिवार्य है।
- भारत का निवासी अनिवार्य होना चाहिए।
- Identity Proof होना अनिवार्य है।
अप्लाई कैसे करें ? Home Loan For Army Person Apply Process
सामान्य रूप से आप अपने नजदीकी State Bank of India के ब्रांच पर जाकर Offline माध्यम से Home Loan के लिए आवदेन कर सकते हैं, जो कि बहुत ही साधारण प्रक्रिया है और यदि आप ऑनलाइन माध्यम से Shaurya Home Loan Scheme के तहत होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए कुछ निम्न स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
ICICI बैंक से लोन लेकर घर बनाये
#1. Official website पर जाएं
सबसे पहले आपको Shaurya Home Loan Scheme के Official Website पर जाना है। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
Link – https://homeloans.sbi/products/view/shaurya-home-loan
#2. Apply Now पर click करें
ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको सबसे नीचे Apply Now का एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको मात्र 3 स्टेप फॉलो करने रहेंगे।
10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा? EMI के साथ देखें
#3. Get Eligibility
Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात आपको Get Eligibility का एक पेज मिलेगा, जिसमें आपको अपने कुछ पर्सनल डिटेल दर्ज करना है और अंत में Captcha दर्ज करके Tick Mark करना है और Get Loan Quote पर क्लिक करना है।
#4. Loan Offer
जब आप Get Eligibility की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दिए हुए Detail के आधार पर आप जीतने Loan Amount के लिए Eligible होंगे, उस लोन धनराशी के साथ Tenure, Interest Rate, EMI जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
होम लोन के लिए मिनिमम सैलेरी कितनी होनी चाहिए?
#5. Complete Application
जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण करते है, तो आप सबसे लास्ट प्रक्रिया Complete Application वाले पेग पर चलें जायेंगे, जिसमें आपको कुछ अन्य Detail के साथ कुछ Documents Upload करना रहेगा, तो उस प्रक्रिया को पूर्ण करें।
#5. Verification
ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात Bank आपके द्वारा दिए हुए Detail को कुछ समय के अंदर Verify करने के पश्चात Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर देगा। इस प्रकार से आप Shaurya Home Loan Scheme के तहत होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ अन्य Best Platform, Home Loan For Army Person
(स्पेशल offer) HDFC से होम लोन कैसे लें?
अगर आप SBI के द्वारा चलाई जा रही Shaurya Home Loan Scheme के माध्यम से Home Loan प्राप्त नही करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए कुछ अन्य finance Company या Bank के माध्यम से Loan प्राप्त करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
Lenders | ब्याज दर | ऋण आपके सिबिल के अनुसार | भुगतान अवधि |
Bajaj Housing Finance | Minimum 8.60% | Up to 5 Cr. | 40 Years |
LIC Housing Finance | Minimum 8.50% | Up to 75 Lakh | 30 Years |
PNB Housing Finance | Minimum 8.75% | Up to 35 Lakh | 30 Years |
HDFC Bank Limited | Minimum 8.50% | Up to 75 Lakhs | 30 Years |
Bank Of Baroda | Minimum.8.60% | Up to 10 Cr. | 30 Years |