Aadhar Card se Loan – लोन लेने के लिए आज कई माध्यम उपलब्ध है। पहले लोन लेने के लिए बैंक जाना होता था, लेकिन आज आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की आधार कार्ड से केवल 5 मिनट के अंदर लोन कैसे लें। आधार कार्ड से लोन लेना बहुत ही आसान है ये केवल 5 मिनटों के भीतर आपको लोन प्रदान करता है।
इसकी प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है, जो की आप आज के लेख में पढ़ सकते हैं। लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में से आधार कार्ड भी लगता है। ऐसे में लोग आधार कार्ड से लोन कैसे लें, इन्हीं तरीकों को खोज कर लोन लेने का प्रयास करता हैं। लेकिन क्या आधार कार्ड से लोन मिलता है। अगर हां तो आप आप आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं उसके बारे में जानना जरूरी है।
Table of Contents
आधार कार्ड से लोन कैसे लें
आधार कार्ड से लोन लेने जैसी सुविधा किसी बैंक में उपलब्ध नहीं हैं। आजकल कई विज्ञापन द्वारा ये प्रलोभन दिया जाता है की सिर्फ आधार कार्ड पर लोन लीजिए। ऐसी किसी भी भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें। अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको आधार कार्ड के साथ कई अन्य दस्तावेज की भी आवश्यकता होगी। आप ऑनलाइन भी लोन ले सकते हैं। जहां से आपको तुरंत लोन मिल जाता है। हालांकि ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
लोन राशी | 10 हजार-5 लाख |
एप का नाम | Money View एप |
ब्याज दर | 16-39% APR |
प्रोसेसिंग शुल्क | 1750 +GST |
भुगतान अवधि | 3 month-5 years |
एप रेटिंग | 4.7/5 |
आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे लें Aadhar Card se Loan
New Post:-कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से 10000 का लोन लेने के लिए आपको इसके साथ बाकी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जमा करने होंगे। कोई भी बैंक या लोन संस्थान सिर्फ आधार कार्ड पर लोन नहीं देती है। ऑनलाइन मनी ऐप भी आपको पूरी सत्यता का प्रमाण मिलने पर ही लोन प्रदान करते हैं। जिसके लिए आपका पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सेल्फी, सिग्नेचर की अवश्यकता होगी। अगर आप ज्यादा राशि का लोन लेना चाहते हैं, तो आपको आधार और पैन कार्ड के अलावा भी अन्य दस्तावेज भी जमा करने पड़ सकते हैं।
आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाए
अगर आप लोन ऐप से कम राशि का लोन लेंगे तो आपको इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड लगेगा, जिससे आप ऑनलाइन ही लोन ले सकते हैं। आप आरबीआई रजिस्टर्ड मनी व्यू ऐप से 5 हजार से 5 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए योग्यताएं व दस्तावेज इस प्रकार से है।
- मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से 57 वर्ष होनी चाहिए।
- अगर आप ज्यादा राशि का लोन लेने हैं तो आपकी आयु 15 से 20 हजार के बीच होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर 600 या उससे अधिक होना चाहिए।
New Post:-स्मॉल लोन ऐप से लोन कैसे लें
मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्न आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट खाता
- मोबाइल नंबर
- अगर आप नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा हैं तो 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
मनी व्यू ऐप से लोन लेने कैसे लें
मनी व्यू ऐप से लोन लेना बहुत ही सरल है। इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं।
- मनी व्यू से लोन लेने के लिए अपने फोन में मनी व्यू ऐप को इंस्टाल कीजिए।
- ऐप में मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करिए।
- अब इसमें आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जायेंगी। इन डिटेल्स को भरिए।
- अब Select your loan plan के ऑप्शन पर जाकर लोन की राशि चुनिए।
- नेक्स्ट स्टेप में अपने डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स भरकर सबमिट करिए।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव होने पर मनी व्यू तुरंत आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर देता है।
New Post:-सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा
मनी व्यू से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है
मनी व्यू से आप 10 हजार से 50 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं। जिसके चुकाने की अवधि 3 महीने से 5 साल है। यह अवधि आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है। इसका ब्याज और प्रोसेसिंग चार्ज लोन राशि के अनुसार होता है। जिसमें 2 से 8 प्रतिशत का प्रोसेसिंग शुल्क लगता है। मनी व्यू से लोन लेने पर वार्षिक 16 से 39 प्रतिशत ब्याज लगता है।
प्रमुख संस्था | ब्याज दर |
---|---|
MoneyTap | 1.08% Interest / PM |
Moneyview | 1.33% Per Month |
Kreditbee | 29.95% p.a. |
PaySense | 16% to 36% Annual |
NIRA | 2% per month. |
mPokket | 2% to 4% per month |
Navi Loans | starting at 9.9% p.a. |
Stanhfin | 11.99% – 59.99% APR |
क्या मनी व्यू ऐप सेफ है
जी हां, मानी व्यू ऐप आरबीआई द्वारा सर्टिफाइड लोन ऐप हैं।
New Post:-➢ (with proof) गूगल पे से लोन कैसे ले ?
ये लोन ऐप पूरी तरह से एक सेफ और सिक्योर है। यह डेटा प्रबंधन के लिए 256 बीट एनक्रिप्शन का प्रयोग करता है। इस ऐप से आप चाहें तो जरूरत के समय इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
मनी व्यू ऐप कस्टमर केयर नंबर
मनी व्यू ऐप से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने और शिकायत की स्थिति में आप मनी व्यू ऐप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर – 08045692002
Customer Email ID – [email protected]
Loan payment queries – [email protected]
FAQ
आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा ?
आधार कार्ड के माध्यम से 10 हजार का लोन लेने के लिए आपको NBFC संस्था जैसे moneytap , moneyview जैसे कई संस्था एंड लोन app है जो तत्काल लोन प्रदान करते हैं . आर्टिकल में इनके कांटेक्ट नंबर दिए गये है जिससे आप इन्हें संपर्क कर सकते हैं . इसके अलावे प्रोसेस भी स्टेप by स्टेप बताया गया हैं .
आधार कार्ड से लोन कितना मिल सकता है ?
वैसे तो आधार कार्ड पर 500 रूपये से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता हैं लेकीन कई लोन संन्स्थाये है जो अधिकतम 10 हजार तक का लोन प्रदान करती है लेकीन इससे अधिक के लिए आपको अन्य दस्तावेज जैसे बैंक डिटेल्स , आपकी मंथली सैलरी भी देखी जाएगी.