कम सिबिल पर लोन- Best personal Loan App

5/5 - (1 vote)

Best personal loan App लोन लेने के लिए हमेशा आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड या NFBC द्वारा अप्रूव्ड लोन ऐप से ही लोन लेना चाहिए। इसके लिए आप ऐप को डाउनलोड करने से पहले इसके बारे में गूगल प्ले स्टोर से जान सकते हैं एवम इसकी रेटिंग्स देख सकते हैं। 

गुगल प्ले स्टोर पर ऐप के About this App ऑप्शन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। यहां आपको लोन ऐप के साथ लेने से संबंधित पात्रता एवम दस्तावेजों के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Best personal loan app in India

सबसे बढ़िया पर्सनल लोन ऐप की सूची

Cashe Loan App

  • लोन राशि: 1 हजार से 4 लाख रुपए
  • Cashe Loan App की ब्याज दरें: 2.25 प्रतिशत प्रतिमाह
  • प्रोसेसिंग फीस: 3 प्रतिशत तक
  • भुगतान अवधि: 90 से 540 दिनों तक

इसे पढ़ें:-ऑनलाइन लोन लेने के लिए Best Loan App in India

Flex Salary

  • लोन राशि: 5 हजार रुपए से 2 लाख रुपए
  • Flex Salary की ब्याज दरें: 3 प्रतिशत प्रतिमाह
  • प्रोसेसिंग फीस: 300 रुपए से 700 रुपए 
  • भुगतान अवधि: 10 माह से लेकर 3 साल तक

Stashfin

  • लोन राशि: 1 हजार से 5 लाख रुपए
  • Stashfin की ब्याज दरें: 11.99 प्रतिशत से शुरू 
  • प्रोसेसिंग फीस: 0 से 10 प्रतिशत तक + GST
  • भुगतान अवधि: 3 महीने से 36 महीने तक

इसे पढ़ें:-CASHe Loan App से लोन apply कैसे करें

India Lends

  • लोन राशि: 15 हजार से 50 लाख रुपए
  • India Lends की ब्याज दरें: 10.75 प्रतिशत से शुरू
  • प्रोसेसिंग फीस: 1 से 4 प्रतिशत तक
  • भुगतान अवधि: 12 महीने से 60 महीने तक

Cashbean 

  • लोन राशि: 1500 रुपए से 60 हजार रुपए 
  • Cashbean की ब्याज दरें: 25.55 प्रतिशत प्रतिवर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस: 90 रुपए से 2 हजार रुपए + GST 
  • भुगतान अवधि: 3 माह से 6 माह तक

इसे पढ़ें:-RBI जारी किया Fake loan app list 2024:

नोट - लोन ऐप की रेटिंग्स बढ़ती एवम घटती रहती हैं। आप लोन लेने से पहले लोन ऐप के बारे में अच्छे से सारी जानकारी निकालने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लोन ऐप से लोन लेंवे।

India Lends से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक नौकरीपेशा होना चाहिए या उसके पास आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए।
  • मासिक आय 15000 (गैर मेट्रो शहर है तो) या 20 हजार (मेट्रो शहर है तो) होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। (अगर पहली बार लोन ले रहे हैं तो 0 सिबिल स्कोर पर लोन ले सकते हैं)

लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • सैलेरी स्लिप
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट खाता मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए 

इसे पढ़ें:-तत्काल लोन  कैसे मिलेगा

India Lends से लोन लेने की प्रक्रिया

  • India Lends से लोन लेने के लिए आप या तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या गुगल प्ले स्टोर से Indialends ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद लोन के विकल्प दिखाए जाएंगे। आप अपने अनुसार लोन का चुनाव कर सकते हैं। 
  • अब आपको सभी दस्तावेजों की जानकारी भरनी अथवा अपलोड करनी होगी।
  • सारी जानकारी के भर जाने के बाद आपके पास सत्यापन के लिए Indialends की ओर से कॉल आएगा।
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद लोन की राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
  • इस प्रकार से आप इंडिया लेंड से लोन ले सकते हैं।

इसे पढ़ें:-मोबाइल से लोन लेना बहुत ही आसान है आजकल

India Lends Customer Care Number

India Lends से लोन लेने के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त करने या शिकायत करने की स्थिति में ग्राहक नीचे बताए गौर Indialends Customer Care Number पर संपर्क कर सकते हैं।

India Lends Customer Care Number:911139595126

E-mail: [email protected]

Website: https://indialends-com

तुरंत लोन देने वाले ऐप 

तुरंत लोन लेने के लिए आप ऊपर बताई गई Best personal loan app List में से किसी भी लोन ऐप का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास लोन लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए एवं आपको लोन लेने की सही प्रक्रिया को फॉलो करना है। इस तरह से आप तुरंत लोन ले सकते हैं।

5 मिनट में कौन सा ऐप लोन देता है

Loan App से लोन लेने पर आजकल 5 मिनट भी नहीं लगते हैं। बशर्ते आपके पास लोन लेने से संबंधित पूरे दस्तावेज और KYC कंप्लीट होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप ज्यादा राशि का लोन लेने हैं, तो इसमें कुछ समय लगता है। अधिकतर देखा गया है की आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप से बहुत ही जल्दी लोन मिल जाता है। 

FAQs

कौन सा ऐप पर्सनल लोन देता है?

Flex salary, CASHe, Money tap जैसे ऐप पर्सनल लोन देते हैं।

क्या मुझे 7 साल के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है?

अधिकांश बैंक और कुछ लोन ऐप भी अधिकतम 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लोन देते हैं। लेकिन कई अन्य ऋण देने वाली बैंक 7 साल की अवधि के लिए भी पर्सनल लोन की पेशकश करती हैं।

मोबाइल से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?

मोबाईल से पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने फोन में Loan App को डाउनलोड कर या ऑनलाइन लोन वेबसाइट पर आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

SBI से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। इसकी ब्याज दर सालाना 11 प्रतिशत से शुरू होती है।

Leave a Comment