Skip to content
𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 𝗡𝗲𝘄𝘀

𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 𝗡𝗲𝘄𝘀

  • Loan
    • Personal Loans
    • Gold loan
    • Home loan
    • Car Loan
    • Business Loan
    • Student loan
  • insurance
  • Franchise
  • share price target

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें 2023 Punjab National Bank Zero Balance Account Opening Online

Last Updated on: सितम्बर 26, 2023
Punjab National Bank Zero Balance Account Opening Online
5/5 - (21 votes)

पहले किसी भी बैंक में खाता खोलना सबसे मुश्किल काम होता था। बैंक खाता खोलने के लिए कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाना पड़ता था। सभी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद भी बैंक में खाता खोलने में असमर्थ हो जाते थे। लेकिन अब ऐसा समय नहीं रहा।

आजकल टेक्नोलॉजी काफी डेवलप हो चुकी है ,और सभी जगह टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से घर बैठे ही कई सारे कामों को किया जा रहा है। उसी तरह अब घर बैठे बैंक में खाता खोलना भी काफी आसान हो चुका है।

अब बिना किसी बैंक जाए, बिना बैंक की लंबी लाइनों में लगे घर बैठे आसानी से बैंक में खाता खोल सकते हैं। अगर आप भी घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में अपना जीरो बैलेंस खाता खोलना चाहते हैं, तो आज के आर्टिकल में  पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? Punjab National Bank Zero Balance Account Opening Online की प्रक्रिया जान सकते हैं।

Table of Contents

  • पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें। Punjab National saving Account Opening Online
    • पंजाब नेशनल बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज। Important Document for Punjab National Bank Zero balance account opening
    • पंजाब नेशनल बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए पात्रता Eligibility for Zero Balance Account Opening in Punjab National Bank 
    • पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के फायदे Punjab National Bank Zero Balance Account Benefit
    • पंजाब नेशनल बैंक के अन्य खातों के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस। Minimum Account Balance for Punjab National Bank other accounts
    • आईसीआई बैंक के अन्य खातों का प्रकार Punjab National Bank Bank all type Bank Account 
    • पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट फीस एंड चार्जेस
    • पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया।
    • FAQ
    • क्या जीरो बैलेंस अकाउंट और सेविंग अकाउंट एक ही होता है?
    • पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें। Punjab National saving Account Opening Online

पंजाब नेशनल बैंक में अभी लगभग लाखों लोगों के जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन है। पंजाब नेशनल बैंक बाकी सभी बैंकों के मुकाबले ग्राहकों को कई सारी निशुल्क सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

ये देखो:-फ्री में Axis बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलें 2023

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 0 बैलेंस खाता या बेसिक बचत खाता खोलने पर ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है, शायद इसीलिए ज्यादातर लोग भविष्य में सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल रहे हैं। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक में अपना जीरो बैलेंस खाता खोलना चाह रहे हैं तो आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज। Important Document for Punjab National Bank Zero balance account opening

ये देखो:-Free फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023 

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड (यदि आवश्यकता हुई तो)
  • बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
  • A4 साइज व्हाइट पेपर (वीडियो केवाईसी के समय सिग्नेचर करने के लिए)

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए पात्रता Eligibility for Zero Balance Account Opening in Punjab National Bank 

  • ग्राहक की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक ग्राहक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे सभी दस्तावेज वास्तविक रूप से उपलब्ध होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

ये देखो:-पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के फायदे Punjab National Bank Zero Balance Account Benefit

  • यह एक जीरो बैलेंस खाता है, इसलिए इसमें मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आपसे जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • पीएनबी बैंक द्वारा आपको फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी तथा डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा।
  • पीएनबी बैंक मैं जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर आपको 10 पन्नों की चेक बुक मुफ्त में दी जाएगी, लेकिन आप दोबारा चेक बुक लेते हैं तो इस पर आपको शुल्क देना होगा।
  • पीएनबी बैंक आपको नॉमिनी की सुविधा भी प्रदान करती है, अगर किसी कारणवश खाता धारक की मृत्यु हो जाती है,तो उसके द्वारा नामांकित किए गए व्यक्ति को अकाउंट में रखा सारा धन दे दिया जाता है।
  • इस खाते में राशि जमा करने की कोई भी सीमा नहीं है।

पंजाब नेशनल बैंक के अन्य खातों के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस। Minimum Account Balance for Punjab National Bank other accounts

ये देखो:-ICICI बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने पर अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में अलग प्रकार का अकाउंट खोलते हैं, तो आपको मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करना होगा। मिनिमम अकाउंट बैलेंस कुछ इस प्रकार है–

आईसीआई बैंक के अन्य खातों का प्रकार Punjab National Bank Bank all type Bank Account 

ग्रामीण क्षेत्र में₹500
अर्ध शहरी क्षेत्र में₹1000
शहरी क्षेत्र में₹2000
मेट्रो वाले शहरी क्षेत्र में₹2000

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के अलावा भी आप कई तरह के खाता खोल सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अन्य खातों को खोलने के लिए अलग-अलग योग्यता और पात्रता मानदंड रखी गई है। आप चाहे तो सरकारी योजनाओं के लिए भी अकाउंट खोल सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक के खाते कुछ इस प्रकार हैं–

