₹10000 हजार का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ? instan 10000 ka loan

4.4/5 - (8 votes)

10000 ka loan kaise milega – आज के समय में हर किसी को पैसों की आवश्यकता होती है। समय के साथ-साथ महंगाई और जरूरतें काफी बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने, व्यापार शुरू करने के लिए या अपने व्यापार में बढ़ोतरी करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए लोग लोन लेना चाहते हैं।

10000 ka loan instant
10000 ka loan instant

ऐसे ही किसी काम की पूर्ति के लिए ₹10000 की जरूरत है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद कर सकता है आज हम आपको बताएंगे कि 10000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा। और 10000 का लोन लेने पर आपको सालाना कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा। इसके साथ ही लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी यह भी आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं।

10000 का लोन लेने पर ब्याज दर8 से 10% सालाना ब्याज बैंक पर निर्भर करता है
10000 का लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीसजीरो प्रोसेसिंग फीस
भुगतान की अवधि1 वर्ष
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन

10000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा

10000 का लोन लेने के लिए आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन योजना के माध्यम से सरकार ठेला चलाने वाले या प्रतिदिन मजदूरी करके कमाने वाले मजदूरों को 10000 का लोन प्रदान करती है।

सरकार छोटे दुकानदार जैसे कि चाय-नाश्ता, समोसा, मोमोस पानीपुरी, चाउमीन, अंडे की दुकान लगाने वाले जैसे सभी लोगों को 10000 का लोन 1 साल की अवधि के लिए प्रदान करती है। सरकार द्वारा 10000 का यह लोन आपको 8 से 10% सालाना की ब्याज दर पर दिया जाता है।

इस लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई चीज गिरवी  रखने की आवश्यकता नहीं होती, साथ ही समय पर लोन का भुगतान करने पर आपको 7% की सब्सिडी प्रदान की जाती है। समय पर लोन का भुगतान करने पर आपको अगली बार 10000 की जगह 20000 का लोन प्रदान किया जाता है इसी तरह हर बार समय पर भुगतान करने पर लोन की राशि बढ़ती जाती है।

10000 का लोन लेने के लिए योग्यताएं 10000 ka loan

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
  • व्यक्ति पहले से किसी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
  • व्यक्ति के पास रोजगार से संबंधित या व्यापार संबंधी दस्तावेज होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए

10000 का लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक डिटेल
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

10000 का लोन ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • 10000 का लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपनी किसी नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।
  • बैंक शाखा में जाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रुपए के लोन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद उसने पूछी गई सारी जानकारी सही एवं साफ-सुथरे अक्षरों में भरें।
  • महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेज ऐसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • आवेदन फॉर्म पूरा हो जाने के बाद संबंधित विभाग में जमा कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
  • 7 से 10 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सारा पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

➠ sbi से e मुद्रा लोन कैसे मिलेगा ?

➠ HDFC Personal लोन की पूरी जानकारी

मुझे ₹10000 का लोन चाहिए तुरंत 10 हजार का लोन कैसे मिलेगा डायरेक्ट लिंक दिया गया है अप्लाई करें

My jio app से लोन कैसे अप्लाई करें 

सिर्फ पैन कार्ड पे Kreditbee ऐप से लोन कैसे मिलेगा

 भारत में सबसे best 10 लोन ऐप कौन कौन हैं ?

तुरंत लोन अप्रूव करने वाले ऐप मात्र 2 मिनट में लोन मिल रहा है

FAQ

क्या 10 हजार तक का लोन बिना ब्याज का मिल सकता हैं ?

जी हाँ , केंद सरकार की 2 योजनाये हैं मुद्रा शिशु लोन और दूसरा pm स्वनिधि योजना से app 10 हजार से 50 हजार तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर ले सकते हैं . ये स्कीम खासतौर से कमजोर आर्थिक तबको के लिए बनाया गया हैं .

आधार कार्ड से 10 000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड से 10 हजार का लोन apply करने के लिए प्रमुख app जैसे mpokket app, kreditbee app,Bajaj Finsev,truebalance app इत्यादि में किसी भी app को डाउनलोड कर सकते है इसके अलावे भी कई लोन app हैं .आर्टिकल पर विजिट करके बताये गये तरीके को फॉलो करे .

Leave a Comment