आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे लें ? Aadhar card se 10000 ka loan kaise le

4.6/5 - (12 votes)

(Urjent) Aadhar card se ₹10000 ka loan kaise le अगर आप किसी इमरजेंसी के कारण अर्जेंट ₹10000 की आवश्यकता है और आपके पास बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन करने करने का समय नहीं है तो आज हम आपको आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे लें की प्रक्रिया बताएंगे.

Aadhar card se ₹10000 ka loan kaise le

अब आप अपने घर पर ही बैठे, बिना कहीं बाहर जाए अपने मोबाइल और आधार कार्ड से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन आपको बैंक शाखा या किसी लोन एप्स से प्राप्त हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे लें।

Aadhar Card se 10000 ka loan Kaise len Aadhar Card loan app
Aadhar Card loan app
लोन देने वाली संस्थामोबाइल एप/बैंक शाखा
₹10000 का लोन लेने पर ब्याज दर8 से 10% सालाना
लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस1% +gst
भुगतान की अवधि6 महीने से 12 महीने
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आजकल सारा काम ऑनलाइन हो रहा है उसी तरह घर बैठे आप लोन भी ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है जो आपको आधार कार्ड पर आसानी से ₹10,000 से लेकर ₹50000 तक का लोन प्रदान करती है। 

इसे पढ़ें:- 50000 का लोन कैसे मिलेगा ?

इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल में उस मोबाइल लोन ऐप को डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसमें पूछी गई सारी जानकारी भरकर अपने आधार कार्ड नंबर से साइन इन करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन मोबाइल एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको तुरंत लोन प्रदान कर देते हैं।

इसके साथ आपको यह लोन 6 महीने से 12 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है साथ ही 10000 की इस लोन राशि पर आपसे 8% से 10% तक का सालाना ब्याज भी लिया जाता है।

आधार कार्ड से 10000 का लोन देने वाली मोबाइल ऐप को जिस प्रकार है dhani app, Paytm postpaid, Tata neu, Hero fincorp, moneyview, Bajaj finance आप इनमे से कोई सी भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप अगर नौकरी करते हो तो
  • बिजनेस का नाम (अगर बिजनेस करते हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • सिग्नेचर

इसे पढ़ें:-सबसे जल्दी लोन कौन देता है

आधार कार्ड लोन लेने के लिए योग्यताएं

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आवेदक का सिविल इसको 750 से अधिक होना चाहिए
  • लोन लेने वाला व्यक्ति पहले से किसी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए
  • आवेदक को वार्षिक आय की जानकारी देना होगी।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए

आधार कार्ड पे लोन देने वालो लोन संस्था /लोन app /NBFC की सूचि देखें

S.N.App/NBFCRating interest rateLoan amount
1.PaySense3.4/516% to 36% P.a.5k to 5 lakh
2.Money Tap4/512% to 36% P.a.3k to 5 lakh
3.Dhani3.4/51k to 4 lakh
4.CASHe3.6/530.42% P.a.1k to 4 lakh
5.Nira4.3/524% to 36%5k to 1 lakh
6.Navi4.2/59.9% to 42%upto 20 Lakh
7.smartcoin4/50% to 30%4k to 1 lakh
8.zestmoney4.1/5start 0% 1k to 10 lakh
9.buddy loan4.4/511.99% to 36%10k to 15 lakh
10.creditmantri4.2/511.99% to 35% 20k to 20 lakh
11.true balance4.3/560% to 154.8%5k to 50 thousand
12.slice3.7/5
13.cred app4.7/5
14.tala loan app3.6/5upto 36%1k to 10 thousand
15.paisabazaar app4.4/510.99% to 35%1k to 50 thousand

इसे पढ़ें:-तुरंत 5 मिनट में लोन कैसे लें ?

Tata neu से 10000 का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

हम आपको टाटा न्यू से 10000 का लोन कैसे लें के बारे में बता रहे हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आधार कार्ड से 10000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे पढ़ें:-श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर tata neu ऐप को डाउनलोड करें
  • डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से साइन इन करें और साइन इन करने के बाद फाइनेंस का ऑप्शन चुनें।
  • फाइनेंस का ऑप्शन चुनने के बाद अप्लाई फॉर पर्सनल लोन पर क्लिक करें
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेज आधार कार्ड पैन कार्ड वेरीफाई करें और आगे बढ़े।
  • सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
  • अब अपना बैंक खाता जोड़ें जिसमें आपको लोन की राशि प्राप्त करना है।
  • कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें और आगे बढ़े
  • इस प्रकार आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Faq

आधार कार्ड से लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना चाहिए ?

आजकल कई लोन संस्थाएं और लोन एप है जो कि कम सिविल स्कोर यानी कि 600 या इससे अधिक सिबिल स्कोर पर आसानी से लोन प्रदान कर देती हैं हालांकि एक बात का ध्यान रखें अगर आप बैंक से लोन लेने का प्लान कर रहे हैं और आपका कोई आय का स्रोत है तो कम सिबिल स्कोर के बावजूद भी आपका लोन अप्रूव हो जाएगा.

आधार कार्ड के नाम पर लोन देने वाले फ्रॉड ऐप को कैसे पहचाने ?

वर्तमान समय में कई सारी लोन एप लोन देने के मामले में ग्राहकों को ठग रही है जिसमें उनके डाटा और दूरी पर्सनल इंफॉर्मेशन का एक्सेस ले लेती है और उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रही है. तू सिर्फ लोन एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले चेक करें कि वह ऐप एनबीएफसी या आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड हो. इसके बाद उस ऐप का प्ले स्टोर पर रेटिंग देख सकते हैं. और उसके कस्टमर केयर कांटेक्ट करने का 24 * 7 उपलब्ध हो. इसके अलावे प्ले स्टोर पर जाकर यूजर्स का रिव्यु पढ़ सकते हैं. इससे भी जानकारी हो जाती है कीलोन ऐप फ्रॉड है या सेफ.

आधार कार्ड पर कौन कौन सा एप लोन देता है ?

हालांकि ये बात आप जान लीजिए आधार कार्ड के नाम पर कई लोन एप लोन देने का झांसा दे रही हैँ और फ़्रॉड की कैटेगरी में शामिल है इसलिए उनसे सावधान रहिये आइए जानते हैं आधार कार्ड पर लोन देने वाले प्रमुख लोन ऐप की सूची इस प्रकार है :- mpokket app,smartcoin app,cashe loan app,kreditbee app,moneytap इत्यादि.

केवल आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जा सकता है ?

केवल आधार कार्ड से अगर आपको लोन लेना है तो प्रमुख लोन संस्थाओं का विवरण कुछ इस प्रकार है जो सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से ही अप्रूव कर देती है – पहले नंबर पर moneyview है जिससे 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन लें सकते है. दूसरे नंबर पर dhani लोन एप है जिससे आप 1000 से लेकर 5 लाख तक लोन लें सकते है और तीसरे नंबर पर moneytap लोन एप है जिससे 5000 से लेकर 200000 तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा भी कई अन्य एप्लीकेशन है. हालांकि आधार कार्ड के अलावा भी अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है.

आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा ?

आज के समय में आधार कार्ड सिर्फ सभी जानकारी लिंक है जैसे पैन कार्ड बैंक अकाउंट इत्यादि आधार कार्ड के माध्यम से 20000 लोन आप आसानी इस संस्था से अप्लाई कर सकते हैं इसका नाम बजाज फाइनेंस है जिसमें आप 24 घंटे के अंदर व्यक्ति जिसका कोई आय का स्रोत हो और सिविल एसकोर 700 या इससे अधिक हो अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Comment