  • जनरल सेविंग अकाउंट
  • प्रीमियम सेविंग अकाउंट
  • फैमिली प्रोटेक्शन अकाउंट
  • सैलेरी अकाउंट
  • एसएफ प्रूडेंट स्वीप अकाउंट
  • रक्षा सेविंग अकाउंट

पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट फीस एंड चार्जेस

अब हम आपको पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी के बारे में बताने वाले हैं,और उन पर लगने वाले चार्जेस और टैक्स इसके बारे में भी।

ये देखो:-फ्री में yes बैंक में 0 बैलेंस खाता ऑनलाइन खुलने लगा 2023

पासबुक शुल्कपहली पासबुक फ्री में दी जाएगी। दूसरी पासबुक लेने पर ₹100 तक का शुल्क देना पड़ सकता है।
चेक बुक शुल्क10 पन्नों की एक चेक बुक फ्री में दी जाएगी। दोबारा चेक बुक लेने पर ₹5 प्रति पन्ने के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।
डेबिट कार्ड का चार्जजीरो बैलेंस खाता धारको के लिए 0 शुल्क (अगर आपके पास दूसरे बचत खाते हैं तो डेबिट कार्ड का शुल्क ₹150 से लेकर ₹250 तक हो सकता है।
डेबिट कार्ड खराब हो जाने पर या चोरी हो जाने पर नया कार्ड लेने पर शुल्क₹250 से ₹300 तक
डेबिट कार्ड पिन रिजनरेशन शुल्क₹25
मिनिमम अकाउंट बैलेंसअकाउंट बैलेंस मेंटेन रखने की आवश्यकता नहीं है।
इंटरनेट बैंकिंग चार्जेस ₹1000 तक 0 चार्ज (1000 से अधिक का लेनदेन करने पर ₹6+ जीएसटी चार्ज लिया जाएगा)
एसएमएस अलर्ट चार्ज₹15
डेबिट कार्ड नगद निकासी लिमिट₹25000 प्रतिदिन
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर3.30% से लेकर 3.80% तक

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया।

ये देखो:-SBI बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें ऑनलाइन

  • पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद होम स्क्रीन पर आपको अप्लाई फॉर सेविंग अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप अप्लाई फॉर अकाउंट पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो प्रकार के बैंक अकाउंट आएंगे।
  • उनमें से किसी एक बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें और आगे बढ़े।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी आएगी जिसे पढ़कर उस पर चेक मार्क लगा कर आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर नीचे दिए गए बॉक्स में चेक मार्क लगाकर प्रॉफिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद कुछ ही देर में आपको एक रिफरेंस नंबर दे दिया जाएगा, और आपके सामने वीडियो केवाईसी का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको वीडियो केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है,और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी को वीडियो कॉल पर ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड और आपके सिग्नेचर दिखाना होंगे।
  • वीडियो केवाईसी पूरी होने के बाद आपको अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा।जिसके बाद आप आसानी से अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ

क्या जीरो बैलेंस अकाउंट और सेविंग अकाउंट एक ही होता है?

जी हां बिलकुल जीरो बैलेंस अकाउंट भी एक तरह का सेविंग अकाउंट होता है।

पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री नंबर. 1800 180 2222, 1800 103 2222  लैंडलाइन नंबर :011-28044907

Related

4 thoughts on “पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें 2023 Punjab National Bank Zero Balance Account Opening Online”

  1. Pingback: बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023 Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News
  2. Pingback: IDFC बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023 IDFC zero balance saving account opening online - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News
  3. Pingback: HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 एचडीएफसी अकाउंट में जीरो बचत खाता कैसे खोलें - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News
  4. Pingback: Kotak Mahindra Zero Balance Account Opening Online कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023 - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 𝗡

Leave a Comment जवाब रद्द करें

नोट : किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें। Loanvalue.in पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर लेंवे किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
  • Online लोन कैसे मिलेगा? Best ऑप्शन Bank और Finance Company से Loan Kaise Milega
  • आ गया (NEW) गरीब लोन योजना २०२३ Garib Loan Yojana
  • Kotak Mahindra Zero Balance Account Opening Online कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023
  • I Need 50000 Rupees Loan Urgently No प्रूफ,Low Cibil तुरंत ₹50000 का लोन कैसे लें? 2023
  • ₹15000 का लोन कैसे लें? 2023 No Proof Loan in 59 minutes अप्लाई के साथ ₹15000 Ka Loan Kaise Le

➠𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐁𝐮𝐬𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐅𝐫𝐚𝐧𝐜𝐡𝐢𝐬𝐞

➠𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐢𝐧𝐬𝐮𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞

➠𝐂𝐚𝐫 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐆𝐨𝐥𝐝 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐜𝐞 𝐓𝐚𝐫𝐠𝐞𝐭

➢𝗔𝗯𝗼𝘂𝘁 𝘂𝘀

➢𝘾𝙤𝙣𝙩𝙖𝙘𝙩 𝙪𝙨

➢𝗣𝗿𝗶𝘃𝗮𝗰𝘆 & 𝗣𝗼𝗹𝗶𝗰𝘆

➢𝗧𝗲𝗿𝗺𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗖𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀

2023 © Loanvalue.in