सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें ? Central Bank of India Car Loan

Rate this post

Central Bank of India car loan offer 2024 आज के समय में बिना गाड़ियों के कहीं आना जाना बहुत मुश्किल कार्य है और हमारे भारत में कई लोगों की तमन्ना होती है कि हमारी एक छोटी सी कार हो जिस पर हम घूम सके अपना सपना पूरा कर सके |

लेकिन सबको पता है कि अभी के समय में आर्थिक मंदी चल रही है लेकिन इस समय कई लोग अभी अपना कार लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए इस समय ऑफर दे रहा है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |

बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन प्रोवाइड कर रहा है और आप थोड़े से डाउन पेमेंट करके आप अपने कार price के 90 % परसेंट तक का लोन प्राप्त सकते हैं और आप आराम से EMI भी भर सकते हैं ,महीने महीने इस प्रकार आप पर बोझ भी नहीं आएगा और आपकी Dream car भी घर आ जाएगी |

इसे पढ़ें:-क्या आप यूनियन बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं ? 

तो देर किस बात की चलिए इस आर्टिकल में हम लोग step-by-step जानते हैं कि क्या प्रोसेस है ? कितना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन इंटरेस्ट रेट है ? सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन ऑफर क्या चल रहा है? 2024 में |

आपको पता होगा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक गवर्नमेंट बैंक है तो इस बैंक पर आप विश्वास कर सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है |

Central Bank of India से कार लोन कैसे लें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन 3 तरह के गाड़ियां लेने पर प्रोवाइड करता है |

1. For new car loan
2. For used car loan
3. Loan against car

इसे पढ़ें:-बैंक ऑफ इंडिया से आपको लोन कैसे लेना है

ब्याज दर

दोस्तों जैसा कि पता है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन इंटरेस्ट रेट प्रोवाइड करता है जिसमें अगर आपका सिविल स्कोर जितना अच्छा रहेगा उतना ही कम रेट इंटरेस्ट पर आपको कार लोन मिलेगा और बहुत ही जल्द approved होगा |

🔰अगर आप सैलरीड पर्सन हैं तो आपके लिए कार लोन इंटरेस्ट रेट
7.25% से लेकर 7.60% तक जाता हैं |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर ऋण

Central Bank of India maximum car loan amount 75 लाख हैं |

इसे पढ़ें:-पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन कैसे लें 

उम्र कितनी होनी चाहिए

1. Age कम से कम 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए |

सेंट्रल बैंक का कार लोन की भुगतान अवधि

न्यू कार के लिए लोन रीपेमेंट टाइम 84 month है |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन योग्यता

  • आयु 18 से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए
  • सैलरीड पर्सन होना चाहिए चाहे वह government जॉब में हो या प्राइवेट सेक्टर में
  • सेल्फ एंप्लॉयड हो जिसका रेगुलर इनकम हो वह भी योग्य हैं
  • भारतीय नागरिक हो या n.r.i. दोनों योग्य हैं |

इसे पढ़ें:-क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेना चाहते हैं ?

कार लोन लेने पर EMI क्या होगा सैलरीड पर्सन के लिए कितना होगा?

  • अगर आपका नेट एनुअल इनकम 5 लाख तक है तो इसका 55 % EMI होगा |
  • अगर आपका नेट एनुअल इनकम 5 लाख से 10 लाख के बीच में है तो आपके लिए EMI 60% होगा |
  • वहीं अगर आप का सैलरी 10 लाख से ऊपर है yearly तो आपका EMI होगा 65% तक |

CIBIL score कितना होना चाहिए?

  • 🟢अगर आप सैलरीड पर्सन है तो आपके लिए कम से कम CIBIL score 675 होना चाहिए |
  • 🟢वहीं अगर आप नाम सैलरीड पर्सन है तो आपके लिए CIBIL score 700 होना चाहिए |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज

0.50% of Loan Amount +GST

✅️ कम से कम मिनिमम अमाउंट डिडक्शन

500₹हैं |

✅️ और मैक्सिमम लोन प्रोसेसिंग डिडक्शन अमाउंट 20,000 से अधिक नहीं होगा |

इसे पढ़ें:-Canara bank se car loan Kaise le

डॉक्यूमेंट चार्जेस

No charge on document

भुगतान अवधि

अगर अब सीबीआई बैंक से कार लोन लेते हैं तो tenure जो है 1 साल से लेकर 7 साल तक है |

कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

  1. ✅️सबसे पहला स्टेप आपको उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  2. ✅️official website Click here ✅️
  3. ✅️वेबसाइट पर अपने अपना registration करना है | जरूरी इंफॉर्मेशन डाल दीजिए |
  4. ✅️कुछ समय बाद उधर से आपको अधिकारी या कस्टमर केयर के द्वारा कॉल किया जाएगा और अच्छी तरह से आपको बताया जाएगा कि आप कार लोन कैसे ले सकते हैं ऑफर के बारे में भी बताया जाएगा |
  5. ✅️जब आप मैनेजर से अच्छी तरह से संतुष्ट हो जाएं सभी नियमों को जान जाए |
  6. ✅️तब आप अपने डॉक्यूमेंट के साथ आसपास के ब्रांच में चले जाएं और वहां पर अपना आगे का प्रोसेस करें और आसानी से लोन मिल जाएगा

Central Bank of India car loan customer care number –

( 24 hours ) .-1800 22 1911

Conclusion :-

एक बात और जब आप कभी भी लोन लेने के लिए जाएं Chahe vah loan Central Bank of India car loan या अन्य loan हो बैंक जाकर आप जरूरी जितने भी चार्जेस लग रहे हैं जो हिडेन चार्जेस भी होते हैं | उन सारी चीजों की जानकारी अच्छे से ले ले बाद में आपको परेशानी ना आए |

और एक बात अगर आप कभी भी लोन ले तो जितना आप लोन बाद में चुका है उतना ही लोन ले जिससे आपको कभी भविष्य में परेशानी ना हो .

1 thought on “सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें ? Central Bank of India Car Loan”

Leave a Comment