Skip to content
𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 𝗡𝗲𝘄𝘀

𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 𝗡𝗲𝘄𝘀

  • Loan
    • Personal Loans
    • Gold loan
    • Home loan
    • Car Loan
    • Business Loan
    • Student loan
  • insurance
  • Franchise
  • share price target

फ्री में Axis बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलें 2023 Axis Zero Balance Account Opening Online

Last Updated on: सितम्बर 26, 2023
Axis Zero Balance Account Opening Online
5/5 - (33 votes)

2023 Axis Zero Balance Account Opening क्या आप भी एक्सिस बैंक में अपना जीरो बैलेंस खाता खोलना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? एक्सिस बैंक भारत में मौजूद प्राइवेट सेक्टर बैंकों मे से तीसरी सबसे बड़ी बैंक है। प्राइवेट बैंक होने के बावजूद भी एक्सिस बैंक द्वारा ग्राहकों को सरकारी बैंक की तरह सुविधाएं दी जा रही है।

एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलना काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि अन्य बैंकों के मुकाबले एक्सिस बैंक में सभी सुविधाओं पर कम चार्ज लिया जाता है। तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि घर बैठे एक्सिस बैंक में अपना जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? तो चलिए आपके सवाल का जवाब हम देते हैं और आपको बताते हैं, एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? Axis zero balance account opening online

Table of Contents

  • एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें
    • एक्सिक्स बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज। Important Document for Axis Zero Balance Account Opening
    • एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए पात्रता Eligibility for Zero Balance Account Opening in Axis Bank
    • एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के फायदे Axis Bank zero balance account benefit
    • एक्सिस बैंक के अन्य खातों का प्रकार। Axis Bank all type bank account 
    • एक्सिक्स बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट फीस एंड चार्जेस Axis bank zero balance account fees and charges
    • एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया। Axis Zero Balance Account Opening Online Process
    • FAQ
    • एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट क्या है?
    • 2. एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें

एक्सिस बैंक भारत की तीसरी सबसे अच्छी प्राइवेट बैंक है। एक्सिस बैंक की स्थापना अहमदाबाद में 1993 में की गई थी। पहले एक्सिस बैंक को यूटीआई (uti) बैंक के नाम से जाना जाता था,फिर इसका नाम बदलकर एक्सिस बैंक रख दिया गया।

एक्सिस बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है। जिससे सभी उपभोक्ता घर बैठे बैंक की सुविधाएं जैसे कि मनी ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, डेबिट कार्ड का लाभ घर बैठे ले सके।

ये वाला देखों:-Free फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन लोग खोल रहे

एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना चाहिए। जिसके बाद आप आसानी से घर बैठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से एक्सिस बैंक में अपना जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं,एक्सिस बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में।

एक्सिक्स बैंक में जीरो खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज। Important Document for Axis Zero Balance Account Opening

  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वाइट पेपर वीडियो केवाईसी के समय सिग्नेचर के लिए
  • आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस

ये वाला देखों:-कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का खर्चा देख लो 2023

एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए पात्रता Eligibility for Zero Balance Account Opening in Axis Bank

  • जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आवेदन की उम्र 18 वर्ष अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास केवाईसी के लिए संपूर्ण दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध होना चाहिए।
  • आवेदक का पहले से एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।

ये वाला देखों:-(2 मिनट में) Axis बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?, Procss डिटेल्स

एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के फायदे Axis Bank zero balance account benefit

  • अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • अगर आप एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको 1 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है।
  • डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है, प्रतिदिन डेबिट कार्ड से ₹40000 तक निकाल सकते हैं।
  • पासबुक की सुविधा दी जाती है।
  • 1 साल के लिए 20 पन्नों की चेक बुक फ्री दी जाती है।
  • मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इस खाते का इस्तेमाल कर सकते है।

एक्सिस बैंक के अन्य खातों का प्रकार। Axis Bank all type bank account 

ये वाला देखों:-Axis Bank से बिज़नेस लोन apply कैसे करें ?

जीरो बैलेंस बचत खाते के अलावा भी एक्सिस बैंक में कई सारे खाते होते हैं। बात अगर एक्सिस बैंक में खातों के प्रकार की, की जाए तो एक्सिस बैंक के खातों के प्रकार को इस प्रकार है–

  • एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट।
  • एक्सिस बैंक फ्यूचर स्टार सेविंग अकाउंट।
  •  सैलेरी अकाउंट।
  • पेंशन अकाउंट।
  • ट्रस्ट/ एनजीओ सेविंग अकाउंट।
  • युवा सेविंग अकाउंट इत्यादि।

एक्सिक्स बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट फीस एंड चार्जेस Axis bank zero balance account fees and charges

एक्सिस बैंक द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी पर लगाए जाने वाले चार्जेस कुछ प्रकार है।

