फ्री में yes बैंक में 0 बैलेंस खाता ऑनलाइन खुलने लगा 2024 Yes Bank Zero Balance Account Opening Online

5/5 - (5 votes)

Yes Bank Zero Balance Account Opening यस बैंक सबसे अच्छे ऑफर्स के साथ जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा देता है। इस बैंक में खाता खोलने के लिए ग्राहक के पास सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए। यस बैंक में खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देना नहीं पड़ता। जिन ग्राहकों को यस बैंक में खाता खोलना है, वह घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से यस बैंक में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

अगर आप भी यस बैंक में अपना अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यस बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? यस बैंक में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यस बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें। Yes Bank Zero Balance Account Opening Online

यस बैंक एक भारतीय प्राइवेट बैंक है। यस बैंक की स्थापना साल 2004 में की गई थी। यस बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं दी जाती हैं ,जिनमें रिटेल बैंकिंग और ऐसेट मैनेजमेंट सर्विस भी शामिल है। यह बैंक कॉपरेटिव बैंकिंग की सुविधा भी देता है।

ये वाला देखो:-फ्री में Axis बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलें 2024 

बैंक द्वारा डिजिटल सेविंग अकाउंट डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन की सुविधाएं भी दी जाती है। इन्हीं सभी सुविधाओं के कारण यस बैंक भारत में इतना जाना जाता है। आज पूरे भारत देश में यस बैंक की लगभग 1000 शाखाएं मौजूद है और पूरे देश में लगभग 1800 से अधिक एटीएम मौजूद है।

अगर आप यस बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। हम आपको बताएंगे कि यस बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?

यस बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज। important document for yes bank zero balance account opening

ये वाला देखो:-Free फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2024

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर 

यस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए पात्रता Eligibility for Zero Balance Account Opening in Yes Bank

ये वाला देखो:-कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का खर्चा देख लो 2024 

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का मूल निवासी हो और उसके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।
  • वीडियो केवाईसी कराने के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज ओरिजिनल होना चाहिए।
  • आवेदक के पास स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

यस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के फायदे Yes Bank Zero Balance Account Benefit

  • यस बैंक द्वारा ग्राहकों को कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है।
  • यस बैंक में जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने बैंक द्वारा 4% से 6% तक सालाना ब्याज भी दिया जाता है।
  • वर्चुअल एटीएम कार्ड और फिजिकल एटीएम कार्ड की सुविधा भी दी जाती है।
  • जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती।
  • नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
  • इस बैंक अकाउंट से आप किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो यस बैंक के ऑफिशियल मोबाइल एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये वाला देखो:-पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2024

यस बैंक बचत खातों के प्रकार। Types of Saving Account in Yes Bank

  • यस वुमन सेविंग अकाउंट
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट
  • यस फैमिली सेविंग अकाउंट
  • माय फर्स्ट सेविंग अकाउंट
  • रेगुलर सेविंग अकाउंट
  • यश डिजिटल सेविंग अकाउंट

यस जीरो बैलेंस अकाउंट फीस एंड चार्जेस Yes Bank Zero Balance Account Fees and Charges

ये वाला देखो:-कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो रुपया में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन 2024 

यस बैंक द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी पर लगाए जाने वाले चार्जेस कुछ प्रकार है।

अकाउंट ओपनिंग चार्ज
इंटरेस्ट रेट4% से 6%
डेबिट कार्ड चार्ज0
नया डेबिट कार्ड लेने पर चार्ज199
चेक बुक का चार्ज0
पासबुक चार्ज0 (डुप्लीकेट पासबुक लेने पर ₹100 चार्ज)
कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज0
डेबिट कार्ड से नगद निकासी की लिमिट₹25000 प्रतिदिन
इंटरनेट बैंकिंग चार्जेस 0
कैश डिपॉजिट चार्ज0
s.m.s. अलर्ट चार्जेस25 पैसे प्रति s.m.s.

ये वाला देखो:-मात्र 7 मिनट में लोन पाओ अभी सम्पर्क करें Contact नंबर से

यस में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया। Yes Zero Balance Account Opening Online Process

  • यस बैंक में 0 बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमें आपको I want to open an account के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेरीफाई ईमेल का ऑप्शन आएगा अपनी ईमेल आईडी डाले और वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी पर वेरीफिकेशन लिंक जाएगी, लिंक पर क्लिक करते ही आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड ,पैन कार्ड का नंबर दर्ज करें T@C बॉक्स पर चेक मार्क लगाएं और आगे बढ़े
  • दोबारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें और बॉक्स में चेक मार्क लगाकर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा ,जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि आपका नाम ,आप के माता पिता का नाम ,डेट ऑफ बर्थ, एजुकेशनल डिटेल, व्यवसाय की जानकारी भरना होगी।
  • इसके बाद आपको बैंक की ब्रांच चुनने को कहा जाएगा आप अपनी नजदीकी यस बैंक की ब्रांच को चुने।
  • इसके बाद आपके सामने KYC का ऑप्शन आएगा आप VIDEO KYC का विकल्प चुने।
  • इसके बाद यस बैंक के अधिकारी द्वारा आपको वीडियो कॉल किया जाएगा जहां आपको अपने ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड और सिग्नेचर बैंक अधिकारी को दिखाना होंगे।
  • यह प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके पास अकाउंट ओपन होने का मैसेज आ जाएगा।

FAQ

यस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए ?

यस बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस ₹2500, कुछ विशेष लोकेशन पर ₹5000 और my first saving account मैं ₹2500 मिनिमम मेंटेन बैलेंस होना चाहिए।

यस बैंक के sms अलर्ट शुल्क को कैसे रोके ?

अगर आप यस बैंक द्वारा किए जाने वाले sms अलर्ट शुल्क को रोकना चाहते हैं तो इस 1800 1200 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

6 thoughts on “फ्री में yes बैंक में 0 बैलेंस खाता ऑनलाइन खुलने लगा 2024 Yes Bank Zero Balance Account Opening Online”

Leave a Comment