एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा अब जीरो अकाउंट बैलेंस खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है। एचडीएफसी बैंक का जीरो अकाउंट खाता अब बड़ी आसानी से ऑनलाइन भी खोला जा सकता है।
जीरो बैलेंस खाता कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। हालांकि इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है, जो लगभग हर व्यक्ति के पास उपलब्ध होते हैं। Zero balance account खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं HDFC Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलने की प्रक्रिया एवं उससे जुड़ी खास विशेषताओं के बारे में।
Table of Contents
HDFC Zero Balance Account Opening Online। एचडीएफसी अकाउंट में जीरो बचत खाता कैसे खोलें
HDFC में जीरो बैलेंस खाता खोलने से पहले आपको इसके बारे में मूल जानकारी पता होना चाहिए। Zero Balance Account एक ऐसा सेविंग अकाउंट (बचत खाता) होता है। जिसमें शेषराशि (minimum amount) रखने की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए ही इसे जीरो सेविंग खाता कहा जाता है। इस खाते को खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है।
ये वाला देखें:-बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें
HDFC Bank में जीरो अकाउंट खोलने हेतु पात्रता मानदंड
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आयु सीमा 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
- आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज होने चाहिए
- आधार कार्ड व मोबाइल नंबर आपस में लिंक होने चाहिए
HDFC Bank में जीरो अकाउंट खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
ये वाला देखें:-पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल फोन या लैपटॉप
- पासपोर्ट साइज़ फोटो या सेल्फी
HDFC Bank में जीरो अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
आप HDFC Bank में दो प्रक्रियाओं द्वारा खाता खोल सकते हैं। जिसमें पहला है, की आप एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर जीरो बचत खाता खुलवा सकते हैं।
दूसरा है, की आप HDFC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही जीरो अकाउंट खोलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया हमने नीचे आसान स्टेप्स के माध्यम से बताई है।
ये वाला देखें:-ICICI बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें
- HDFC Zero Account खोलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद एक होमपेज ओपन होगा। यहां ड्रॉप डाउन मेनू में आपको “Save, Accounts, Deposits” के अंतर्गत आने वाले “Savings Account” ऑप्शन पर क्लिक करन है।
- अब आपको HDFC बैंक के सभी सैविंग अकाउंट की सूची दिखेगी। जिसमे आपको “Basic Savings Bank Deposit Account” के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको “Know more” पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने खाते से जुड़ी पात्रता, फीस और शुल्क से आदि को जानकारी आ जाएगी।
- इसके बाद आपको स्क्रॉल करते हुए “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नमन4 को दर्ज करना है। इसके साथ ही अपने आधार नंबर को भी दर्ज करते हुए आपको “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको KYC के लिए अपने आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करना है।
- इसके बाद वेरिफिकेशन करने के लिए आपको OTP authentication पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके आपको Proceed पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्टेट सिटी और फिर बैंक की ब्रांच को चुना है, जो आपके घर के नजदीक हो।
- उसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम पता ईमेल आईडी जहां जॉब करते हैं, उसकी डिटेल एवं नॉमिनी का नाम दर्ज करना है।
- आखिर में आपको केवाईसी करना है। इसके लिए या तो आप वीडियो कॉल के माध्यम से या बैंक की ब्रांच में जाकर करवा केवाईसी करवा सकते हैं।
HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट रखने की फीस एवं चार्जेस
ये वाला देखें:-फ्री में yes बैंक में 0 बैलेंस खाता ऑनलाइन खुलने लगा
मिनिमम अकाउंट बैलेंस | मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की जरूरत नहीं |
पासबुक जारी करने का शुल्क | कोई शुल्क नहीं है |
डेबिट कार्ड शुल्क | शून्य |
मोबाइल बैंकिंग एवं नेट बैंकिंग शुल्क | शून्य |
डुप्लीकेट पासबुक जारी करने हेतु | 100 रुपए |
ATM लेन देन शुल्क | सभी एटीएम में पहले पांच लेन देन के लिए कोई शुल्क नहीं है (उसके बाद नकद निकासी पर 20 रुपए शुल्क है।गैर वित्तीय लेन देन पर 8.5 रुपए का शुल्क) |
स्टॉप पेमेंट चार्जेस | विशेष चेक हेतु 100 रुपएचेक की रेंज 200 रुपए |
पिन रिजनरेशन शुल्क | 50 रुपए |
HDFC Bank में जीरो अकाउंट खोलने के क्या फायदे हैं
- इस अकाउंट को कोई भी 18 वर्षीय नागरिक खोल सकता है।
- एचडीएफसी में जीरो अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और ऑनलाइन है।
- न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की अवश्यकता नहीं होती है।
- एचडीएफसी में जीरो अकाउंट खोलने पर ग्राहकों को बैंक द्वारा पासबुक, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, ई-पासबुक जैसी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाती हैं।
HDFC Customer Care Number
HDFC बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत की स्थिति में एवम जानकारी प्राप्त करने हेतु आप HDFC Customer Care Number 18002026161 या 18602676161 पर संपर्क कर सकते हैं।
नोट : किसी भी बैंक में खाता खोलने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लेंवे। (loanvalue.in) पर केवल बैंक में खाता खोलने संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं। हमारे द्वारा किसी भी बैंक में किसी भी प्रकार का खाता नहीं खोला जाता है। इसलिए कोई भी बैंक में खाता खोलते समय विशेष ध्यान रखें एवम स्वयं की जिम्मेदारी पर बैंक में खाता खोलें। किसी भी प्रकार की अन्वांछित घटना की स्थिति में हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
FAQs
क्या HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलता है?
जी हां, HDFC बैंक में अब जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध है।
जीरो बैलेंस अकाउंट कितने रुपए में खुलता है?
जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में कोई शुल्क नहीं लगता है, और न ही इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता होती है।
HDFC जीरो बैलेंस बचत खाता कौन खोल सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वे HDFC जीरो बैलेंस बचत खाता खोल सकते हैं।
2 thoughts on “HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 एचडीएफसी अकाउंट में जीरो बचत खाता कैसे खोलें”