अकाउंट ओपनिंग चार्ज0
इंटरेस्ट रेट3%
डेबिट कार्ड शुल्क₹300
नया डेबिट कार्ड लेने पर चार्ज₹200
चेक बुक का शुल्क20 पन्नों की एक चेक बुक फ्री (दोबारा नई चेक बुक लेने पर 4 रूपय प्रति पन्ना का शुल्क लिया जाएगा।)
कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज1 महीने 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री (उसे अधिक करने पर ₹1000 पर ₹5 का चार्ज लगेगा)
डेबिट कार्ड से नगद निकासी की लिमिट₹40000
इंटरनेट बैंकिंग चार्जेस ₹800 (1 टच डिवाइस के लिए)
पासबुक चार्जएक पासबुक फ्री (दोबारा डुप्लीकेट पासबुक लेने पर ₹100 चार्ज)
s.m.s. अलर्ट चार्जेस₹25

ये वाला देखों:-आ गया प्रधानमंत्री लोन योजना आवेदन फॉर्म ₹10000 का लोन पायें

एक्सिक्स बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया। Axis Zero Balance Account Opening Online Process

  • एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज पर कई सारे ऑप्शन आएंगे उनमें से डिजिटल सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको जीरो बैलेंस खाते के बारे में जानकारी दी जाएगी वह नीचे दिए गए ऑप्शन Open Now क्लिक करें।
  • अब आप से आप की लोकेशन और वीडियो कैमरे की परमिशन मांगी जाएगी परमिशन दे और आगे बढ़े।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर,आधार कार्ड नंबर ,पैन कार्ड नंबर डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें और कंफर्म ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी जैसे कि आपका नाम ,आपका एड्रेस, एजुकेशन डिटेल ,डेट ऑफ बर्थ इत्यादि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको ब्रांच चुनने के लिए कहा जाएगा। 
  • आपको अपनी नजदीकी जिस एक्सिस बैंक की ब्रांच में खाता खुलवाना हो उस ब्रांच का चयन करें और review and proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन फॉर्म का रिव्यु आएगा सारी डिटेल दोबारा चेक करें और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको सभी टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर उस पर चेक मार्ग लगाकर वीडियो केवीआइसी के लिए अप्लाई करना है।
  • कुछ ही देर में एक्सिस बैंक के अधिकारी द्वारा आपको वीडियो कॉल किया जाएगा जहां आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और सिग्नेचर अधिकारी को दिखाना होगा।
  • वीडियो केवाईसी पूरी होने के बाद थोड़ी देर में आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।

FAQ

एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट क्या है?

एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट सेविंग इंटरेस्ट 3.50% – 4% तक है।

2. एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर– 1800–103–5577 है।

Related

4 thoughts on “फ्री में Axis बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलें 2023 Axis Zero Balance Account Opening Online”

  1. Pingback: SBI बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें ऑनलाइन SBI Zero Balance Account Opening Online - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News
  2. Pingback: ICICI बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023 ICICI Zero Balance Account Opening Online - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News
  3. Pingback: पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें 2023 Punjab National Bank Zero Balance Account Opening Online - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News
  4. Pingback: फ्री में yes बैंक में 0 बैलेंस खाता ऑनलाइन खुलने लगा 2023 Yes Bank Zero Balance Account Opening Online - 𝐋𝐨𝐚𝐧𝐯𝐚𝐥𝐮𝐞 News

Leave a Comment जवाब रद्द करें

नोट : किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें। Loanvalue.in पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर लेंवे किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
  • Online लोन कैसे मिलेगा? Best ऑप्शन Bank और Finance Company से Loan Kaise Milega
  • आ गया (NEW) गरीब लोन योजना २०२३ Garib Loan Yojana
  • Kotak Mahindra Zero Balance Account Opening Online कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें 2023
  • I Need 50000 Rupees Loan Urgently No प्रूफ,Low Cibil तुरंत ₹50000 का लोन कैसे लें? 2023
  • ₹15000 का लोन कैसे लें? 2023 No Proof Loan in 59 minutes अप्लाई के साथ ₹15000 Ka Loan Kaise Le

➠𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐁𝐮𝐬𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐅𝐫𝐚𝐧𝐜𝐡𝐢𝐬𝐞

➠𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐢𝐧𝐬𝐮𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞

➠𝐂𝐚𝐫 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐆𝐨𝐥𝐝 𝐋𝐨𝐚𝐧

➠𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐜𝐞 𝐓𝐚𝐫𝐠𝐞𝐭

➢𝗔𝗯𝗼𝘂𝘁 𝘂𝘀

➢𝘾𝙤𝙣𝙩𝙖𝙘𝙩 𝙪𝙨

➢𝗣𝗿𝗶𝘃𝗮𝗰𝘆 & 𝗣𝗼𝗹𝗶𝗰𝘆

➢𝗧𝗲𝗿𝗺𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗖𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀

2023 © Loanvalue.in